WhatsApp में Dark Mode ऑन या ऑफ़ कैसे करे? नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अपने Whatsapp में Dark Mode को कैसे Enable या Disable कर सकते हैं। मतलब की Whatsapp में Dark Mode को कैसे On या Off कर सकते हैं और Dark Mode का अनुभव ले सकते हैं।
इसके साथ ही इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि whatsapp dark mod की खासियत क्या है? whatsapp dark mod के फायदे क्या हैं?
WhatsApp messenger app में dark mode का feature 2 मार्च 2020 को लॉन्च किया गया था। WhatsApp dark mode का फीचर Android और iOS दोनों के लिए दिया गया है।
Dark Mode क्या होता है?
Dark Mode एक प्रकार का Feature है जो आपके App के Background को Black और Text को White बनाता है, जिससे आपकी आंखों पर तनाव कम पड़ता है और आंखों के दर्द में आपको आराम मिलता है।
अगर हम इस Feature को ऐप की Theme कहें तो कोई गलत बात नहीं होगी। डार्क मोड का उपयोग करने से आपके ऐप का रूप बदल जाता है और यह आपके ऐप को आकर्षक बना देता है।
Dark Mode को चुनने का मुख्य कारण Eye Safety है क्योंकि मोबाइल से ऐसी किरणें निकलती हैं जो आपकी आंखों पर बुरा असर डालती हैं।
इन हानिकारक किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से आंखें भी कमजोर होने लगती हैं, यही वजह है कि ज्यादातर Apps अपने Mobile Interface में Dark Mode ऐड कर देते हैं, ताकि User इसके जरिए अपनी आंखों की सुरक्षा कर सके।
यह फीचर आपको WhatsApp App के अंदर भी मिल जाता है और इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको पोस्ट में देने वाले हैं।
WhatsApp dark mode को Enable या ON कैसे करें?
अगर आप Android 10 स्मार्टफोन के यूजर हैं तो आपको phone system में ही डार्क मोड का ऑप्शन दिया जाता है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के सभी ऐप्स में डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो यह भी एक तरीका है WhatsApp में डार्क मोड Enable करने का की अगर आप अपने फ़ोन सिस्टम में डार्क मोड Enable करते हैं तो आपके व्हाट्सएप में भी डार्क मोड अपने आप इनेबल हो जाएगा। इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।
अब हम आपको बताते हैं कि अन्य Android phone में WhatsApp dark mode को कैसे Enable करें। यहां मैं आपको कुछ steps के बारे में बताने जा रहा हूं, जिन्हें follow करके आप अपने WhatsApp में dark mode को Enable कर सकते हैं। इसलिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।
#1. WhatsApp को Google play store से update करें। WhatsApp का यह dark mode अपडेट 2 मार्च 2020 को लॉन्च किया गया है।
#2. WhatsApp messenger app खोलें और आपको सबसे ऊपर तीन डॉट्स का एक आइकन (Icon) मिलता है, उस पर क्लिक करें और फिर setting option पर क्लिक करें।
#3. Settings पर क्लिक करने के बाद Chats वाले Option पर Click करें।
#4. इसके बाद Theme वाले option पर क्लिक करें।
#5. जैसे ही आप Theme option पर क्लिक करेंगे, आपको डार्क मोड चुनने के लिए विकल्प मिल जाएगा; जिसमें आपको तीन विकल्प मिलते हैं 1. System default, 2. Light और 3. Dark । इसमें से आपको डार्क थीम option को select करना है और OK बटन पर क्लिक करना है।
तो ये थे 5-step जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp में dark mode को Enable या ON कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से।
यदि आप WhatsApp को फिर से light mode में उपयोग करना चाहते हैं, तो आप dark mode को Enable करने के समान steps का पालन करके light mode को Enable कर सकते हैं।
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आप WhatsApp में dark mode को दो तरह से Enable कर सकते हैं। पहला तरीका है कि WhatsApp के theme option में जाकर डार्क मोड इनेबल करें और दूसरा ऑप्शन है कि अपने मोबाइल की system setting से WhatsApp में dark mode इनेबल कर सकते हैं।
IOS में WhatsApp dark mode को कैसे Enable करें?
