मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 1) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

Interesting facts about the human body in Hindi मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य हिंदी में – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

#1. मस्तिष्क की कोशिकाओं को न्यूरॉन्स (Neurons) कहा जाता है जो 170 मील प्रति घंटे की गति से सूचना प्रसारित करते हैं.

#2. मानव शरीर में 230 चलायमान और अर्ध-चलायमान वाले जोड़ होते हैं जिनके माध्यम से आप शरीर को मोड़ सकते हैं. 

#3. हमारे शरीर में इतना फैट होता है कि 7 साबुन (soap) बनाए जा सकते हैं.

#4. हमारे जोड़ों में पाया जाने वाला ‘Synovial Fluid’, जिसे ‘Joint Fluid’ भी कहा जाता है, इस धरती पर सबसे फिसलन वाली चीज है.

#5. आपका रक्त भार आपके शरीर के वजन का लगभग आठ प्रतिशत होता है.

#6. मानव रक्त पानी से छह गुना अधिक गाढ़ा होता है.

#7. मनुष्य ही एकमात्र ऐसी प्रजाति है जिसके भावनात्मक आंसू निकलते हैं.

#8. हमारे पेट में पाया जाने वाला ‘Gastric acid’ एक अत्यधिक अम्लीय द्रव है जो ब्लेड को भी खराब कर सकता है.

#9. आपका बायां फेफड़ा (Lung) आपके दाहिने फेफड़े से लगभग 10 प्रतिशत छोटा होता है.

#10. आपके फेफड़े आपके शरीर के सबसे बड़े अंगों में से एक हैं. दोनों फेफड़ों का सतह क्षेत्र लगभग एक टेनिस कोर्ट के समान आकार का होता है.

क्या आप मानव शरीर के बारे में ये रोचक तथ्य जानते हैं? Do You Know These Fun Facts About the Human Body?

#11. मानव हृदय (Heart) एक औसत जीवनकाल में तीन अरब से अधिक बार धड़कता है.

#12. हमारा हृदय रक्त को इतने दबाव से पंप करता है कि वह रक्त को 30 फीट की ऊंचाई तक पंप कर सकता है.

#13. आपका मुंह प्रतिदिन लगभग एक लीटर लार (saliva) का उत्पादन करता है.

#14. हम अपनी पूरी जिंदगी में इतनी लार बनाते हैं कि 2 स्विमिंग पूल भर जाए.

#15. आधे घंटे में मानव शरीर से इतनी गर्मी निकलती है कि 2 लीटर पानी उबाला जा सकता है.

#16. हमारे चेहरे के बाल शरीर के किसी भी हिस्से की तुलना में तेजी से बढ़ते हैं.

#17. मानव शरीर में इतना लोहा (Iron) होता है कि जिससे 3 इंच (7.5 सेमी) लंबी धातु की कील बनाई जा सकती है. इस लोहे का अधिकांश भाग हमारे रक्त में होता है.

#18. हमारे बाल भी उसी पदार्थ (Keratin protein) से बने होते हैं जिससे नाखून बने होते हैं.

#19. आपको ‘I Love You’ कहने में जितना समय लगता है, उतने समय में आपके शरीर से 20,000 कोशिकाएं मर जाती हैं और उनके स्थान पर नई कोशिकाओं का जन्म होता है.

#20. जब हम अपने मुंह पर पानी डालते हैं तब हमारी हृदय गति धीमी हो जाती है.

मानव शरीर के बारे में अजीब और निराले तथ्य हिंदी में – Weird and strange facts about the human body in Hindi

#21. शरीर पर अत्यधिक बाल होना उच्च बुद्धि (Intelligence) का संकेत है.

#22. एक व्यक्ति अपने जीवन काल में लगभग 35 टन भोजन का सेवन करता है.

#23. अत्यधिक भय के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है क्योंकि जब हम डरते हैं तो हमारा शरीर बड़ी मात्रा में ‘एड्रेनालाईन’ हार्मोन छोड़ता है, जो हद से अधिक होने पर जहर बन जाता है.

#24. हम अपने पूरे जीवन में 20 किलो से अधिक धूल और मिट्टी को अपनी सांस के माध्यम से अपने अंदर ले लेते हैं.

#25. बच्चे जन्म के समय सभी रंग नहीं देख सकते, वे केवल काला या सफेद ही देख सकते हैं.

#26. कोई व्यक्ति बिना खाए कई हफ्तों तक जीवित रह सकता है लेकिन बिना सोए 10 दिन भी जीवित नहीं रह सकता है.

#27. एक व्यक्ति एक दिन में लगभग 23,040 बार सांस लेता है, या जीवन भर में लगभग 672,768,000 बार सांस लेता है.

#28. नवजात शिशु लगभग एक महीने के बाद कुछ समय तक आंसू नहीं बहाते हैं. क्योंकि ये सिर्फ इतने ही आंसू पैदा करते हैं कि अपनी आंखों को नम रख सकें.

#29. केवल पैरों और कलाइयों में ही हमारे शरीर की आधी हड्डियां होती हैं.

#30. एक व्यक्ति औसत 24 घंटे में 4,823 शब्द बोलता है.

मानव शरीर के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about the human body in Hindi

#31. इंसान की हड्डियां स्टील की छड़ से पांच गुना ज्यादा मजबूत होती हैं.

#32. मनुष्य के बाल (Hair) प्रति वर्ष लगभग 6 इंच बढ़ते हैं और औसत व्यक्ति के सिर पर लगभग 100,000 बाल होते हैं.

#33. शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जांघ (thigh) की होती है. जांघ की हड्डी कंक्रीट (concrete) से चार गुना ज्यादा मजबूत होती है.

#34. 100 में से केवल 7 लोग ही बाएं हाथ वाले (Left-handed) होते हैं.

#35. सबसे छोटी हड्डी कान में होती है और केवल 0.1 इंच (.25 सेमी) लंबी होती है, जो चावल के दाने से भी छोटी होती है.

#36. हम एक कदम आगे बढ़ाने के लिए 200 मांसपेशियों का उपयोग करते हैं.

#37. एक स्वस्थ व्यक्ति दिन में लगभग 15 बार गैस छोड़ता है.

#38. शुक्राणु (Sperm) कोशिकाएं मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिकाएं होती हैं.

#39. अगर आप एक जगह आराम से खड़े हैं तो इसमें भी आपकी 300 मांसपेशियों का इस्तेमाल हो रहा है.

#40. हमारे गुर्दे (kidneys) दिन में लगभग 40 बार खून को साफ (filter) करते हैं. इसका मतलब है कि किडनी हर दिन लगभग 180 लीटर खून को फिल्टर करती है. गुर्दे के अंदर 10 लाख से अधिक छोटे फिल्टर बेकार घटको को हटाने का कार्य करते हैं.

मानव शरीर के बारे में सबसे रोचक तथ्य हिंदी में – Most interesting facts about the human body in Hindi

#41. उंगलियों के निशान (Fingerprints) की तरह, प्रत्येक मानव जीभ का भी अपना अलग प्रिंट होता है.

#42. एक नवजात शिशु सात महीने तक एक ही समय में सांस ले सकता है और निगल सकता है.

#43. हमारी मांसपेशियों की ताकत हमारे मस्तिष्क द्वारा सीमित होती है, अन्यथा, यह एक कार को भी उठा सकती है.

#44. एक व्यक्ति मुस्कुराते हुए 17 मांसपेशियों का उपयोग करता है.

#45. हमारा दिमाग दिन के मुकाबले रात में ज्यादा सक्रिय होता है. इसके पीछे क्या कारण है यह वैज्ञानिक भी नहीं जानते.

#46. आपकी खोपड़ी (Skull) 29 विभिन्न हड्डियों से बनी है.

#47. यकृत (Liver) सबसे बड़ा आंतरिक अंग है और एकमात्र अंग है जो स्वयं को पुन: उत्पन्न कर सकता है.

#48. एक व्यक्ति के संपूर्ण जीवनकाल में त्वचा (Skin) लगभग 1,000 बार बदलती है.

#49. जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी होती है.

#50. ‘ग्लूटस मैक्सिमस’ मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी है.

मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Fun facts about the human body in Hindi

#51. एक अकेला मानव मस्तिष्क एक दिन में दुनिया के सभी टेलीफोनों की तुलना में अधिक विद्युत आवेग (electrical impulses) उत्पन्न करता है.

#52. 100 से अधिक वायरस ऐसे हैं जो सर्दी के कारण पैदा होते हैं.

#53. इंसान के दांत शार्क के दांत जितने मजबूत होते हैं.

#54. दांत, पूरे शरीर में एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो टूटने के बाद खुद को ठीक नहीं कर सकता है.

#55. मानव शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी जबड़े की मांसपेशी होती है.

#56. मानव मस्तिष्क 1 मिनट में 1000 शब्द पढ़ सकता है.

#57. एक साधारण मनुष्य भोजन के बिना 20 दिन तक जीवित रह सकता है लेकिन पानी के बिना 3 दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकता है.

#58. गर्भाधान के तीन महीने के भीतर मानव भ्रूण उंगलियों के निशान प्राप्त कर लेता हैं.

#59. मानव मस्तिष्क शरीर के केवल उतने ही शक्ति का उपयोग करता है जितनी 10 वाट के प्रकाश बल्ब में होती है.

#60. मानव मस्तिष्क में 100 ट्रिलियन कनेक्शन से जुड़ी 86 बिलियन तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं, जो आकाशगंगा में सितारों की संख्या से भी अधिक है.

मानव शरीर पांच तत्वों से बना है, इसका क्या अर्थ है? The human body is made up of five elements, what does it mean?

मानव और मानव व्यवहार के बारे में 50 दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य – 50 Interesting psychological facts about human and human behavior

क्या आप मानव शरीर के बारे में ये आश्चर्यजनक तथ्य जानते हैं? (Do You Know These Amazing Facts About the Human Body?)

अगर आपको Unknown interesting facts about the human body in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.