Interesting facts about the Sun in Hindi – सूर्य सौर मंडल के केंद्र में स्थित एक चमकीला तारा है, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौर मंडल के अन्य घटक घूम रहे हैं. सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड है और इसका व्यास लगभग 13 लाख 92 हजार किलोमीटर है जो पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है.
ऊर्जा का यह शक्तिशाली भंडार गर्म गैस, मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम का एक विशाल चमकीला गोला है. सूर्य अपने केंद्र में परमाणु विलय की प्रक्रिया के माध्यम से ऊर्जा उत्पन्न करता है. इस कारण सूर्य के केंद्र में तापमान सबसे अधिक होता है.
सूर्य से ऊर्जा का केवल एक छोटा सा अंश ही पृथ्वी तक पहुंचता है, जिसमें से 15 प्रतिशत अंतरिक्ष में परिलक्षित होता है, 30 प्रतिशत पानी को वाष्पीकृत करने के लिए उपयोग किया जाता है, और अधिकांश ऊर्जा पौधों और महासागरों द्वारा अवशोषित की जाती है.
सूर्य की प्रबल गुरुत्वाकर्षण शक्ति विभिन्न कक्षाओं में घूमते हुए पृथ्वी और अन्य ग्रहों को अपनी ओर खींचती है और उसे अपनी कक्षा में बनाए रखती है.
मित्रों, सूर्य की अथाह महिमा को समझकर विद्वानों ने संस्कृत भाषा में सूर्य के 108 नामों का वर्णन किया है.
आज के इस लेख में हम सूर्य के बारे में कुछ रोचक तथ्य Sun facts in Hindi के बारे में बात करने जा रहे हैं, आशा है कि आपको यह लेख पसंद आएगा.
सूर्य के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about the Sun in Hindi (1 to 10)
#1. सूर्य क्या है? सूर्य एक गैस का गोला है, यह 72% हाइड्रोजन, 26% हीलियम और 2% कार्बन और ऑक्सीजन से बना है. पृथ्वी की तरह, सूर्य ठोस नहीं है, यह पूर्णतः वायुरूप द्रव्य से बना है.
#2. सूर्य का व्यास 1,392,684 किमी यानि पृथ्वी से 109 गुना बड़ा है.
#3. सूर्य का वजन 2 ऑक्टिलियन टन है, अर्थात यह पृथ्वी से 333,060 गुना भारी है.
#4. सौर मंडल के द्रव्यमान का लगभग 99.86% अकेले सूर्य का है.
#5. सूर्य के भीतरी भाग का तापमान 14,999,726 डिग्री सेल्सियस और ऊपरी सतह का तापमान 5,507 डिग्री सेल्सियस है.
#6. सूर्य पर मौजूद 70 मिलियन टन हाइड्रोजन प्रति सेकंड 60 मिलियन टन हीलियम और 5 लाख टन गामा किरणों में बदल रहा है, यही सूर्य के तेज प्रकाश का कारण भी है.
#7. सूर्य सौरमंडल का तारा है और सौरमंडल का केंद्र भी है.
#8. हमारी आकाशगंगा में 200,000,000,000 तारे हैं, जिनमें से एक सूर्य है, जो पृथ्वी के सबसे निकट का तारा है.
#9. लगभग 450 ईसा पूर्व, एक आधुनिक तुर्की वैज्ञानिक और दार्शनिक एनाक्सागोरस ने सबसे पहले यह सुझाव दिया था कि सूर्य एक तारा है.
#10. सूरज 4.6 अरब साल पुराना है, अभी इसके हाइड्रोजन को खत्म होने में और 5 अरब साल लगेंगे.
सूर्य के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about the Sun in Hindi (11 to 20)
#11. सूर्य पृथ्वी से चंद्रमा की तुलना में 400 गुना अधिक दूर है और यह आकार में भी चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है.
#12. सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड (वस्तु) है, यह इतना बड़ा है कि इसमें 1.3 मिलियन पृथ्वी समा सकती है.
#13. सूरज की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 499 सेकेंड यानी 8.3 मिनट का समय लगता है.
#14. जिस तरह पृथ्वी अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में 24 घंटे लेती है, उसी तरह सूर्य को 25 दिन लगते हैं.
#15. सूर्य अब तक आकाशगंगा के 20 चक्कर लगा चुका है, इसे एक चक्कर पूरा करने में 2,500 लाख साल लगते हैं.
#16. सूर्य का असली रंग सफेद है, इसके वातावरण के कारण यह पीला दिखाई देता है.
#17. सूर्य अपने ध्रुवों की तुलना में भूमध्य रेखा पर तेज गति से घूमता है.
#18. यदि सूर्य का अस्तित्व अपने स्थान पर स्थिर नहीं रहता, तो पृथ्वी एक सीधी रेखा में यात्रा करती.
#19. वायुमंडलीय प्रकीर्णन नामक एक घटना के कारण यह दिन के दौरान कई अलग-अलग रंगों में प्रतीत होता है.
#20. सूर्य इस समय अपनी पीली बौनी अवस्था (Dwarf state) में है.
सूर्य के बारे में शानदार तथ्य हिंदी में – Fantastic facts about the Sun in Hindi (21 to 30)
#21. सूर्य की सबसे बाहरी सतह को फोटोस्फीयर कहा जाता है, बीच की सतह को क्रोमोस्फीयर कहा जाता है और अंतरतम सतह को कोरोना कहा जाता है.
#22. पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी बदलती रहती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पृथ्वी एक अंडाकार पथ में सूर्य के चारों ओर घूमती है. दोनों के बीच की दूरी 14.70 करोड़ से 15.20 करोड़ किमी के बीच रहती है.
#23. हमारे सौरमंडल में मौजूद सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और जितने दिनों में वे एक चक्कर लगाते हैं, उतने दिनों का एक वर्ष बन जाता है, जैसे पृथ्वी 365 दिनों में एक चक्कर पूरा करती है.
#24. जब तक आप इस वाक्य को पढ़ेंगे, तब तक सूर्य द्वारा छोड़े गए 800 बिलियन से अधिक न्यूट्रॉन आपके शरीर से होकर गुजर चुके होंगे.
#25. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किग्रा है, तो यह सूर्य पर 27 किग्रा होगा, क्योंकि सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से 27 गुना अधिक है.
#26. सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल इतना प्रबल है कि 6 अरब किलोमीटर दूर स्थित प्लूटो भी अपनी कक्षा में घूम रहा है.
#27. यदि कोई वस्तु सूर्य के 20 लाख 22 हजार किलोमीटर के दायरे में आती है तो सूर्य उसे अपनी ओर खींच लेता है.
#28. हमारी आकाशगंगा में 5% ऐसे तारे भी हैं जो सूर्य से भी बड़े और चमकीले हैं.
#29. हर सेकंड, सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा की मात्रा एक ट्रिलियन परमाणु बम जितनी है.
#30. सूर्य के भीतर एक परमाणु संलयन (Fusion reaction) प्रतिक्रिया होती है, यह ठीक उसी प्रतिक्रिया की तरह है जो हाइड्रोजन बम के फटने पर होती है.
सूर्य के बारे में अज्ञात तथ्य हिंदी में – Unknown facts about the Sun in Hindi (31 to 40)
#31. अगर पूरी पृथ्वी पर सौर ऊर्जा की प्लेट लगा दी जाए तो हर एक मीटर से 164 वाट बिजली निर्मित होगी.
#32. सूर्य ग्रहण: सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. सूर्य ग्रहण 4 मिनट 40 सेकंड तक रहता है लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण 20 मिनट तक रहता है.
#33. पृथ्वी पर 360 दिनों में एक बार सूर्य ग्रहण अवश्य ही दिखाई देता है. सूर्य ग्रहण साल में अधिकतम 5 बार ही होता है.
#34. आंशिक सूर्य ग्रहण नग्न आंखों के लिए खतरनाक होते हैं क्योंकि हमारे आंखों की पुतलियां उस स्तर के आदी नहीं होते हैं.
#35. यदि एक दिन सूर्य की चमक पृथ्वी पर नहीं पहुंचे तो पृथ्वी कुछ ही घंटों में बर्फ की तरह जम जाएगी.
#36. सूर्य का द्रव्यमान प्रति सेकंड 5 मिलियन टन कम हो रहा है, जब यह लाल गोला बन जाएगा, तो यह फिर से छोटा होने लगेगा और एक दिन आएगा जब यह पृथ्वी जितना ही रहेगा.
#37. अब से 5 अरब साल बाद सूरज आज से 40% ज्यादा चमकने लगेगा और समुद्र का सारा पानी जलवाष्प बनकर आसमान में उड़ जाएगा.
#38. वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से करीब 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य का आकार 200 गुना बड़ा हो जाएगा और यह एक बड़े लाल गोले का रूप ले लेगा, फिर उसका आकार बुध ग्रह तक पहुंच जाएगा.
#39. 7 अरब 90 करोड़ वर्ष बाद सूर्य श्वेत लघु ग्रह (Sow planet) में बदल जाएगा तब उसका आकार शुक्र ग्रह जितना ही बड़ा रह जाएगा.
#40. सूर्य के आंतरिक भाग का दबाव पृथ्वी के वायुमंडल के दबाव से 340 अरब गुना अधिक है.
सूर्य के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Cool facts about the Sun in Hindi (41 to 50)
#41. यदि सूर्य को एक फुटबॉल के आकार में और बृहस्पति को एक गोल्फ की गेंद के आकार में घटाया जाता, तो पृथ्वी एक मटर से भी कम होती.
#42. कोई भी तारा, जो औसतन, हमारे सूर्य के समान द्रव्यमान है, 10 अरब वर्षों तक प्रकाश उत्सर्जित करता है.
#43. कई प्राचीन संस्कृतियों में सूर्य को एक देवता (हिंदू, मिस्र, इंडो-यूरोपियन और मेसो-अमेरिकन) के रूप में पूजा जाता रहा है.
#44. यदि पेंसिल की नोक जितना भी सूरज धरती पर आ जाए तो भी 145 किलोमीटर की दूरी से ही आप जलकर मर जाओगे.
#45. सूर्य पृथ्वी से 14.96 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर है, अगर आज एक चीता (Cheetah) पृथ्वी से भागना शुरू कर दे तो उसे सूर्य तक पहुंचने में 151 साल लगेंगे.
#46. यदि आप पृथ्वी से सूर्य की ओर बंदूक की गोली 1500 फीट/सेकण्ड की गति से चलाएं तो उसे वहां पहुंचने में 10 वर्ष का समय लगेगा.
#47. अगर सूर्य के बीच से एक बूंद को उठाकर धरती पर रख दिया जाए तो दुनिया में ऐसी कोई ठोस चीज नहीं है जो इसे 150 किमी तक नीचे जाने से रोक सके.
#48. नार्वे दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां सूरज 76 दिनों तक नहीं छिपता.
#49 अगर सूर्य की एक घंटे की सारी ऊर्जा सौर प्लेटों की मदद से बिजली में बदल दी जाती है, तो यह दुनिया के एक साल की बिजली खपत के बराबर होगी.
#50. यह गैलीलियो और फेब्रियस ही थे जिन्होंने सूर्य पर सबसे पहले काले धब्बे देखे थें.
#51. सूर्य पर दिखाई देने वाले काले धब्बे हजारों मील बड़े होते हैं और उस स्थान का तापमान लगभग 1000 डिग्री फारेनहाइट होता है.
और लेख पढ़ें
प्रत्येक ग्रह सूर्य से कितनी दूरी पर है? (How far away from the sun is each planet?)
अद्भुत, अब चीन ने निर्माण किया कृत्रिम सूर्य – Amazing, now China has created artificial sun.
तारों के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about stars in Hindi
It is write information about sun.
Thank you Upendraji 🙂