कुछ लोग लेफ्ट-हैंडेड क्यों होते हैं? (Why Are Some People Left-Handed?)

Why Are Some People Left-Handed?

हममें से अधिकांश लोग स्वाभाविक रूप से हमेशा दाएं-हाथ का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ लोग बाएं-हाथ का उपयोग करने वाले होते हैं. ऐसा क्यों है? 

दुनियाभर में दांए-हाथ से काम करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा हैं जिन्हे राइट-हैंडेड (Right-Handed) या राइटी (Righty) भी कहा जाता है, वहीं बाएं-हाथ से काम करने वालों की संख्या मुश्किल से 10 फीसदी है जो की लेफ्ट-हैंडेड (Left Handed) या लेफ्टी (Lefty) होते हैं और केवल 1 प्रतिशत लोग ही सही मायने में दोनों हाथों से अलग-अलग काम करने में वैकल्पिक रूप से सक्षम होते हैं, दोनों हाथों से कार्य करने वालों को “एंबीडेक्सट्रेस” (Ambidextrous) कहते है. 

दैनिक जीवन में बाएं-हाथ से काम करने वाले लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जैसे की फ्रिज खोलना, कैची पकड़ना, गिटार बजाना. दुनिया में इंसान को उपयोग करने योग्य संसाधन या मशीन्स दांए-हाथ से काम करने वाले लोगों के हिसाब से ही बनवाये जाते है.

लेफ्टी होने के पीछे की वजह को लेकर कई सारे रिसर्च हुए हैं, लेकिन कोई एकमत नहीं बन पाया है. विशेषज्ञों ने मनुष्यों की इस गुत्थी को समझने के लिए तीन सिद्धांतों (theory) पर अध्ययन किया, पहली थियरी मस्तिष्क की संरचना पर निर्भर है, जबकि दूसरी और तीसरी थियरी अनुवांशिकता, सामाजिक और लर्निंग प्रॉसेस पर आधारित है. वास्तव में, पहले वैज्ञानिकों का मानना था की मनुष्यों में बाएं-दाएं हाथ को नियंत्रित करने वाला “जीन्स” एक ही होता है. कुछ रिसर्च से पता चला है कि मानव शरीर के जीन्स और डीएनए की वजह से लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करने लगते हैं. कुछ विशेषज्ञों का मानना है की दरअसल छह महीने की उम्र से ही शिशु लेफ्ट-हैंड या राइट-हैंड का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं और यही आगे चलकर आदत बन जाती है. कुछ हद तक ऐसा भी माना जाता है कि अनुवांशिक कारणों से ऐसा होता है, अगर माता या पिता लेफ्टी हैं तो 17 फीसदी संभावना है कि बच्चे भी लेफ्टी हो सकते हैं.

वैज्ञानिक आजतक राइटी-लेफ्टी के विभाजन से भ्रमित हैं. शोधकर्ता अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग एक हाथ को दूसरे हाथ से ज्यादा क्यों पसंद करते हैं और क्यों संसार में राइटी लोगों का प्राबल्य ज्यादा रहा है.  हांलाकि विशेषज्ञ इसे किसी बीमारी के नज़रिये से नहीं देखते, उनके अनुसार यह सामान्य प्रक्रिया है. जिस तरह से कोई राइट-हैंडेड होता है, उसी तरह से कोई लेफ्ट-हैंडेड होता है. 

हर साल 13 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैन्डर्स डे मनाया जाता है. लेफ्ट हैन्डर्स डे 1976 में पहली बार लेफ्ट-हैन्डर्स इंटरनेशनल के संस्थापक आर. कैंपबेल की अध्यक्षता में मनाया गया था. 

अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट हैण्डर्स डे मुख्यतः लेफ्ट-हैन्डर्स होने के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था. यह लेफ्ट-हैन्डर्स लोगों की विशिष्टता और भिन्नताओं को उजागर करता है, और इस दिन लेफ्ट-हैन्डर्स लोगों के जीवन में आने वाले कठिनाइयों पर जागरूकता फैलाई जाती है.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.