सुनील ग्रोवर की जीवनी – Biography of Sunil Grover

Sunil Grover Biography in Hindi | सुनील ग्रोवर जीवन परिचय

Sunil Grover Biography In Hindi – किसी समय में 200 रुपये कमाने वाले सुनील ग्रोवर ने अपने टैलेंट के दम पर कॉमेडी की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित की है और यही वजह है कि आज उनकी गिनती भारत के नंबर वन कॉमेडियन में होती है.

सुनील ग्रोवर को TV industry में कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” में गुत्थी के किरदार और “द कपिल शर्मा शो” में डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार के लिए पहचान मिली.

लेकिन सुनील ग्रोवर को यहां तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, उन्होंने थिएटर, रेडियो, टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. आज के इस आर्टिकल में हम सुनील ग्रोवर के इस सफर के बारे में जानेंगे.

Table of Contents

सुनील ग्रोवर का संक्षिप्त में जीवन परिचय – Brief biography of Sunil Grover

नामसुनील ग्रोवर (Sunil Grover)
उपनामसूद, RJ Sud
प्रसिद्ध किरदारगुत्थी (Gutthi), डॉ. मशहूर गुलाटी (Dr. Mashoor Gulati), रिंकू भाभी (Rinku Bhabhi)
ऊंचाई5 फीट 9 इंच
वजन64 किलो ग्राम
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्म तिथि3 अगस्त 1977
जन्म स्थानमंडी डबवाली, सिरसा जिला, हरियाणा
पिता का नामजे.एन. ग्रोवर (J.N. Grover)
माता का नाम
धर्महिन्दू धर्म
पेशाअभिनेता, स्टैंड-अप कॉमेडियन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामआरती ग्रोवर (Aarti Grover)
बच्चेमोहन ग्रोवर (Mohan Grover)

सुनील ग्रोवर का प्रारंभिक जीवन (Sunil Grover early life)

सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली गांव में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.

सुनील बचपन से ही नटखट स्वभाव के थे और उन्हें लोगों को हंसाना पसंद था इसलिए सुनील गांव की शादियों में जाकर मिमिक्री कर लोगों को हंसाते थे.

सुनील ग्रोवर का शैक्षिक विवरण (Sunil Grover educational details)

सुनील ने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई “आर्य विद्या मंदिर” डबवाली, सिरसा से की. 

बाद में उन्होंने हरियाणा के “गुरु नानक कॉलेज” से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. इस दौरान सुनील को अभिनय में अपना भविष्य नजर आने लगा था, जिसके चलते उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर डिग्री ली.

छोटे पर्दे (टेलीविजन) पर सुनील ग्रोवर की एंट्री (Sunil Grover entry on television)

कई सालों तक थिएटर में काम करने के बाद एक दिन सुनील की मुलाकात कॉमेडी की जानी-मानी शख्सियत जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) से हुई और सुनील की काबिलियत को देखते हुए जसपाल जी ने सुनील को उनके साथ एक टीवी सीरीज “फुल टेंशन (Full Tension)” में काम करने का ऑफर दिया.

इस टीवी सीरीज में काम करने के बाद सुनील ग्रोवर को एहसास हुआ कि वह कॉमेडी की दुनिया में अच्छा नाम कमा सकते हैं, लेकिन सुनील का परिवार उनके काम से संतुष्ट नहीं था क्योंकि उन्हें लगता था कि कॉमेडी करके जीवन चरितार्थ के लिए पैसा नहीं कमाया जा सकता.

लेकिन शुरुआत में जब सुनील को उनकी पहली पेमेंट मिली जो सिर्फ 200 रुपये थी, तब सुनील के परिवार वालों को लगा कि हमारा बेटा सही रास्ते पर है और फिर उन्होंने सुनील के कॉमेडी सफर का समर्थन करना शुरू कर दिया.

सुनील ग्रोवर का मायानगरी मुंबई में आगमन (Sunil Grover’s arrival in Mumbai)

फिर जल्द ही सुनील ग्रोवर मुंबई आ गए और मुंबई में वह अपने एक दोस्त के साथ रहने लगे. उस समय सुनील ग्रोवर के पास पर्याप्त पैसे आदि नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए थिएटर के साथ कुछ वॉयसओवर और रेडियो विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया.

रेडियो जॉकी के रूप में सुनील ग्रोवर का करियर (Sunil Grover’s career as a radio jockey)

धीरे-धीरे दिन बीतते गए लेकिन सुनील ग्रोवर की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी और फिर काफी संघर्ष के बाद सुनील को Radio Mirchi (रेडियो मिर्ची) में Radio Jockey (RJ) की नौकरी मिल गई जहां से वह “हंसी का फुहारे (Hasee Ka Phuhare)” शो के जरिए लोगों को खूब हंसाते थे.

चुटकुले सुनाने के अपने अनोखे अंदाज के कारण सुनील ग्रोवर का यह किरदार (RJ Sud) हंसी के कार्यक्रम से खूब लोकप्रिय हुआ और दर्शकों ने खूब सराहा. जिसके लिए उन्हें बाद में Best RJ के खिताब से सम्मानित किया गया.

टीवी विज्ञापनों में सुनील ग्रोवर की एंट्री (Sunil Grover entry in TV ads)

कुछ समय बाद में सुनील ने कई विज्ञापन फिल्मों (Advertisement) में काम करना शुरू किया और जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनका कैडबरी विज्ञापन काफी लोकप्रिय हुआ.

सुनील ग्रोवर का फिल्मी सफर (Film journey of Sunil Grover)

सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से फिल्मों में भी लोगों को खूब गुदगुदाया है. सुनील ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म “Pyaar To Hona Hi Tha” से की थी जिसमें सुनील ने एक हजामत बनाने वाले व्यक्ति “तोताराम” का किरदार निभाया था.

2002 में आई फिल्म “The Legend of Bhagat Singh” में उन्होंने “जयदेव कपूर” की भूमिका निभाई थी. वह 2008 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और हिट फिल्म “Ghajini” का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने “संपत” के किरदार को जीवंत किया था.

फिर फिल्म Zilla Ghaziabad में फकीरा, Heropanti में ड्राइवर, Gabbar is Back में कांस्टेबल साधुराम, Vaisakhi List में तरसेम लाल, Baaghi में पीपी खुराना, Coffee with D में अर्नब, Bharat में विलायती खान का किरदार निभाया था. तब से लेकर अब तक सुनील का फिल्मी सफर धमाकेदार तरीके से जारी है.

टीवी शो में सुनील ग्रोवर की एंट्री (Sunil Grover’s entry in TV shows)

बाद में सुनील ने कई फिल्मों और टीवी शो के साथ अपने अभिनय की यात्रा जारी रखी, जिनमें से “Kaun Banega Champu”, “Kya Aap Paanchvi Fail Champu Hain?”और “Gutur Gu” जैसे शो ने खूब सुर्खियां बटोरी और इस दौरान सुनील ने आरती नाम की एक इंटीरियर डिजाइनर से शादी कर ली.

कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी (Sunil Grover’s Jugalbandi with Kapil Sharma)

लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी सुनील नाम और प्रसिद्धि से कोसों दूर थे और फिर एक दिन सुनील की मेहनत रंग लाई और उन्हें लोकप्रिय कॉमेडी शो “Comedy Nights with Kapil” में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ काम करने का मौका मिला. 

फिर क्या था इस शो में सुनील ग्रोवर के किरदार गुत्थी (Gutthi) को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया, जिसके कारण सुनील जल्द ही एक ब्लॉकबस्टर कॉमेडियन के रूप में मशहूर हो गए.

आपको बता दें कि इस शो में सुनील का किरदार “गुत्थी” सुनील के एक कॉलेज फ्रेंड के जीवन से प्रेरित था.

Colors TV के साथ सुनील का agreement समाप्त होने के बाद, उन्होंने agreement को renew करके अपना वेतन बढ़ाने की मांग की, जिसे Colors TV ने अस्वीकार कर दिया, जिसके कारण सुनील को शो छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

सुनील ग्रोवर की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव (Ups and downs in Sunil Grover’s life)

उसके बाद सुनील ग्रोवर ने मनीष पॉल (Maniesh Paul) के साथ Star Plus पर एक नया कॉमेडी शो “मैड इन इंडिया (Mad in India)” शुरू किया लेकिन किसी कारणवश यह शो इतना लोकप्रिय नहीं हो सका और इसे 4 महीने के भीतर ही बंद करना पड़ा.

वहीं सुनील के जाने से “Comedy Nights With Kapil” की TRP भी कम हो रही थी क्योंकि लोग सुनील के किरदार “गुत्थी” के जरिए फिर से एंटरटेन होना चाहते थे.

कहा जाता है कि किस्मत का खेल नहीं रुकता और फिर किस्मत और लोगों के प्यार के चलते सुनील फिर से Sony TV पर कपिल शर्मा के नए शो “The Kapil Sharma Show” में शामिल हो गए और यहां सुनील के हाज़िर जवाबी अंदाज और कपिल के कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए टेलीविजन पर TRP के नए रिकॉर्ड कायम कर दिए.

कॉमेडी शो में काम करने के अलावा, सुनील ने “Ghajini”, “Gabbar Is Back”, “Vaisakhi List”, “Heropanti”, “Baaghi” और “Coffee with D” सहित अन्य फिल्मों में अभिनय करना जारी रखा. इन फिल्मों के दमदार परफॉर्मेंस ने सुनील के एक्टिंग करियर को और भी मजबूत बना दिया.

बात चाहे “गुत्थी” की हो या “डॉक्टर मशहूर गुलाटी” या “रिंकू भाभी” की, लेकिन एक बात तय है कि versatility और perfection में सुनील ग्रोवर का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता क्योंकि वह किसी भी तरह की भूमिका को निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और यही बात उन्हें बाकी कॉमेडियन से अलग करती है.

अपने करियर की शुरुआत में 200 रुपए कमाने वाले सुनील आज हर शो के लिए 12-15 लाख रुपए चार्ज करते हैं. सुनील ग्रोवर अपने आप में एक जीता जागता उदाहरण है कि अगर इंसान ईमानदारी से मेहनत करे तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.

सुनील ग्रोवर और विवाद (Sunil Grover and controversy)

सुनील ग्रोवर सबसे ज्यादा विवादों में तब आए जब उन्होंने कपिल के शो को छोड़ दिया था जिसके कारण कहा गया कि वह इस शो में काम करने के लिए ज्यादा सैलरी की मांग कर रहे थे लेकिन कपिल शर्मा ने इस बात का खंडन कर दिया था.

फिर 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जबरदस्त विवाद शुरू हो गया था, जिसके चलते बताया जा रहा था की कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जा रहे फ्लाइट में शराब पीकर उनके साथ गाली-गलौज की थी. इससे नाराज सुनील ग्रोवर और उनके साथी कलाकारों ने कपिल का शो छोड़ दिया.

पुरस्कार और उपलब्धियां (Awards and Achievements)

सुनील ने वर्ष 2013-2014 और 2018 में स्टार परिवार की ओर से पसंदीदा माज़ेबान और “ITA Award For Special Mention Comic Icon” पुरस्कार जीता है.

अन्य लोगों की जीवनी पढ़ें:

अगर आपको Sunil Grover Biography in Hindi | सुनील ग्रोवर जीवन परिचय अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.