Swachh Bharat Abhiyan Poems In Hindi – पूरे देश को साफ़ और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) की शुरुआत की गई थी।
भारत सरकार ने इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से की थी।
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अपने आसपास के वातावरण को स्वयं स्वच्छ रखना है।
भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, यह हमारा भी नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। यदि प्रत्येक व्यक्ति इस कर्तव्य को ईमानदारी से निभाए तो वह दिन दूर नहीं जब यह देश स्वच्छता की मिसाल पेश करेगा।
आज इस लेख में हम स्वच्छता अभियान पर कुछ कविताएं (Swachh Bharat Abhiyan Kavita In Hindi) साझा कर रहे हैं। इन कविताओं का प्रयोग आप अपनी आवश्यकता के अनुसार निबंध लेखन, व्याख्यान या भाषण आदि में कर सकते हैं।
Also Read:
- स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध – Essay on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi
- (60+) स्वच्छ भारत अभियान पर नारे – Slogans On Clean India Campaign In Hindi
स्वच्छ भारत अभियान कविता – Swachh Bharat Abhiyan Hindi Mein Poem
स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे
तो बीमारियां घर लाएंगे।
यह भारत हमारा घर है और
इसे स्वच्छ बनाना हमारा सपना है।
मेरा मन स्वच्छ हो,
मेरा देश सुंदर हो,
स्वच्छता प्रगति का आधार है,
यही जीवन का सार है।
देश की धरोहर है सबका अधिकार,
हमें स्वच्छता अभियान चलाना है।
हर दिन पवित्र है,
देश को घर समझकर स्वच्छ और पवित्र रखें।
देश में गंदगी का अंबार है,
इसे सुधारने के लिए
हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
सबका ख्याल रखना,
यही मेरा भारत का सपना है।
गंदगी को भगाना है,
भारत का गौरव बढ़ाना है।
बापू गांधी जी का सपना पूरा करना है,
स्वच्छ भारत बनाना है।
स्वच्छ भारत अभियान कविता – Swachh Bharat Abhiyan Poem in Hindi
स्वच्छता है मानव जीवन का सार,
गंदगी फैलाकर न करें इसे बेकार।
हमें देश की प्रगति में एक नया अध्याय लिखना है,
मिलकर हमें स्वच्छता की गुणवत्ता सीखनी है।
देश को स्वच्छ बनाने का अपना लें संकल्प,
स्वच्छता का नहीं है कोई दूसरा विकल्प।
अगर आप आज इस समस्या के लिए आवाज नहीं उठाएंगे,
तो कल अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या कहेंगे।
प्रदूषण की समस्या के बारे में हमें कुछ करना होगा,
हमें मिलकर इस भयानक समस्या से लड़ना होगा।
आओ मिलकर देश में स्वच्छता का बिगुल फूंकें,
साथ मिलकर देश को स्वच्छता के पथ पर ले चलें।
स्वच्छ भारत अभियान कविता – Swachh Bharat Abhiyan Mein Poem
सभी देशवासियों की यही है कामना,
भारत को गंदगी से है बचाना।
शपथ लें कि आप अपना कर्तव्य निभाएंगे,
इधर-उधर कूड़ा नहीं फैलाएंगे।
स्वच्छ भारत गौरवशाली होगा,
सबके लिए अनुपम सुख लाएगा।
देश का गौरव तभी बढ़ेगा,
जब देश स्वच्छता के पथ पर आगे बढ़ेगा।
इसी सफाई के लिए शुरू हुआ एक अभियान है,
जो लोगों में नए स्वाभिमान की अलख जगा रहा है।
आओ मिलकर लें यह संकल्प,
स्वच्छता को अपनाकर देश का करेंगे कायाकल्प।
हर भारतीय का एक ही अभिमान,
पूरा हो हमारा स्वच्छ भारत का अभियान।
स्वच्छ भारत अभियान कविता – Poetry About Swachh Bharat Abhiyan
स्वच्छ भारत का सपना
सबको मिलकर पूरा करना है।
अब हम भारतीयों को
देश की उन्नति सुनिश्चित करनी है।
माना मंजिल दूर है
फिर भी हिम्मत से आगे बढ़ना है।
देश के बच्चों और बूढ़ों को अब
एक ही गति से आगे बढ़ना है।
हर घर, गली, चौक साफ-सुथरा हो
यह सुनिश्चित करना है।
अब हमें देश को
खुले में शौच से मुक्त करना है।
आइए हम सब मिलकर संकल्प लें
कि सभी लोग कूड़ेदान का ही प्रयोग करें।
आओ और देश के कोने-कोने को चमका कर
एक नया इतिहास रचें।
आओ स्वच्छ भारत के सपने को
मिलकर साकार करें।
हमें बच्चों को बचपन से ही
स्वच्छता का ज्ञान देना जरूरी है।
जब हमारा भारत स्वच्छ रहेगा
तभी हर भारतीय स्वस्थ बन पाएगा।
डेंगू और चिकनगुनिया से
स्वच्छता ही हमें मुक्ति दिलाएगी।
स्वच्छता के कई फायदे हैं
जो हमें जीवन भर स्वस्थ रखेंगे।
कुछ आपके व्यक्तित्व के आधार पर जाने जाएंगे
तो कुछ देशहित के लिए जाने जाएंगे।
स्वच्छ बनेगा हमारा भारत,
अब वह दिन दूर नहीं।
अब देश का हर नागरिक इस बात से अवगत है,
सभी स्वच्छता अभियान का घर-घर में स्वागत है।
—————————————————//
अन्य लेख पढ़ें: