What Is Swiss Bank In Hindi? स्विस बैंक क्या है? हिंदी में जाने पूरी जानकारी

What Is Swiss Bank In Hindi? स्विस बैंक क्या है? हिंदी में जाने पूरी जानकारी

What Is Swiss Bank In Hindi – लंबे समय से काला धन (Black money) भारत में एक केंद्रीय मुद्दा रहा है। भारत में चुनाव के समय काले धन की समस्या तेज हो जाती है और इससे जुड़ा एक नाम हमेशा सामने आता है और वह है “स्विस बैंक”। 

स्विस बैंकों में पड़े काले धन को वापस भारत में लाने के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब होती रहती है। इस दौरान डिबेट और अखबारों में स्विस बैंक का नाम सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इन बैंकों में अपना पैसा जमा करते हैं।

भ्रष्टाचारियों के बीच इस बैंक का इतना क्रेज देखकर सभी के मन में यही ख्याल आता है कि आखिर ये स्विस बैंक है क्या? आपके मन में भी यह सवाल कई बार आया होगा कि भ्रष्ट लोग अपना काला धन स्विस बैंक में ही क्यों जमा करते हैं? स्विस बैंक क्या है? स्विस बैंक किस देश में स्थित है?

आज के लेख के माध्यम से हम यहां स्विस बैंक को लेकर आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

स्विस बैंक क्या है? Swiss Bank Kya Hai In Hindi?

जिस तरह हम अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय बैंक जैसे State Bank of India, Kotak Bank या IDBI Bank आदि को चुनते हैं, उसी तरह स्विस बैंक (Swiss Bank) भी एक ऐसा ही बैंक है।

काला धन रखने वालों के बीच स्विस बैंक काफी लोकप्रिय हैं। यह अन्य बैंकों के नियमों और प्रक्रियाओं से थोड़ा अलग है। स्विस बैंक को दुनिया में काले धन (Black money) और गुप्त धन (Stash money) का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है।

अगर आपको लगता है कि स्विस बैंक केवल अमीर व्यापारियों, राजनेताओं आदि के काला धन (Black money) जमा करने के लिए VIP bank है तो यह गलत नहीं होगा और हम आगे बताएंगे कि ऐसा क्यों है।

वास्तव में स्विस बैंक में एक आम आदमी का पैसा जमा करना तो दूर की बात है; वह इस बैंक में आसानी से अपना खाता भी नहीं खोल सकता।

स्विस बैंक कॉर्पोरेशन (Swiss Bank Corporation) के तथ्यों की बात करें तो यह दुनिया के तीन सबसे बड़े बैंकों में गिना जाता है। Union Bank of Switzerland (UBS) को भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में स्विस बैंक (Swiss Bank) के नाम से ही जाना जाता है।

दुनिया के सबसे भ्रष्ट, कालाबाजारी, कर चोरी करने वाले और काला धन छुपाने वाले राजनेता, अधिकारी, व्यवसायी, माफिया आदि लोग इसी बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं।

स्विस बैंकों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जब कोई व्यक्ति इन बैंकों में खाता खोलता है तो उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है और सारा काम खाता संख्या के माध्यम से ही किया जाता है, जिसे इन बैंकों में Numbered account कहा जाता है।

यहां तक कि बैंक के आम कर्मचारियों को भी नहीं पता होता है कि नंबर वाला खाता किसका है। बैंक खाताधारक को चार अंकों की संख्या आवंटित करता है और उसकी पसंद के नाम को आगे अलॉट कर देता है।

उनका वास्तविक बैंक खाता संख्या और नाम बैंक के पास गोपनीय रहता है। हालांकि बैंक के आला अधिकारी इस नाम का पता लगा सकते हैं।

आपको बता दें, स्विस बैंकिंग सिस्टम में इस चलन के पीछे एक बड़ा कारण बैंक गोपनीयता कानून (Bank Secrecy Law) है, जिसके तहत कोई भी स्विस बैंक अपने खाताधारक की जानकारी बिना अनुमति के सार्वजनिक नहीं कर सकता है।

वहीं अगर कोई विदेशी व्यक्ति अपने देश में वित्तीय अभ्रष्टाचार करता है और स्विस बैंकों में पैसा जमा करता है, लेकिन स्विट्जरलैंड में उस पर कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है, तो कोई भी सरकारी एजेंसी स्विस बैंक खाताधारक की जानकारी नहीं मांग सकती है।

अगर बैंक का कोई भी कर्मचारी जो उस खाताधारक की जानकारी को सार्वजनिक या बैंक के बाहर प्रसारित करता है, तो उसे छह महीने तक के कारावास के साथ-साथ 50,000 फ़्रैंक तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।

स्विस बैंक कहां स्थित है? Where is the Swiss Bank located?

स्विट्जरलैंड में पहला बैंक 1713 में स्थापित किया गया था। वर्तमान में, स्विट्जरलैंड में 400 से अधिक बैंक कार्यरत हैं। ये सभी बैंक स्विस फेडरल बैंकिंग एक्ट के प्राइवेसी एक्ट के सेक्शन 47 के तहत बैंक अकाउंट खोलने का अधिकार रखते हैं।

लेकिन हम जिस स्विस बैंक की बात कर रहे हैं वो असल में UBS है, जिसे पूरी दुनिया में “स्विस बैंक (Swiss Bank)” के नाम से जाना जाता है। इसका गठन 1998 में यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड और स्विस बैंक कॉर्पोरेशन के विलय के बाद हुआ था। यह दुनिया के शीर्ष 3 बैंकों में से एक है।

स्विस बैंक का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है। इसकी स्थापना 29 जून 1998 को विंटरथुर, स्विट्जरलैंड में हुई थी। वर्तमान में, स्विस बैंक के सीईओ सर्जियो एर्मोटी हैं, जो 2011 से इस पद पर हैं।

स्विस बैंक का क्या अर्थ है? What is the meaning of Swiss bank in Hindi?

यूरोप के सबसे अमीर देशों में से एक स्विट्जरलैंड के सभी बैंकों को स्विस बैंक कहा जाता है। स्विस बैंक का संचालन UBS (यूनियन बैंक ऑफ़ स्विट्जर्लैंड) नामक फाइनेंस कम्पनी द्वारा किया जाता हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह स्विट्जरलैंड में स्थित एक विश्व स्तरीय बैंक है।

स्विस बैंक कैसे काम करता है? Swiss bank working process in Hindi

यूबीएस यानी स्विस बैंक भी वही काम और कारोबार करता है, जो दूसरे बैंक करते हैं। केवल इन बैंकों के नियम और काम करने के तरीके अन्य बैंकों से थोड़े अलग होते हैं।

स्विट्जरलैंड के बैंक 1713 से विश्वसनीय रूप से कारोबार करते चले आ रहे हैं। इन बैंकों ने गोपनीयता के कानून का भी सख्ती से पालन किया जाता रहा है।

इसके मुताबिक अगर स्विट्जरलैंड में किसी ने कोई अपराध नहीं किया है तो बैंक उसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करता, यहां तक कि स्विस सरकार से भी नहीं।

साल 2017 में विश्व समुदाय ने स्विट्जरलैंड पर दबाव बनाया और इस कानून को ढीला करने पर जोर दिया। विश्व समुदाय के इसी प्रयास के कारण अब संविदा की व्यवस्था बन गई है। वे उन सभी सूचनाओं को उन देशों के साथ साझा करते हैं जिनके साथ स्विट्जरलैंड के समझौते हैं। 

स्विस बैंक में खाता कैसे खोलें? How to open account in swiss bank in Hindi?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारतीय बैंकों में खाता खोलने की तुलना में स्विस बैंक में व्यक्तिगत बैंक खाता खोलना कही अधिक आसान है। स्विट्जरलैंड में स्थित किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ईमेल या किसी वेबसाइट की मदद से आप अपने घर या ऑफिस में बैठे-बैठे स्विस बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए बैंक आपसे पत्राचार के जरिए आपकी पहचान संबंधी दस्तावेज मांगता है। UBS अपनी तकनीकी टीम के माध्यम से अपने ग्राहकों को त्वरित ऑनलाइन सहायता प्रदान करता है। 

केवल बिना नाम वाला खाता यानि ब्लैंक अकाउंट (Blank account) खुलवाने के लिए आपको स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत पड़ती है। यह सब जानने के बाद आप चौंक जाएंगे कि स्विस बैंक में खाता खुलवाने के लिए सबसे जरूरी क्या है।

यहां आपको कोई बड़े दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है, बल्कि 1 लाख डॉलर (75 लाख रुपए के आसपास) की जमा राशि (Deposit amount) से आप स्विस बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे कि इतनी बड़ी रकम हर किसी के पास होना संभव नहीं है, इसलिए ये बैंक आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं।

इसके न केवल शुरुआती शुल्क अधिक हैं, बल्कि वार्षिक रखरखाव शुल्क भी लगभग 21,000 रुपये सालाना है। इतनी बड़ी रखरखाव राशि देने से पहले कोई भी सामान्य व्यक्ति सौ बार सोचेगा।

स्विस बैंक खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं? Documents required to open a Swiss bank account in Hindi

स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज साथ ले जाने चाहिए, यह बताना यहां बहुत हास्यास्पद है, लेकिन जब हम स्विस बैंक के बारे में पूरी जानकारी (What Is Swiss Bank In Hindi) पता कर रहे हैं तो हमें यह भी जान लेना चाहिए कि इस बैंक में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है।

  • Passport copy – पासपोर्ट की कॉपी:- सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आपका भारतीय पासपोर्ट होता है, जिसकी फोटो कॉपी आपको खाता खोलते समय लगानी होती है।
  • Proof of your Economic Background – आपकी आर्थिक पृष्ठभूमि का प्रमाण:- आमतौर पर सभी बैंक आपके रोजगार की जानकारी जरूर मांगते हैं। स्विस बैंक भी आपके ग्राहक से आपकी कुल संपत्ति, आपका व्यवसाय, आपके पारंपरिक व्यवसाय आदि का पूरा ब्योरा लेती हैं।
  • Proof of the origin of your deposits – आपकी जमाराशियों की उत्पत्ति का प्रमाण:- तीसरा प्रमाण भी आपकी संपत्ति से जुड़ा है। आपको दस्तावेजों के रूप में पूरी जानकारी देनी होगी कि आपके पास कितने खाते हैं और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है।

स्विस बैंकों के विशेष नियम और कानून – Rules and regulations of Swiss banks in Hindi

आपके मन में यह विचार कई बार आया होगा कि दुनिया भर के भ्रष्ट लोग काला धन स्विस बैंकों में ही क्यों छिपाते हैं। क्या दूसरे बैंकों में काला धन नहीं रखा जा सकता?

आपको बता दें कि बैंकिंग सिस्टम किसी भी देश की सरकार के अधीन आता है न कि स्वायत्तता के। इस कारण गुप्त धन को सरकार तथा एजेंसियों से अधिक समय तक छिपा कर नहीं रखा जा सकता है। जबकि स्विट्जरलैंड के बैंकों को इस मामले में पूरी आजादी है।

वे अपनी इच्छानुसार नियम बना सकते हैं। यही वजह है कि स्विस बैंक अपने ग्राहकों की पहचान गुप्त रखता है और इसे किसी के साथ साझा नहीं करता है। दूसरे बैंकों की तरह स्विस बैंक भी अपने ग्राहकों को अकाउंट नंबर जारी करते हैं, लेकिन अकाउंट होल्डर के नाम का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता।

साथ ही बैंक के किसी भी कर्मचारी को ग्राहक का नाम और बैंक खाता एक्सेस करने की अनुमति नहीं होती है। सभी खाते एक विश्वसनीय टीम द्वारा प्रबंधित किए जाते हैं, केवल ग्राहक ही उनके खाते में एक्सेस कर सकते हैं।

अमेरिका, भारत, चीन समेत दुनिया के कई देशों का बेशुमार पैसा स्विस बैंकों में जमा है। स्विस बैंकों के जटिल कार्यप्रणाली और वहां की सरकार के पूर्ण समर्थन के कारण उन लोगों की सूची का पता लगाना भी एक जटिल कार्य बन गया है, जिनका काला धन इन बैंकों में जमा है।

किसी देश के अपने ही नागरिक के स्विस बैंक में काले धन का सबूत होने के बाद भी बैंक के नियम और सरकार आरोपी खाताधारक की ढाल बन जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति वास्तव में अंतरराष्ट्रीय मानकों के विपरीत दोषी पाया जाता है तो स्विस सरकार की अनुमति के बाद ही बैंक को पत्र लिखकर संबंधित व्यक्ति की जानकारी ली जा सकती है।

क्या भारत स्विस बैंक से किसी की जानकारी प्राप्त कर सकता है?

सही मायनों में स्विस बैंक निजता के मामले में अब उतने सुरक्षित नहीं रहे, जितने पहले हुआ करते थे। अब भारत ने स्विट्जरलैंड के साथ एक खास समझौता किया है। इसके मुताबिक स्विटजरलैंड अपने बैंकों में पैसा जमा करने वाले भारतीयों और भारतीय कंपनियों की जानकारी भारत के साथ साझा करेगा।

यह समझौता साल 2018 से लागू हो गया है। हालांकि, भारत सरकार स्विट्जरलैंड में 2018 से पहले खोले गए किसी भी बैंक अकाउंट की डिटेल नहीं मांग सकती है।

स्विस बैंक खाते का उम्मीदवार (Nominee) कौन बनता है? बैंक किसे जानकारी दे सकते हैं?

जिस व्यक्ति को बैंक खाता खोलते समय परिपत्र में उत्तराधिकारी बनाया जाता है, केवल वही व्यक्ति खाताधारक की मृत्यु के बाद स्विस बैंक के खाते में एक्सेस प्राप्त कर सकता है।

यह खाताधारक की पत्नी, भाई, माता-पिता या कोई भी हो सकता है जिसे वहां की अदालत ने उत्तराधिकारी बनाया हो, केवल उसे ही अपने रिश्तेदार के खाते की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार होता है।

कैसे स्विट्जरलैंड दुनिया का बैंकिंग केंद्र बन गया?

बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत इटली से हुई, लेकिन आधुनिक बैंकिंग को दिशा देने वाला देश स्विट्जरलैंड कहलाता है। स्विस लोगों को पारंपरिक रूप से अच्छा बैंकर भी माना जाता है।

स्विटज़रलैंड, एक धनी देश होने के नाते, यूरोप में सदियों से और अमेरिकियों के बीच दशकों से व्यापक रूप से विश्वसनीय रहा है। आधुनिकता, कठोर कानूनों और बैंकों में कम टैक्स के मामले में स्विट्जरलैंड को काफी आगे माना गया है।

स्विट्जरलैंड ने दोनों विश्व युद्धों के दौरान किसी भी पक्ष में भाग नहीं लिया था। इसी कारण विश्वयुद्ध के समय दोनों पक्ष इस देश में बड़ी मात्रा में अपना धन जमा करते थे और धीरे-धीरे यह विश्व में बैंकिंग केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध हो गया।

निष्कर्ष – Swiss bank kya hai in Hindi

मुझे उम्मीद है दोस्तों की What Is Swiss Bank In Hindi? स्विस बैंक क्या है? स्विस बैंक की पूरी जानकारी हिंदी में का यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको स्विस बैंक के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

———————————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करे और हमारा Facebook page Like करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे।