तुनिषा शर्मा की जीवनी – Biography of Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा की जीवनी - Biography of Tunisha Sharma

Tunisha Sharma Biography In Hindi – बहुत सारे बाल कलाकारों ने आज तक भारतीय टेलीविजन और फिल्म उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं से दर्शकों का मनोरंजन किया है. 

ऐसी ही एक होनहार भारतीय टेलीविज़न अदाकारा हैं तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) जिसने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी और कई धारावाहिकों और फिल्मों में भी अभिनय का जादू दिखाया है.

तुनिषा ने बहुत कम उम्र में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की और जल्द ही एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपना नाम बना लिया. लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि ये होनहार अदाकारा तुनिषा शर्मा आज हमारे बीच नहीं रहीं.

आज के लेख में हम जानेंगे तुनिषा शर्मा के शुरुआती जीवन, परिवार, टेलीविजन और फिल्म उद्योग में करियर के सफर के बारे में.

तुनिषा शर्मा का संक्षिप्त में जीवन परिचय – Brief biography of Tunisha Sharma

नामतुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)
उपनाम / पहचानतुनिषा 
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्म तिथि4 जनवरी 2002
जन्म स्थानचंडीगढ़, भारत
पिता का नाम
माता का नामविनीता शर्मा (Vinita Sharma)
धर्महिंदू
शैक्षिक योग्यतास्नातक
ऊंचाई5’5″ फीट
पेशामॉडल, टीवी सीरियल और फिल्म अभिनेत्री
पहला टीवी सीरियलभारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप (2013)
पहली फिल्मफितूर (2016)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
मृत्यु24 दिसंबर 2022
पुरस्कारITA Award और Zee Rishtey Awards

तुनिषा शर्मा का प्रारंभिक जीवन और कैरियर

तुनिषा शर्मा हरियाणा राज्य की राजधानी चंडीगढ़ की रहने वाली थीं. तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था.

तुनिषा को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था, जिसके चलते उन्होंने बहुत कम उम्र से ही अभिनय के क्षेत्र में अपनी शुरुआत कर दी थी. कहा जाता है कि 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले टेलीविज़न सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था.

ऑडिशन में ही उनकी बेहतरीन एक्टिंग को पसंद किया गया, जिसके चलते उन्हें “भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप” नाम के सीरियल के लिए चुना गया. 2013 में प्रदर्शित इस टीवी सीरियल में तुनिषा शर्मा ने राजकुमारी चांद कंवर (Rajkumari Chand Kanwar) का किरदार निभाया था.

यह तुनिषा का पहला धारावाहिक था, जिसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बहुत कम समय में ही इसने अभिनय में सफलता हासिल कर ली.

आगे भी कई सीरियल्स में तुनिषा की एक्टिंग का कामयाब सिलसिला जारी रहा. तुनिषा शर्मा अपनी एक्टिंग स्किल्स की वजह से टेलीविज़न सीरियल्स के अलावा बड़े पर्दे पर भी नज़र आ चुकी हैं.

साल 2016 में तुनिषा को फिल्म फितूर (Fitoor) और बार बार देखो (Baar Baar Dekho) में कैटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसमें तुनिषा ने बहुत अच्छा अभिनय किया. 

उसके बाद साल 2016 में ही कहानी 2 (Kahaani 2: Durga Rani Singh) और 2019 में तुनिषा को सलमान खान की बिग बजट फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) में भी काम करने का मौका मिला.

तुनिषा शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य

  • तुनिषा शर्मा ने बहुत कम उम्र में भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में काम करना शुरू कर दिया था.
  • तुनिषा शर्मा का पहला टेलीविजन धारावाहिक “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” था जो सोनी टीवी पर प्रसारित होता था.
  • साल 2019 में तुनिषा शर्मा सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में एक होस्टल गर्ल के किरदार में भी नजर आई थीं.
  • धारावाहिक “चक्रवर्ती अशोक सम्राट” में तुनिषा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के रूप में ITA Award से सम्मानित किया गया था.
  • तुनिषा को धारावाहिक “इश्क सुहान अल्लाह” में बबली के किरदार के लिए Zee Rishtey Award से भी नवाजा जा चुका है.

तुनिषा शर्मा के टेलीविजन शो (Tunisha Sharma TV series list):

वर्ष टीवी सीरियल का नाम भूमिका
2015भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रतापचांद कंवर
2015चक्रवर्ती अशोक सम्राटराजकुमारी अहंकारा
2016गब्बर पुंछवालासानिया
2017शेर-ए-पंजाबमहारानी महताब कौर
2018-19इंटरनेट वाला लवआध्या वर्मा
2019-20इश्क सुभान अल्लाहबबली
2021हीरो-गायब मोड ऑनएएसपी अदिति जामवाल

तुनिषा शर्मा की फिल्में (Tunisha Sharma movie list):

वर्ष फिल्मेंभूमिका
2016फितूर छोटे फिरदौस
2016बार बार देखोछोटी दिया
2016कहानी 2: दुर्गा रानी सिंहमिनी सिन्हा
2019दबंग 3हॉस्टल गर्ल

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma suicide case):

तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि तुनिषा शर्मा ने अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में आपने भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के प्रारंभिक जीवन (Tunisha Sharma Biography in Hindi), अब तक किन धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है, के बारे में जाना. हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको तुनिषा शर्मा के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी.

————————–//

अन्य लेख पढ़ें: