मकड़ी के बारे में रोचक जानकारी – Spider: Interesting facts in Hindi

Spider: Interesting facts in Hindi - मकड़ी के बारे में रोचक जानकारी

Spider facts in Hindi – शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने मकड़ी को करीब से नहीं देखा होगा. क्योंकि मकड़ी एक ऐसा जीव है जो लगभग सभी प्रकार के स्थानों पर पाया जाता है. 

दोस्तों आज का लेख (Interesting facts about spider) इसी अद्भुत जीव से जुड़ा है और आज हम आपको मकड़ियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं.

Interesting facts about spiders in Hindi – 1 to 10

#1. मकड़ियों ने पृथ्वी पर 40 करोड़ वर्षों से अपना अस्तित्व बनाया है, जो कि बहुत लंबा समय है.

#2. मकड़ियों की 46,000 से अधिक प्रजातियों की खोज की गई है. इनमें से ‘बघीरा किपलिंगी’ (Bagheera kiplingi) नाम की एक ही प्रजाति शाकाहारी है.

#3. कुछ मकड़ियों की उम्र 1 साल होती है जबकि कुछ की उम्र 20 साल तक होती है.

#4. मकड़ियां ‘हाइड्रोलिक पावर’ (Hydraulic power) के कारण चलने में सक्षम होती हैं. उनके शरीर में रीढ़ की हड्डी नहीं होती है.

#5. मकड़ी का जाला दुनिया की सबसे मजबूत चीजों में से एक है. यह सामग्री वजन के हिसाब से स्टील से 5 गुना ज्यादा मजबूत है.

#6. मानव मांसपेशियां (तंत्रिकाएं) कंकाल के बाहर होती हैं लेकिन मकड़ियों के कंकाल के अंदर मांसपेशियां होती हैं.

#7. जब मकड़ी चलती है, तो किसी भी क्षण उसके चार पैर हमेशा हवा में और चार जमीन पर होते हैं.

#8. मकड़ियों के पैरों पर छोटे-छोटे बाल होते हैं, जिनकी मदद से वे गंध महसूस कर पाते हैं और ये बाल दीवार पर चढ़ते समय भी उन्हें पकड़ बनाने में भी मदद करते हैं.

#9. एक मकड़ी एक साल में लगभग 2000 कीड़े खाती है.

#10. कुछ प्रजातियों में, नर मकड़ी का आकार मादा मकड़ी से बहुत छोटा होता है.

Amazing facts about spiders in Hindi – 11 to 20

#11. एक मादा मकड़ी एक बार में 3,000 से अधिक अंडे दे सकती है और इसके एक अंडे में मानव से 4 गुना अधिक DNA होता है. एक अकेली मकड़ी कई देशों की आबादी जितना DNA पैदा कर सकती है.

#12. मकड़ियों, घोंघे और झींगे का खून नीले रंग का होता है क्योंकि उनके खून में लोहे की जगह तांबा पाया जाता है.

#13. मकड़ियों के दांत नहीं होते हैं, इसलिए वे अपना भोजन चबा नहीं सकते. वे अपने भोजन को काटते या निगलते नहीं हैं, बल्कि उनके अंदर अपने पेट से निकला एक प्रकार का पाचक रस भरते हैं और फिर उसे चूसते हैं.

#14. अधिकांश मकड़ियों की आठ आंखें होती हैं और वे एक-दूसरे के बहुत करीब होती हैं.

#15. धरती पर जीवों की आबादी की बात करें तो मकड़ियां 7वें नंबर पर आती हैं.

#16. एक एकड़ जमीन पर करीब दस लाख मकड़ियां होती हैं. ऐसा माना जाता है कि कोई व्यक्ति मकड़ी से 10 फीट से ज्यादा दूर नहीं हो सकता.

#17. मकड़ियों में विशेष ग्रंथियां होती हैं जो रेशम बनाती हैं. यह कुल 7 प्रकार के रेशम का उत्पादन कर सकती है जिसकी मोटाई 0.003 मिमी होती है.

#18. मकड़ी पानी पर चल सकती है और उसके अंदर सांस भी ले सकती है. यह अपने आठ पैरों को फैलाकर अपना वजन समान रूप से बांट लेती है, जिससे पानी का पृष्ठ तनाव नहीं टूटता और पानी पर चलना उनके लिए आसान हो जाता है.

#19. मकड़ियों को चींटियों से डर लगता है क्योंकि चींटियों में फॉर्मिक एसिड (Formic acid) पाया जाता है.

#20. मकड़ी की सभी प्रजातियों में से केवल आधी ही जाले बुनने में सक्षम होती हैं.

Facts about spiders in Hindi – 21 to 30

#21. एक मकड़ी को जाला बनाने में लगभग 60 मिनट का समय लगता है.

#22. कुछ मकड़ियां हर रात एक नया जाल बुनती हैं जबकि कुछ मकड़ियां पुराने जाल की मरम्मत करती हैं, फिर इसके बीच में बैठकर अपने शिकार की प्रतीक्षा करती है.

#23. मकड़ी के जाले में ‘Vitamin K’ होता है जो रक्त के थक्के जमने में मदद करता है. प्लास्टर के आविष्कार से पहले लोग मकड़ी के जाले से ही खून को रोकते थे.

#24. यदि मकड़ी तेजी से भागती हुई दिखाई दे, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह यौन संबंध बनाने के लिए साथी की तलाश में है.

#25. कुछ मकड़ियां अपने स्वयं के जाले खाती हैं और फिर उनका पुन: उपयोग करती हैं.

#26. कुछ नर मकड़ियां मरी हुई मक्खियों को मादा मकड़ियों को उपहार में देती हैं.

#27. 23,000 फीट की ऊंचाई पर भी मकड़ियों की 2 प्रजातियां पाई गई हैं.

#28. अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर मकड़ियां पाई जाती हैं.

#29. अमेरिकी रक्षा विभाग के वैज्ञानिक ‘गोल्ड ओर्ब’ (Gold Orb) नाम की मकड़ी के जाले की कॉपी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वह इसे बुलेट प्रूफ जैकेट में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

#30. मकड़ियों की लगभग सभी प्रजातियां मनुष्यों के लिए कुछ न कुछ हानिकारक होती हैं. लेकिन इनके काटने से बहुत कम मौतें हुई हैं. एक मकड़ी के काटने से आखिरी मौत 2004 में अमेरिका में एक भूरे रंग के वैरागी मकड़ी (Brown Recluse Spider) के काटने से हुई थी.

Interesting spider facts in Hindi – 31 to 40

#31. ‘जंपिंग स्पाइडर’ (Jumping Spider) नामक मकड़ी की एक प्रजाति अपनी लंबाई से 50 गुना तक छलांग लगा सकती है. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि इसके पिछले अंगों में रक्तचाप बहुत अधिक होता है. अगर आदमी इतनी ऊंची छलांग लगा सकता तो उसकी ऊंचाई 230 फीट होती.

#32. मकड़ियों का डर एक बहुत ही सामान्य डर है, इसे ‘अरकोनोफोबिया’ (Arachnophobia) कहा जाता है. दुनिया में 10% पुरुष और 50% महिलाएं मकड़ियों से डरती हैं.

#33. ‘गोलियत बर्डीटर’ (Goliath Birdeater) वजन और आकार के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी है. 

#34. ‘हंट्समैन’ (Huntsman) पैरों के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी है. इसके पैर करीब 12 इंच लंबे होते हैं. यह चूहों, छिपकलियों से लेकर पक्षियों तक को खा सकती है.

#35. ‘पाटू डिगुआ एंडेमिक’ (Patu Digua Endemic) दुनिया की सबसे छोटी मकड़ी है. इसकी लंबाई महज 0.37 मिमी होती है. यह आकर में इतनी छोटी होती है कि ऐसी 10 मकड़ियां पेंसिल के पिछले हिस्से पर फिट हो सकती हैं.

#36. मादा Black widow spider का जहर Rattlesnake की तुलना में 15 गुना अधिक विषैला होता है.

#37. एक ‘टारेंटयुला’ (Tarantulas) मकड़ी अपने जहर से चूहे के मांस को सिर्फ 2 दिनों में पिघला सकती है.

#38. Crab Spider मकड़ी की एक प्रजाति है जो स्थान के अनुसार अपना रंग बदल सकती है.

#39. मच्छरों की तरह मकड़ियां इंसानों का खून नहीं पीती हैं. वे मनुष्यों को तब तक नहीं काटते जब तक कि कोई खतरा न हो. आमतौर पर मकड़ियां सोते हुए इंसानों को नहीं काटती हैं.

#40. दवा उद्योग में मकड़ियों के जहर का विशेष महत्व है. इसका उपयोग दवाएं, सिरप और टीके बनाने के लिए भी किया जाता है.

इसे भी पढ़ें

तितली के बारे में 44 रोचक तथ्य – Interesting facts about the Butterfly in Hindi

मच्छरों के बारे में रोचक तथ्य जो आप शायद नहीं जानते होंगे (Interesting Facts About Mosquitoes That You Probably Didn’t Know)

अगर आपको Interesting facts about spider जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.