UPI full form in Hindi – UPI (यूपीआई) का फुल फॉर्म क्या होता है?

UPI full form in Hindi upi ka matlab kya hai

What is UPI in Hindi – आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग पैसे के लेन-देन के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं। UPI एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। UPI की मदद से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

UPI एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप कई काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मूवी टिकट खरीदना, बिजली का भुगतान करना, इससे आप किसी भी दुकान में आसानी से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

हालांकि कुछ साल पहले तक भारतीय लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से कतराते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि हमारे खाते से पैसा खाली हो जाएगा और हमें भारी नुकसान हो सकता है इसलिए लोग डिजिटल तरीके से ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहते थे।

मौजूदा दौर में भी बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि डिजिटल तरीके से भुगतान कैसे किया जाता है? और लोग इस UPI का नाम अक्सर बाजार में और दुकान में देखते हैं, तो UPI क्या है? और UPI का फुल फॉर्म क्या होता है? 

आज के इस लेख में हम UPI की फुल फॉर्म क्या है? (UPI Full Form), UPI kya hota hai?, यूपीआई से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां विस्तार से जानेंगे।

यूपीआई फुल फॉर्म

UPI का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Unified Payments Interface है और हिंदी में UPI का फुल फॉर्म “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” होता है।

UPI क्या है? What is UPI in Hindi

यूपीआई एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल की मदद से तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI पैसे ट्रांसफर करने का एक डिजिटल तरीका है, जिसे सबसे पहले NPCI और RBI ने शुरू किया था।

यूपीआई के जरिए आप पैसों के लेन-देन के अलावा अन्य ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं जैसे डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट की खरीदारी, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान आदि।

आज की भागदौड़ भरी दुनिया में, यूपीआई ने सभी के जीवन को आसान बना दिया है। अब किसी को पैसा निकालने या जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि अब हर कोई मोबाइल की मदद से बड़े से बड़ा ट्रांसफर पल भर में कर सकता है।

UPI कैसे काम करता है?

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पहले के जमाने में इतना लोकप्रिय नहीं था। ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करने में लोग काफी घबराते थे। इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करने के लिए Internet Banking, Debit, Credit Card का इस्तेमाल ज्यादा होता था। लेकिन कई लोगों को इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता था।

RBI और NPCI ने UPI payment system लागू कर सभी वर्ग के लोगों का काम आसान कर दिया है। अब UPI की मदद से लोग कम समय में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

पहले के जमाने में भी Internet Banking, Debit, Credit Card की मदद से पैसे का ट्रांसफर तुरंत किया जा सकता था, लेकिन इसके लिए खाताधारक का नाम, खाता संख्या, IFCE कोड और कई अन्य जानकारी की जरूरत होती थी। लेकिन यूपीआई की मदद से सिर्फ UPI ID या Mobile number की मदद से भी भुगतान किया जा सकता है।

साल 2015 के बाद से UPI payment में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब हर व्यक्ति चाहे वह छोटा दुकानदार हो या बड़ा व्यापारी, सभी लोग अक्सर UPI का ही इस्तेमाल पैसों के लेन-देन के लिए करते हैं।

UPI का इस्तेमाल कैसे करते है?

अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक UPI ID बनानी होगी। 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई एक UPI application डाउनलोड करनी होगी। आज प्रत्येक बैंक के पास ग्राहकों के लिए अपना UPI application उपलब्ध है, जिसे आप संबंधित बैंक की website या play store से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने बैंक खाते के आधार पर संबंधित एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm जैसे दूसरे नॉन बैंकिंग UPI applications का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको उस एप्लिकेशन में Sign up करना होगा, जिसके लिए आपको अपने बैंक की सारी जानकारी देनी होगी। जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपको एक व्यक्तिगत Virtual ID मिलती है।

आपकी वर्चुअल आईडी आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर आपकी वर्चुअल आईडी cbb@sbi जैसी हो सकती है। अब आप UPI के माध्यम से भुगतान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

UPI ID क्या है और इसे कैसे बनाते हैं?

UPI ID बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो किसी भी एप्लीकेशन द्वारा ऑनलाइन भुगतान के लिए एक Virtual ID होती है जिसे UPI ID भी कहते हैं। अगर आप भी यूपीआई की मदद से पैसों का लेन-देन करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले एक UPI ID बनाना बहुत जरूरी है।

हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए हैं जिनकी मदद से आप भी आसानी से अपना UPI ID बना सकते हैं।

  • UPI ID बनाने के लिए आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको ATM card, credit card या debit card की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • सबसे पहले UPI ID बनाने के लिए आपको Google play store या Apple App Store से कोई एक UPI application डाउनलोड करनी होगी।
  • एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना UPI profile बनाना होगा। UPI profile बनाने के लिए, आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। इस मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है, जिसे सत्यापित करके आप सफलतापूर्वक अपना प्रोफ़ाइल बना लेते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने UPI application में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है उसके बाद आपसे आपके atm card से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाती है जिसे आपको दर्ज करना होता है।
  • अब जैसे ही आप अपना Bank Account Add करते हैं उसके बाद आपको अपना UPI PIN बनाना होता है। यह पिन चार अंकों का होता है। पिन बनाते समय आपको पिन कोड अच्छे से याद होना चाहिए क्योंकि हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के समय आपको इस पिन की जरूरत पड़ती है।

UPI के फायदे – UPI benefits in Hindi

  • UPI की मदद से आप चंद सेकेंड में पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। 
  • UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई ट्रांजैक्शन कॉस्ट नहीं लगता है।
  • UPI के जरिए किए जाने वाले सभी तरह के छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन को डेटा हिस्ट्री में स्टोर किया जाता है, ताकि आप उन्हें हर समय देख सकें।
  • UPI की मदद से आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • UPI की मदद से हम सिर्फ QR Code को स्कैन करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • किसी भी समस्या के मामले में, आपको अपने ऐप्लिकेशन प्रदाता से 24/7 सहायता मिलती है।

——————————————–//

अन्य लेख पढ़ें:

उम्मीद है की आपको What is UPI in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.