सोमालिया के बारे में हिंदी में जानकारी और (20) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Somalia in Hindi

Information and interesting facts about Somalia in Hindi

Somalia information and facts in Hindi – सोमालिया देश के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि इंटरनेट पर सोमालिया के बारे में इतना विवरण नहीं है कि लोग सोमालिया के बारे में जान सकें; और वैसे भी सोमालिया देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही कमजोर और बिगड़ी हुई है और इस देश की गिनती दुनियां के सबसे असफल देशों में होती है.

सोमालिया पूर्वी अफ्रीका में अदन की खाड़ी में स्थित एक देश है. सोमालिया में इस्लाम प्रमुख धर्म है जहां 99.9% आबादी इस्लाम का पालन करती है.

सोमालिया कथित तौर पर 1991 से गृहयुद्ध (Somali Civil War) का सामना कर रहा है, हालांकि सशस्त्र हिंसा 10 साल पहले शुरू हुई थी. सोमाली गृहयुद्ध 1991 में शुरू हुआ सोमालिया में एक सशस्त्र संघर्ष है जो पिछले 30 सालों जारी है. 

वर्षों के गृहयुद्ध और हिंसा, एक अस्थिर सरकार, उच्च स्तर की गरीबी, कठोर जलवायु ने सोमालिया को एक असफल देश बना दिया है.

सोमालिया का संक्षिप्त में विवरण – Brief description of Somalia

देश (Country)सोमालिया (Somalia) 
सोमालिया की राजधानी (Capital of Somalia)सोमालिया की राजधानी मोगादिशू (Mogadishu) है.
सोमालिया का सबसे बड़ा शहर (Largest city of Somalia)सोमालिया का सबसे बड़ा शहर मोगादिशू (Mogadishu) है.
सोमालिया का क्षेत्रफल (Area of Somalia)सोमालिया का क्षेत्रफल 637,660 km² (246,202 mi²) है.
सोमालिया की जनसंख्या (Population of Somalia)सोमालिया की जनसंख्या  16,734,453 (2022 – Estimated) है.
सोमालिया की मुद्रा (Currency of Somalia)सोमालिया की मुद्रा सोमाली शिलिंग (Somali shilling) है.
सोमालिया की राष्ट्रीय भाषा (National language of Somalia)सोमालिया की राजकीय भाषा सोमाली (Somali) है.

सोमालिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting and amazin facts about Somalia in Hindi

#1. पूरे अफ्रीका महाद्वीप में सोमालिया की जनसंख्या सबसे अधिक है.

#2. सोमालिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट शिम्बिरिस (Mount Shimbiris) है जिसकी ऊंचाई 2,460 मीटर (8,071 फीट) है.

#3. सोमालिया की सबसे बड़ी नदी शेबेले नदी (Shebelle River) है, जिसकी लंबाई 702 मील है.

#4. सोमालिया का राष्ट्रीय पशु तेंदुआ (Leopard) है.

#5. सोमालिया को 1 जुलाई 1960 को इटली से आजादी मिली थी. 26 जून 1960 को, ब्रिटिश सोमालीलैंड ने सोमालीलैंड राज्य के रूप में स्वतंत्रता प्राप्त की थी.

सोमालिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About Somalia In Hindi

#6. सोमालिया का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 1 जुलाई को सोमालिया में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला राष्ट्रीय अवकाश है.

#7. 1960 से 1969 तक सोमालिया एक लोकतांत्रिक देश (Democratic country) था. सोमालिया ने 16 से अधिक वर्षों की अवधि में सरकार बनाने के 14 असफल प्रयास किए.

#8. सोमाली लोगों के लिए ऊंट सबसे महत्वपूर्ण जानवर है; वे परिवहन, भोजन और पैसा कमाने सहित कई अलग-अलग चीजों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

#9. सोमालिया को दुनिया का पांचवां सबसे खतरनाक देश (Most dangerous country) माना जाता है. Peace Index-2022 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के खतरनाक देशों की लिस्ट में सोमालिया 157वें नंबर पर है.

#10. सोमालिया का नाम सुनते ही लोगों के मन में समुद्री लुटेरों (Pirates) का आतंक आ जाता है. सोमालिया के डाकुओं (Piracy off the coast of Somalia) से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हर साल करीब 18 अरब डॉलर का नुकसान होता है.

सोमालिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Somalia Facts In Hindi

#11. अक्टूबर 2014 में, सात भारतीय नाविकों को चार साल तक बंधक बनाए रखने के बाद सोमाली लुटेरों ने मुक्त कर दिया था. उन नाविकों को केवल उबले हुए आलू दिए जाते थे, जिसे वे समुद्र के पानी में डुबो कर खाते थे ताकि आलू नमकीन हो जाएं.

#12. चोरी, अपहरण, समुद्र में जहाजों को लूटना और फिरौती मांगना सोमालिया के सबसे बड़े व्यवसाय हैं. कई जगहों पर हीरे की अवैध खदानें भी हैं.

#13. देश में अव्यवस्थित शासन का अस्तित्व इस देश की सबसे बड़ी समस्या है और गृहयुद्ध जैसी स्थिति के कारण यहां के लोग दूसरे देशों में रहने को मजबूर हैं.

#14. केन्या में दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी स्थल दादाब में अधिकांश लोग सोमालियाई हैं.

#15. प्राकृतिक संपदा और संसाधनों से संपन्न होने के बावजूद यह देश अकुशल नेतृत्व और बाहरी हस्तक्षेप के कारण धीरे-धीरे गरीबी के दलदल में फंस गया और अब परिणाम यह है कि यह देश दुनिया के गरीब देशों में गिना जाता है.

सोमालिया के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Somalia Ke Bare Mein Jankari

#16. सोमालिया के 73 प्रतिशत से अधिक लोग 2 डॉलर प्रतिदिन से कम पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं.

#17. सोमालिया की अर्थव्यवस्था अब केलव मछली, कृषि और पशुधन पर टिकी हुई है.

#18. एक सर्वे के मुताबिक सोमालिया महिलाओं के लिए दुनिया का पांचवां सबसे बुरा देश है.

#19. इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) का संदेश मक्का के बाद सोमालिया जाने वाला पहला राष्ट्र था; उस समय इसका नाम “अल-हबाश (‘Al-Habash)” था.

#20. सोमालिया में समोसा (Samosa) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इसके तीन कोण (Angle) होते हैं. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा! समोसा, जिसे भारत में हम और आप बड़े चाव से नाश्ते में खाते हैं,वह सोमालिया में प्रतिबंधित है.

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Information and interesting facts about Somalia in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.