विजय माल्या की जीवनी – Biography of Vijay Mallya

विजय माल्या की जीवनी - Biography of Vijay Mallya

विजय माल्या की जीवनी – Biography of Vijay Mallya 

vijay-mallya-biography

————————————-//

Vijay Mallya Biography In Hindi – विजय माल्या जिन्हें शराब के बादशाह (Liquor King) के नाम से भी जाना जाता है एक भारतीय व्यवसायी और राज्यसभा के पूर्व सदस्य और UB Group और Kingfisher Airlines के अध्यक्ष हैं.

2008 में, वह ₹72 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के 962वें सबसे अमीर व्यक्ति बने, साथ ही साथ भारत के सबसे अमीर लोगों में 42वें स्थान पर रहे. लेकिन अब उसकी पहचान एक बड़े दिवालिया (Bankrupt) और भगोड़े के तौर पर हो रही है.

विजय माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है और उन्होंने यह कर्ज देश के करीब 17 बैंकों से लिया है. माल्या पूरी तरह से कर्ज में डूब गए थे और दिवालिया होने के बाद 2 मार्च 2016 को रातोंरात भारत से भाग से पलायन कर गए.

लेकिन देखने में आया है कि इतने बड़े कर्ज में डूबने के बाद भी माल्या की शान-शौकत में कोई कमी नहीं आई है. आज हम आपको विजय माल्या की निजी जिंदगी के बारे में ऐसी रोचक बातें बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विजय माल्या का प्रारंभिक जीवन – Vijay Mallya’s early life

विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर, 1955 को कोलकाता में जाने-माने बिजनेसमैन विट्ठल माल्या (Vitthal Mallya) के घर हुआ था. विजय माल्या की मां का नाम ललिता रमैया (Lalita Ramaiah) है.

विजय माल्या के शैक्षिक विवरण – Educational Details of Vijay Mallya

विजय माल्या ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के ला मार्टिनियर स्कूल से की और सेंट जेवियर्स कॉलेज से बी.कॉम किया है. 

माल्या ने अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से Business Administration में Ph.D. की उपाधि प्राप्त की है.

विजय माल्या की शादीशुदा जिंदगी – Vijay Mallya’s married life

माल्या ने 1986 में एयर होस्टेस के रूप में काम करने वाली समीरा तैयबजी (Samira Tyabji) से शादी की थी लेकिन कुछ ही समय बाद उनका तलाक हो गया. समीरा तैयबजी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) है.

तलाक के बाद जून 1993 में माल्या ने अपने पड़ोस में रहने वाली तलाकशुदा और दो बच्चों की मां रेखा से दूसरी शादी कर ली. उनकी दूसरी पत्नी रेखा (Rekha) को वे बचपन से जानते थे. 

रेखा से भी उनकी दो बेटियां हैं लीना माल्या (Leanna Mallya) और तान्या माल्या (Tanya Mallya). रेखा माल्या एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.

विजय माल्या का बिजनेस करियर – Vijay Mallya’s business career

अपने पिता की मृत्यु के बाद, 1983 में, 28 वर्ष की आयु में, माल्या United Breweries Group के अध्यक्ष बने  और केवल 10 वर्षों में उन्होंने 60 से अधिक कंपनियों की स्थापना की.

उनका समूह वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और इस समूह में लगभग 60 कंपनियां हैं, जिनका वार्षिक कारोबार 64% बढ़कर 1998-1999 में 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था.

विजय माल्या ने 1995 में किंगफिशर बियर ब्रांड (Kingfisher beer brand) की शुरुआत की थी.

माल्या ने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) की शुरुआत की और इसके साथ ही उनका बर्बादी का सफर भी शुरू हो गया. किंगफिशर एयरलाइंस दो साल बाद 2007 में ही घाटे में चली गई थी.

2012 में, किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस भी छीन लिया गया था और 2013 में इसे बंद कर दिया गया.

विजय माल्या रॉयल चैलेंजर्स, पॉलिटिशियन, मैकडॉवेल, सहारा फोर्स इंडिया, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और किंगफिशर के मालिक रह चुके हैं.

विजय माल्या के पास है प्राचीन वस्तुओं का संग्रह – Vijay Mallya has a collection of antiques

माल्या को पुरातन वस्तुएं (Antique items) खरीदने का शौक है. उन्होंने 2004 में लंदन में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तलवार 1,66,76,025 रुपये (£175,000) में खरीदी थी.

विजय माल्या को कारों का भी शौक है, और उनके पास 250 से ज्यादा कारें थीं, लेकिन उनकी कुछ कारों को बैंकों ने नीलाम कर दिया है.

विजय माल्या की उपलब्धियां – Achievements of Vijay Mallya

विजय माल्या को 2010 में “Entrepreneur of the Year” के खिताब से नवाजा गया था.

किंगफिशर कैलेंडर – Kingfisher calendar

किंगफिशर कैलेंडर एक वार्षिक कैलेंडर है जिसे साल 2003 में पेश किया गया था. यह कैलेंडर United Breweries Group द्वारा प्रकाशित किया जाता था जिसपर  स्विमसूट में मॉडल की तस्वीरें होती थी. किंगफिशर कैलेंडर के लिए 2010 से “Model Hunt” नामक प्रतियोगिता भी शुरू की गई थी.

किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर अब 19 साल के लंबे कार्यकाल के बाद बंद कर दिया गया है.

—————-//

अन्य लेख पढ़ें: