कपड़ों की साइज में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का मतलब क्या होता हैं?

Meaning of XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL in Clothing Size in Hindi

Meaning of XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL in Clothing Size in Hindi:- नमस्कार दोस्तों, जब भी आप कोई T-Shirt या Shirt खरीदते हैं तो उस पर उनका साइज लिखा होता है, जैसे कि XS, S, M, L, XL, XXL, या XXXL। या जब आप Trousers, Pants या Jeans खरीदते हैं तो उसका साइज 28, 30, 32, 34, 36, 38 और 40 जैसे अंकों में लिखा होता है। लेकिन खरीदारी (Shopping) करने वाले कई लोगों को अक्सर इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।

आज के इस लेख में हम कपड़ों में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL साइज का मतलब और इसे कैसे मापा जाता है, इसके बारे में जानने वाले हैं।

हम जब भी बाजार में कपड़े लेने जाते हैं तो हमें दुकानदार को अपने कपड़ों का साइज बताना होता है तो वह आपके साइज के हिसाब से आपको कपड़े दिखाता है। या फिर अगर आप Amazon, Flipkart या Myntra जैसे Online platform से कपड़ों की Online shopping करते हैं तो आपको Size option में से अपनी फिटिंग के हिसाब से XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL साइज सेलेक्ट करना होता है। 

लेकिन कई लोगों को शर्ट, टी-शर्ट, ट्राउजर, पैंट या जींस जैसे कपड़ों के इन साइज के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिससे वे कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस साइज की ड्रेस (Dress) उन्हें फिट आएगी।

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL साइज सिर्फ लड़कों की शर्ट, टी-शर्ट या ब्लेजर पर ही नहीं बल्कि लड़कियों की कुर्ती, सलवार, टी-शर्ट पर भी होते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पैंट का साइज नंबरों में लिखा होता है जो 28, 30, 32, 34, 36, 38 और 40 होते हैं। ये साइज इंच (Inche) में होते हैं जो कमर (Waist) के साइज के हिसाब से होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अंडरवियर का साइज 75, 80, 85, 90, 95, 100 इतना ज्यादा क्यों होता है? तो इसका जवाब है कि अंडरवियर का साइज इंच में नहीं बल्कि सेंटीमीटर (Centimeter) में होता है और आपको पता ही होगा कि 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं। इसके अलावा बनियान का साइज भी सेंटीमीटर में और चेस्ट के हिसाब से होता है।

बाजार से कपड़े खरीदते समय अगर आपको अपनी ड्रेस के साइज के बारे में पता नहीं भी होता है तो आप उसे वहीं पहन कर देख सकते है और अगर वह आपको ठीक से फिट हो तो आप उसे खरीद लेते हैं। लेकिन जब आपको कपड़ों की Online shopping करनी हो तो वहां पर आपको अपना Size बताना होता है यानी आपको उसका चुनाव करना होता है यानी आपको दिए गए Size Chart में से अपना साइज सेलेक्ट करना होता है।

तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL साइज जैसे कपड़ों के साइज को लेकर जो भी सवाल हैं, जैसे की XS साइज कितना होता है,S साइज कितना होता है, M साइज कितना होता है, L साइज कितना होता है, XL साइज कितना होता है, XXL साइज कितना होता है, XXXL साइज कितना होता है और कैसे पता करें कि आपके कपड़ों का साइज क्या है, इन सबका जवाब आपको मिल जाएगा।

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL Size का मतलब क्या होता हैं?

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL इन सभी का मतलब जानने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जब भी कोई Shirt या T-shirt खरीदते हैं तो उसका माप आपके छाती (Chest) के अनुसार होता है। और जब भी आप पतलून, Pant या Jeans खरीदते हैं तो उसकी माप आपकी कमर (Waist) के आकार के अनुसार होती है।

XS Size का मतलब:- XS का फुल फॉर्म एक्स्ट्रा स्मॉल साइज (Extra Small Size) होता है। लड़कों के कपड़ों के साइज की बात करें तो XS साइज 34 इंच के चेस्ट के हिसाब से होता है।

S Size का मतलब:- S का फुल फॉर्म स्मॉल साइज (Small Size) होता है और इसमें चेस्ट के हिसाब से S साइज 36 इंच होती है।

M Size का मतलब:- M का फुल फॉर्म मीडियम (Medium) होता है। लड़कों के कपड़ों के साइज की बात करें तो M साइज 38 इंच छाती के अनुसार होता है। यह साइज ज्यादातर पतले और कम कद के लड़कों पर फिट बैठता है।

L Size का मतलब:- L का फुल फॉर्म लार्ज (Large) होता है। इसमें चेस्ट साइज 40 इंच होती हैं। यह साइज ऊंचाई में लंबे और पतले लड़कों के लिए बिल्कुल फिट बैठती है।

XL Size का मतलब:- XL का फुल फॉर्म एक्स्ट्रा लार्ज (Extra Large) होता है। जिसमें छाती का साइज 42 इंच होता है। यह साइज सामान्य शरीर प्रकार के लड़कों के लिए बिल्कुल फिट बैठता है।

XXL Size का मतलब:- XXL का फुल फॉर्म एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लार्ज (Extra Extra Large) होता है। इसमें छाती का साइज 44 इंच होता है। अगर कोई व्यक्ति थोड़ा मोटा है तो यह साइज उनके लिए सही है।

XXXL Size का मतलब:- XXXL का फुल फॉर्म एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लार्ज (Extra Extra Extra Large) होता है। XXXL के चेस्ट का साइज 46 इंच होता है और यह साइज लगभग सभी मोटे लोगों पर फिट बैठता है।

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL ka full form क्या होता है इसके बारे में नीचे टेबल की मदद से भी जानकारी दी गई है।

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL full form

SizeFull Form
XSExtra Small
SSmall
MMedium
LLarge
XLExtra Large
XXLExtra Extra Large
XXXLExtra Extra Extra Large
XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL Full Form in Hindi

तो अब आप जान गए होंगे कि XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का फुल फॉर्म क्या होता है।

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का size कितना होता है?

तो चलिए अब जानते हैं कि XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का Inches और Cm में साइज कितना होता है? मतलब की XS size कितना होता है?, S size कितना होता है? M size कितना होता है? L size कितना होता है? XL size कितना होता है? XXL size कितना होता है? और XXL size कितना होता है?

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL Size in Inch for Boys (Shirt & T-Shirt)

StandardSize in Inches
XS34
S36
M38
L40
XL42
XXL44
XXXL46
XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in inches

लड़कियों के लिए Kurti and Shirt Size कितना होता है?

StandardSizeShoulderBust/ChestWaistArmholeHipLength
XS28″-29″13″28″26″6.5″34″35″
S30″-33″13.5″30″ to 32″28″7″38″35″
M34″-37″14″32″ to 34″32″7.5″42″36″
L38″-41″14.5″38″38″8″46″36″
XL42″-45″15″42″40″8.5″50″37″
XXL46″-49″15.5″46″44″9″54″37″
Shirt and Kurti Size Kitna Hota Hai for Girl

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL Size in Cm for Boys 

आयुलंबाईछातीकमर
2-3 साल92-98 सेमी.53-55 सेमी.52-53 सेमी.
3-4 साल98-104 सेमी.55-57 सेमी.53-54 सेमी.
4-5 साल104-110 सेमी.57-59 सेमी.54-55 सेमी.
5-6 साल110-116 सेमी.59-61 सेमी.55-57 सेमी.
6-7 साल116-122 सेमी.61-63 सेमी.57-58 सेमी.
7-8 साल122-128 सेमी.63-67 सेमी.58-60 सेमी.
8-9 साल128-135 सेमी.67-70 सेमी.60-62 सेमी.
9-10 साल135-140 सेमी.70-73 सेमी.62-64 सेमी.
10-11 साल140-146 सेमी.73-76 सेमी.64-66 सेमी.
11-12 साल146-152 सेमी.76-79 सेमी.66-68 सेमी.
12-13 साल152-15879-82 सेमी.68-70 सेमी.
13-14 साल158-164 सेमी.82-86 सेमी.70-73 सेमी.
XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Boys

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Girls

Ageलंबाईछातीकमर
2-3 साल92-98 सेमी.53-55 सेमी.52-53 सेमी.
3-4 साल98-104 सेमी.55-57 सेमी.53-54 सेमी.
4-5 साल104-110 सेमी.57-59 सेमी.54-55 सेमी.
5-6 साल110-116 सेमी.59-61 सेमी.55-57 सेमी.
6-7 साल116-122 सेमी.61-63 सेमी.57-58 सेमी.
7-8 साल122-128 सेमी.63-67 सेमी.59-60 सेमी.
8-9 साल128-135 सेमी.67-69 सेमी.60-61 सेमी.
9-10 साल135-140 सेमी.69-73 सेमी.61-64 सेमी.
10-11 साल140-146 सेमी.73-74 सेमी.65-66 सेमी.
11-12 साल146-152 सेमी.75-79 सेमी.66-67 सेमी.
12-13 साल152-15879-83 सेमी.67-68 सेमी.
13-14 साल158-164 सेमी.83-85 सेमी.68-70 सेमी.
XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Girls

दिए गए चार्ट से आप कपड़ों के नाप के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे। तो अब से आप जब भी ऑनलाइन कपड़े खरीदें या दुकान से कपड़े खरीदें तो आप अपनी शर्ट या टी-शर्ट का साइज अपने चेस्ट साइज के हिसाब से बता सकते हैं।

निष्कर्ष:

उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में कपड़ों के साइज को लेकर सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।

———————–//

अन्य लेख पढ़ें: