आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बारे में (60) रोचक तथ्य हिंदी में – ICC Cricket World Cup Facts in Hindi

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में - ICC Cricket World Cup Facts in Hindi

ICC Cricket World Cup Records and Facts in Hindi – क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (One Day International) क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप है.

“आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup)”, जिसे क्रिकेट का महान कुंभ कहा जाता है, चार साल के अंतराल पर खेला जाता है जिसमें दुनिया की सर्वोत्तम क्रिकेट टीमें भाग लेती हैं और यह प्रतियोगिता International Cricket Council (ICC) द्वारा आयोजित की जाती है.

हर विश्व कप के दौरान नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. रिकॉर्ड का यह सिलसिला साल 1975 से लगातार चल रहा है, जो नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.

Cricket World Cup Records and Interesting Facts in Hindi – क्रिकेट विश्व कप रिकॉर्ड और रोचक तथ्य हिंदी में

#1. भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले (Highest run scorer) खिलाड़ी हैं; उन्होंने 6 विश्व कप में 2,278 रन बनाए हैं.

#2. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्व कप में सर्वाधिक 8 बार Man of the Match का पुरस्कार जीत चुके हैं.

#3. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 46 मैच खेले हैं.

#4. इंग्लैंड सर्वाधिक चार बार विश्व कप का आयोजन कर चुका है.

#5. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) के नाम है. यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 बार विश्व कप विजेता टीम का सदस्य भी रह चुका है.

#6. Cricket world cup tournament के किसी एक मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर (Highest score) 237 रन है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह पारी खेली थी.

#7. वर्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के (Most sixes) लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाडी क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है, जो अब तक कुल 40 छक्के लगा चुके हैं.

#8. भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के नाम World cup में पहली बार हैट्रिक (Hat-trick) लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह रिकॉर्ड 1987 वर्ल्ड कप के दौरान बनाया था.

#9. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम चार क्रिकेट विश्व कप में एक मैच में चार विकेट या उससे अधिक विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड है.

#10. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. शमी ने यह हैट्रिक 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ली थी.

ICC Cricket World Cup Records in Hindi – क्रिकेट विश्व कप रिकॉर्ड और रोचक तथ्य हिंदी में

#11. Cricket world cup tournament में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 417 रन है. यह स्कोर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था.

#12. क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दो एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने दो बार क्रिकेट विश्व कप जीता है. लॉयड ने यह रिकॉर्ड 1975 और 1979 में और पोंटिंग ने 2003 और 2007 में बनाया था.

#13. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जिसने सर्वाधिक पांच बार वर्ल्ड कप जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियन का यह खिताब 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 विश्व कप में जीता था.

#14. 1975, 1979 और 1983 वर्ल्ड कप में सभी मैच 60-60 ओवर के थे. ये तीनों ही वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित हुए थे.

#15. 2003 और 2007 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं हारा.

#16. ICC Cricket world cup tournament की शुरुआत 1975 में हुई थी और यह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट के इतिहास में पहला बड़ा टूर्नामेंट था. 

#17. पहले ICC Cricket world cup कप में आठ टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए थे.

#18. पहले क्रिकेट विश्व कप में शामिल आठ टीमों के नाम इस प्रकार हैं- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका.

#19. 1975 में खेले गए विश्व कप में पूर्वी अफ्रीका (East Africa) की टीम भी शामिल थी. पूर्वी अफ्रीका क्रिकेट टीम केन्या, युगांडा, तंजानिया और जाम्बिया के देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक टीम थी.

#20. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 1975 के विश्व कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों में बिना आउट हुए मात्र 36 रन बनाए थे. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 335 रनों का पीछा करना था. भारतीय टीम 60 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 132 रन ही बना पाई थी. 

Interesting Facts about Cricket World Cup in Hindi – क्रिकेट विश्व कप रिकॉर्ड और रोचक तथ्य हिंदी में

#21. 1975 का पहला ऐतिहासिक Cricket World Cup वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर जीता था.

#22. 1979 के विश्व कप में, “पूर्वी अफ्रीका” के स्थान पर कनाडा की टीम ने भाग लिया था.

#23. 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज का लगातार विश्व कप जीतने का सिलसिला खत्म कर दिया था. 

#24. 1987 विश्व कप के साथ, विश्व कप प्रतियोगिता का स्थान इंग्लैंड से बदल दिया गया था. 1987 का विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था.

#25. विश्व कप में पहली बार न्यूट्रल अंपायर 1987 में खड़ा किया गया था.

#26. 1987 में ओवरों की संख्या 60 से घटाकर 50 कर दी गई थी. इस विश्व कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से की थी और यह निर्णय दोनों देशों में दिन के उजाले की कम अवधि के कारण लिया गया था.

#27. 1992 के विश्व कप में क्षेत्ररक्षण के नियमों में बदलाव किए गए थे. इसमें पहले 15 ओवर के लिए केवल 2 खिलाड़ियों को रिंग के बाहर रहने की अनुमति होती थी. पहले रिंग में कम से कम 4 खिलाड़ियों के होने का नियम था.

#28. तीसरे अंपायर (Third Umpire) द्वारा निर्णय लेने की शुरुआत 1992 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन, दक्षिण अफ्रीका में खेले श्रृंखला के साथ हुई थी.

#29. 1992 के विश्व कप से शुरू होकर, सफेद कपड़ों की जगह रंगीन कपड़े एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के नाम के साथ परंपरागत बन गए.

#30. 1992 का विश्व कप पहला विश्व कप था जिसमें दिन-रात के मैच (day-night matches) खेले गए थे और मैच लाल गेंद के बजाय सफेद गेंद से खेले गए थे.

ICC Cricket World Cup Facts in Hindi – क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में  रोचक जानकारी

#31. 1992 के विश्व कप के साथ, श्रीलंका जीत के लिए 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका को 313 रनों का पीछा करना था.

#32. दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप के पांचवें आयोजन यानी 1992 विश्व कप में नस्लीय नीति के कारण भाग ले पाई थी, इससे पहले नहीं.

#33. 1996 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया था और श्रीलंका विश्व कप जीतने वाला पहला मेजबान बना.

#34. विश्व कप में मैच के अधूरे छूटने की शुरुआत 1996 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में हुए मैच से शुरू हुई थी, जिसमें दर्शकों के एक समूह ने भारत को हारता देख मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं थी.

#35. 1996 में श्रीलंका ने क्रिकेट के पहले 15 ओवरों में रनों की रफ्तार बढ़ाने की शुरुआत की थी. जिसका क्रिकेट के 20-20 पैटर्न में भी पालन किया गया.

#36. 1996 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों ने श्रीलंका में खेलने से मना कर दिया था, जिसके कारण श्रीलंका को बिना दो मैच खेले ही विजेता घोषित कर दिया गया था.

#37. 2003 के वर्ल्ड कप में 43 दिनों में 14 टीमों ने आपस में 54 मैच खेले थे.

#38. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में 2003 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी, जो 161.3 मील प्रति घंटे थी.

#39. 2007 का विश्व कप अजीबोगरीब संयोगों से भरा था जिसमें भारत और पाकिस्तान शुरुआती दौर में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे. पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) की रहस्यमय मौत को आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की चौंकाने वाली हार के साथ जोड़ा गया था.

#40. 2007 का विश्व कप फाइनल मैच बारिश के कारण 50 ओवर से घटाकर 38 ओवर कर दिया गया था.

Facts About World Cup in Hindi – क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारें में रोचक जानकारी

#41. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) 2007 के विश्व कप में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने.

#42. हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने हॉलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.

#43. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा 2011 के विश्व कप का आयोजन पाकिस्तान में भी होना था, लेकिन 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के कारण आईसीसी ने पाकिस्तान से मेजबानी छीन ली.

#44. 2011 के विश्व कप में, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लगातार चार मैचों में Man of the match का खिताब जीता था.

#45. आयरलैंड के नाम विश्व कप में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड है. आयरलैंड ने यह रिकॉर्ड 2011 विश्व कप में बनाया था जब उन्होंने इंग्लैंड के 329 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

#46. 1992 के बाद दूसरी बार 2019 का विश्व कप राउंड रॉबिन लीग (Round-robin league) में आयोजित किया गया था. राउंड रॉबिन लीग का मतलब है कि सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं और कोई ग्रुप नहीं होता है.

#47. इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक होने के बावजूद विश्व कप जीतने के लिए 11 विश्व कप का इंतजार करना पड़ा और अंतत: 2019 में न्यूजीलैंड को फाइनल के रोमांचक मैच में हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

#48. 1983 में मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath), 1996 में अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva) और 1999 में शेन वार्न (Shane Warne) ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में “मैन ऑफ द मैच” का खिताब जीता था.

#49. 1987 और 1999 विश्व कप के एक-एक मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 1 रन से हार गया था.

#50. 1996 के एक मैच में केन्या ने सबसे मजबूत वेस्टइंडीज टीम को हराया था. यह जीत क्रिकेट जगत को हैरान करने वाली थी क्योंकि केन्या की टीम की इससे पहले कोई पहचान नहीं थी, यहां तक कि ब्रायन लारा (Brian Lara) ने विश्व कप शुरू होने से पहले एक केन्याई क्रिकेटर को ऑटोग्राफ देने से भी इनकार कर दिया था.

Interesting Facts About Cricket World Cup – क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी रोचक बातें

#51. नीदरलैंड के नोलन इवाट क्लार्क (Nolan Ewatt Clarke) 1996 में क्रिकेट विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. उन्होंने नीदरलैंड के लिए पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

#52. बांग्लादेश के तलहा जुबैर (Talha Zubair) विश्व कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. उन्होंने 2003 के विश्व कप में हिस्सा लिया था और उस समय उनकी उम्र 17 साल सात दिन थी.

#53. भारत एकमात्र देश है जिसने 60, 50 और 20 ओवर के क्रिकेट विश्व कप जीते हैं.

#54. अब तक दो खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट विश्व कप मैच खेले हैं. केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) ने 1983 में ऑस्ट्रेलिया और 1992 में साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप मैच खेले थे. इसके अलावा एंडरसन कमिंस (Anderson Cummins) ने साल 1992 में वेस्टइंडीज के लिए और साल 2007 में कनाडा के लिए वर्ल्ड कप खेला था. 

#55. न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल (Nathan Astle) और पाकिस्तान के एजाज अहमद (Ijaz Ahmed) क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं.

#56. क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक 372 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) के नाम है. इन दोनों ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

#57. वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) क्रिकेट वर्ल्ड कप के अलावा वर्ल्ड कप फुटबॉल में भी हिस्सा ले चुके हैं.

#58. विश्व कप में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनिस एमिस (Dennis Amis) के नाम है. उन्होंने 1975 के विश्व कप में भारत के खिलाफ 137 रन बनाए थे.

#59. डेविड शेफर्ड (David Shepherd) के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड है.

#60. 28.8 करोड़ भारतीयों ने 15 फरवरी 2015 को टेलीविजन पर विश्व कप श्रृंखला का भारत पाकिस्तान मैच देखा था, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

अन्य लेख पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट के बारे में 40 रोचक तथ्य – Interesting facts about Test Cricket in Hindi

एकदिवसीय / वनडे क्रिकेट के बारे में 35+ दिलचस्प तथ्य – Interesting facts about ODI cricket in Hindi

IPL के बारे में 25 दिलचस्प बातें हिंदी में – 25 Amazing Facts about Indian Premier League (IPL) in Hindi

अगर आपको ICC Cricket World Cup Facts in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.