विश्व एड्स दिवस पर निबंध – World AIDS Day Essay in Hindi

विश्व एड्स दिवस पर निबंध - World AIDS Day Essay in Hindi

World Aids Day Information, Essay, Nibandh in Hindi – विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस विशेष दिवस का मकसद लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों को इस बीमारी के संक्रमण से बचाया जा सके. 

यह बीमारी आमतौर पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने और HIV संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले इंजेक्शन या उपकरण साझा करने से फैलती है. 

एड्स का सबसे बड़ा कारण Human Immunodeficiency Virus यानी HIV है. HIV एक प्रकार का virus है जो हमारे रक्त में जाकर श्वेत रक्त कोशिकाओं (White blood cells) को नष्ट कर देता है.

वर्तमान में, दुनिया भर के किसी भी देश में AIDS का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है. अगर इस बीमारी का इलाज समय रहते नहीं किया गया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

यही वजह है कि विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के मौके पर केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान (AIDS awareness campaign) चलाती हैं.

इसके साथ ही विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.

ऐसे में यदि आपने भी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया है तो यह लेख आपके लिए अवश्य ही मददगार साबित होगा.

विश्व एड्स दिवस पर निबंध – World AIDS Day Essay in Hindi

वैज्ञानिकों के अनुसार AIDS का पहला मामला 19वीं सदी में जानवरों में देखा गया था. वहीं, AIDS रोग की पहचान पहली बार 1981 में Center for Disease Control and Prevention द्वारा की गई थी.

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) 1988 से हर साल 1 दिसंबर को HIV संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से मरने वालों के लिए शोक मनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इस अभियान का मकसद पूरी दुनिया में लोगों को इस खतरनाक जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूक करना है.

यह बीमारी आमतौर पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने और HIV संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले इंजेक्शन या उपकरण साझा करने से फैलती है.

AIDS का पूर्ण रूप Acquired Immunodeficiency Syndrome है और यह एक प्रकार का virus है, जिसका नाम HIV (Human Immunodeficiency Virus) है.

यह वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे व्यक्ति एक के बाद एक दूसरी बीमारियों का शिकार होता जाता है.

जब व्यक्ति HIV positive हो जाता है या उसे AIDS हो जाता है तो स्वस्थ शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता नष्ट हो जाती है.

AIDS से ग्रसित रहते हुए यदि कोई अन्य रोग हो जाए तो उसका इलाज भी असंभव हो जाता है. 

AIDS के विशिष्ट हल्के लक्षण HIV transmission के कुछ सप्ताह के भीतर प्रकट होते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण लक्षण कुछ महीनों या वर्षों के बाद प्रकट होते हैं.

HIV का निदान होते ही अगर शुरूआती स्टेज में ही इसका इलाज कर लिया जाए तो काफी हद तक व्यक्ति इस बीमारी से बच सकता है, जबकि आखिरी स्टेज में पहुंचने के बाद इसका कोई इलाज नहीं है.

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने के बाद व्यक्ति एक के बाद एक दूसरी बीमारियों की चपेट में आ जाता है. 

डॉक्टरों के मुताबिक AIDS के ज्यादातर मरीज AIDS की वजह से नहीं बल्कि दूसरी बीमारियों के संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में लगभग 4 करोड़ से अधिक लोग AIDS से पीड़ित हैं. वहीं, भारत में एड्स के मरीजों की कुल संख्या करीब 23.5 लाख बताई जाती है.

दुनिया भर एड्स से हर साल करीब दस लाख लोगों की मौत होती है.

AIDS अभी तक एक इलाज योग्य बीमारी नहीं है, लेकिन दुनिया भर के वैज्ञानिक इस घातक बीमारी के इलाज (Treatment) के लिए टीका (Vaccine) खोजने या अन्य उपचार खोजने के लिए लगातार शोध कर रहे हैं.

भले ही AIDS के अधिकांश मामले यौन संचरण (Sexual transmission) के कारण होते हैं, लेकिन यह HIV प्रसार का एकमात्र तरीका नहीं है.

HIV फैलने के सबसे आम तरीकों में से एक संक्रमित व्यक्ति से किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में रक्त या शरीर के तरल पदार्थ जैसे वीर्य या योनि तरल पदार्थ के अंतर्ग्रहण के माध्यम से होता है.

HIV संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन से HIV फैल सकता है. HIV गर्भावस्था, प्रसव, या स्तनपान के दौरान मां से उसके बच्चे में भी फैल सकता है.

अफ्रीका में एड्स से प्रभावित लोगों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है.

———————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.