iOS में WhatsApp dark mode को Enable करने की प्रक्रिया भी Android की तरह ही है। जैसे हमने आपको ऊपर Android के बारे में बताया है ठीक उसी तरह से आप iOS में भी WhatsApp में dark mode को दो तरह से Enable कर सकते हैं।
WhatsApp Web में WhatsApp dark mode को कैसे Enable करें?
#1. web.whatsapp.com या अपना WhatsApp desktop app खोलें।
#2. WhatsApp Web QR Code के साथ अपने WhatsApp account को वेरिफाई करें।
#3. बाईं विंडो के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं (Three dots) पर टैप करें जहां आपके सभी संपर्क दिखाई दे रहे हैं।
#4. अब Settings option पर click करें।
#5. Settings panel में theme option पर क्लिक करें।
#6. नए ऑप्शन विंडो में, Dark Mode theme को enable करने के लिए Dark पर टैप करें।
WhatsApp dark mode के फायदे क्या है? WhatsApp dark mode benefits in Hindi
जब भी कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट या application में कुछ update करती है तो उसका कुछ न कुछ फायदा जरूर होता है। WhatsApp पर ऐसे कई features हैं जो आपके chatting experience को दोगुना कर देते हैं।
दोस्तों अगर आप रात में WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो मुझे लगता है कि यह dark mode आपके लिए बहुत फायदेमंद है। WhatsApp एक Messenger App है जिसके जरिए आप अपने परिवार, दोस्तों या सहपाठियों के साथ Chat कर सकते हैं।
जब हम अपनों से एक बार बात करना शुरू कर देते हैं तो उसके बाद chatting करते-करते हमें पता ही नहीं चलता कि कितना समय बीत जाता है। लेकिन लंबे समय तक WhatsApp पर Chat करने से हमारी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
रात में ज्यादा देर तक Whatsapp पर Chat करते रहने से आंखें ज्यादा खराब होती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर Apps ने Dark Mode को अपने feature में शामिल किया है। व्हाट्सएप का डार्क मोड feature व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं को निम्नलिखित लाभ देता है:-
- Low battery consumption: Light mode की तुलना में dark mode कम ऊर्जा की खपत करता है, जिससे आपके मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है।
- WhatsApp डार्क मोड फीचर की वजह से आपकी आंखों को भी फायदा होता है।
- WhatsApp का user interface काफी बेहतर दिखाई देता है।
- आप WhatsApp को अंधेरे में बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज के लेख के माध्यम से हमने आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है कि अपने WhatsApp में dark mode को कैसे activate करें और उसके लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और WhatsApp में dark mode को enable करने के कितने तरीके हैं। आप Android और iOS में WhatsApp Dark Mod को कैसे इनेबल कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान की गई है।
————————————–//
अन्य लेख पढ़ें:
- TRP क्या होता है? TRP Full Form in Hindi
- Keyboard क्या है? Computer Keyboard कितने प्रकार के होते हैं और इसका उपयोग क्या है?
- Wi-Fi क्या है? और Wi-Fi Network कैसे काम करता है?
- SIM का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए SIM Card से जुड़ी सारी जानकारी
- Freelancing Kya Hota Hai? और फ्रीलांसर कैसे बने?
- UPI full form in Hindi – UPI (यूपीआई) का फुल फॉर्म क्या होता है?
- क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें? Cryptocurrency in Hindi
- Artificial Intelligence (AI) क्या है? इसका क्या उपयोग है? (AI In Hindi)
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है (Chat GPT in Hindi)
- BharOS के बारे में हिंदी में जानकारी – Information about BharOS in Hindi