पानी के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about water in Hindi

Interesting facts about water - पानी के बारे में रोचक तथ्य

Water facts in Hindi – वायु के बाद जल (Water) तत्व सभी जीवों के जीवन का आधार है. यह H2O यानी हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के 1 अणु से बना एक रासायनिक पदार्थ है, जो ठोस, तरल और गैस तीनों अवस्थाओं में मौजूद हो सकता है.

एक व्यक्ति बिना भोजन के 1 महीने तक जीवित रह सकता है. लेकिन पानी के बिना व्यक्ति 1 हफ्ते के अंदर मर जाएगा. इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है.

आज Interesting facts about water in Hindi में हम आपको पानी के बारे कुछ ऐसे ही रोचक और अज्ञात बातें बताने जा रहे है.

Interesting Facts About Water In Hindi – 1 to 10

#1. पृथ्वी का लगभग 71 प्रतिशत भाग जल से व्याप्त है. पृथ्वी पर मौजूद पानी का 57.5% हिस्सा खारा (Saline water) है. शेष 2.5% ताजा पानी (Fresh water) है, जिसमें से 0.3% तरल रूप में झीलों, नदियों, तालाबों या दलदल में पाया जाता है. बाकी ग्लेशियर या भूमिगत अवस्था में मौजूद है.

#2. पानी हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 अणु और ऑक्सीजन (Oxygen) के 1 अणु से बना होता है तथा इसका रासायनिक सूत्र H2O है.

#3. शुद्ध पानी (Pure water) का कोई गंध या स्वाद नहीं होता है. इसका Ph स्तर 7 होता है. यह न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारयुक्त.

#4. पानी वास्तव में रंगहीन नहीं होता है; यहां तक ​​कि शुद्ध पानी भी रंगहीन नहीं होता है, दरअसल पानी का रंग हल्का नीला होता है, जो जमा हुए पानी में साफ दिखाई देता है.

#5. पृथ्वी पर जल ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है.

#6. पानी ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो अपने ठोस रूप में अपने तरल रूप से हल्का होता है. इस वजह से बर्फ पानी में तैर सकती है.

#7. गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में तेजी से जमता है.

#8. पानी का घनत्व 3.98 0 C होता है. जमने पर इसका घनत्व कम हो जाता है और आयतन 9% तक बढ़ जाता है.

#9. उच्च ताप क्षमता के कारण जल पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है.

#10. हर उस जगह पर जीवन है जहां पानी मौजूद है. भले ही वह पानी उबलता हुआ ही क्यों न हो?

Amazing Water Facts You Should Know – 11 to 20

#11. दुनिया का केवल 1% पानी ही पीने योग्य है, इसमें से 90% पानी अंटार्कटिका (Antarctica) में बर्फ के रूप में जमा हुआ है और इस 1% स्वच्छ पानी में से 0.003% पानी का उपयोग किया जा चुका है. उपयोग किए गए पानी का 70% कृषि में उपयोग किया गया है.

#12. अरबों साल पहले धरती पर जितना पानी था, उतना ही पानी आज भी मौजूद है.

#13. पृथ्वी पर लगभग 326 मिलियन ट्रिलियन गैलन पानी मौजूद है.

#14. यदि पूरी पृथ्वी पर मौजूद जल को गैलन के जग में भर दिया जाए तो उसमें से केवल 1 चम्मच पानी ही पीने योग्य होगा.

#15. पानी में घुले नमक की मात्रा बढ़ने से उसका हिमांक (Freezing point) कम हो जाता है. सामान्य लवणता में, समुद्र का पानी -2 डिग्री सेल्सियस पर जम जाता है.

#16. शोघ के अनुसार, मानव शरीर में पानी की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे लिंग, आयु, वजन आदि. औसतन, एक वयस्क पुरुष के शरीर में उसके कुल शरीर के वजन का 65% और एक वयस्क महिला के शरीर में उसके कुल शरीर के वजन का 52% पानी होता है.

#17. शरीर में 1% पानी की कमी होने पर हमें प्यास लगती है और 10% की कमी होने पर मृत्यु भी हो सकती है.

#18. ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है, ज्यादा पानी पीने से नशा सा हो सकता है इसे पानी का नशा (water intoxication) कहते हैं और आपकी जान भी जा सकती है.

#19. व्यायाम या शारीरिक परिश्रम के कारण शरीर का वजन कम होना वसा की कमी के कारण नहीं, बल्कि पानी की मात्रा में कमी के कारण होता है.

#20. मानव मस्तिष्क का 75%, रक्त का 83% और दांतों का 10% भाग पानी है. मानव हड्डियों का 31% हिस्सा पानी है.

Interesting Things About Water In Hindi – 21 to 30

#21. हम पसीने के जरिए हर दिन 2 क्वॉर्ट्स (64 ऑउंस) पानी निस्तार करते हैं.

#22. ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है जो प्रति दिन 8 घंटे पानी पीने की सिफारिश या समर्थन करता है.

#23. पानी एक सार्वभौमिक विलायक (Universal solvent) है, जिसमें अधिकांश पदार्थों को घोला जा सकता हैं.

#24. साफ पानी से बिजली प्रवाहित नहीं होती है, लेकिन इसके अंदर की गंदगी इसे प्रवाहित होने देती है.

#25. किसी व्यक्ति द्वारा पानी के नीचे सबसे अधिक समय तक सांस रोके रखने का रिकॉर्ड 24 मिनट 37.36 सेकेंड का है.

वोडका, व्हिस्की, ब्रांडी, बीयर, रम, जिन और वाइन में क्या अंतर है? What is the difference between vodka, whiskey, brandy, beer, rum, gin, and wine?

#26. ब्रह्मांड में जितने तारे हैं उतने ही H20 अणुओं की संख्या पानी की 10 बूंदों में होती हैं.

#27. एक गैलन पानी का वजन 8 पाउंड होता है.

#28. पानी की ताप क्षमता (Heat Capacity) अपेक्षाकृत अधिक होती है. इस कारण पानी का क्वथनांक (Boiling point) बहुत अधिक होता है. 1 किलोग्राम पानी का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए 4,185 जूल (Joules) गर्मी की आवश्यकता होती है. इसी गुण के कारण उद्योगों और वाहनों में पानी का उपयोग शीतलक (Coolant) के रूप में किया जाता है.

#29. दुनिया का 7% पानी जमा हुआ है और इसलिए यह उपयोग करने योग्य नहीं है.

#30. बादलों में पृथ्वी की सभी नदियों से अधिक जल है.

Amazing Facts About Water In Hindi – 31 to 40

#31. यदि हमारे वायुमण्डल में उपस्थित सभी वाष्प एक साथ जल में परिवर्तित हो जाए और पृथ्वी पर वर्षा होकर पृथ्वी पर समान रूप से फैल जाए, तो पृथ्वी 1 इंच पानी की परत से ढंक जाएगी.

#32. पृथ्वी की सभी नदियों में मौजूद पानी से ज्यादा ताजा पानी वातावरण में पाया जाता है.

#33. NASA ने चंद्रमा पर बर्फ के रूप में पानी की खोज की है.

#34. विश्व की 85% जनसंख्या पृथ्वी के सूखाग्रस्त भाग में निवास करती है.

#35. एक गिलास संतरे का रस बनाने के लिए जितने संतरे का उपयोग किया जाता है उतने संतरे उगाने के लिए 50 गिलास पानी का उपयोग किया जाता है.

#36. खीरे में 95% पानी होता है. इसलिए गर्मी के मौसम में हाइड्रेट रहने के लिए खीरा एक बेहतरीन आहार है.

#37. दुनिया का 20% स्वच्छ और बिना जमने वाला पानी एक ही झील में पाया जाता है, जो कि रूस की बैकाल झील (Baikal Lake, Russia) है.

#38. जिराफ ऊंट की तुलना में बिना पानी पिए अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं.

#39. हाथी 5 KM दूर से पानी का पता लगा सकते हैं.

#40. समुद्री जिव जेलीफ़िश (Jellyfish) में 95% पानी होता है.

Facts About Water In Hindi – 41 to 50

#41. जिस पतली नली में पानी गुरुत्वाकर्षण के विपरीत ऊपर की ओर उठता है उसे हम Capillary tube कहते हैं.

#42. पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट बोतल के लिए होती है न कि पानी के लिए.

#43. दुनिया के 74.8 करोड़ लोगों के पास पीने का साफ पानी नहीं है.

#44. WHO का कहना है कि हर साल 34 लाख से अधिक लोग पानी से संबंधित बीमारियों के परिणामस्वरूप मर जाते हैं, जिससे यह दुनिया भर में बीमारी और मृत्यु का प्रमुख कारण कहलाता है.

#45. चीन में 70 करोड़ लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

#46. अफ्रीका और एशिया में पानी के लिए महिलाओं और बच्चों को पानी लाने के लिए 6 किमी पैदल चलना पड़ता है.

#47. अफ्रीका में पानी इकट्ठा करने में 40 अरब घंटे खर्च होते हैं.

#48. पूरे घर का दो तिहाई पानी बाथरूम में इस्तेमाल होता है.

#49. शौचालय को एक बार फ्लश करने से 6 लीटर पानी बर्बाद होता है.

#50. यदि टोंटी से 1 सेकंड में 1 बूंद गिरती है, तो एक वर्ष में 11,000 लीटर से अधिक पानी बर्बाद हो जाएगा.

#51. यदि पाइप में पेंसिल की नोक के बराबर लीकेज हो जाए तो 24 घंटे में करीब 970 गैलन पानी बर्बाद हो जाता है.

#52. जनसंख्या के अनुपात के रूप में पानी की खपत पिछले एक दशक में दोगुनी दर से बढ़ी है.

#53. 1913 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा में, हर साल 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ (World Water Day) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था.

दोस्तों, जल एक सीमित वस्तु है, जिसका यदि उचित प्रबंधन नहीं किया गया, तो निकट भविष्य में इसकी भीषण कमी हो जाएगी. 

जल संरक्षण इस कमी को दूर करने में सबसे आसान तरीका है. हम सभी अपने-अपने घरों में अपनी क्षमता के अनुसार पानी की बचत शुरू कर सकते हैं.

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 1)

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 2)

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 3)

अगर आपको Interesting facts about water in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.