साबुन के बारे में हिंदी में जानकारी और (10) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Soap in Hindi

साबुन के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Information and interesting facts about Soap in Hindi

Soap information and interesting facts in Hindi – साबुन का इस्तेमाल आज दुनिया में हर कोई करता है और आजकल हर घर में हर तरह के साबुन मिल जाते हैं. 

जैसे कि नहाने का साबुन अलग, हाथ धोने का साबुन अलग, कपड़े धोने का साबुन अलग और बर्तन मांजने का साबुन अलग. यहां तक की यदि घर में कोई पालतू जानवर हो तो उसके लिए भी अलग साबुन का इस्तेमाल किया जाता है.

आप बिना साबुन के नहाने की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि आज साबुन शारीरिक स्वच्छता के लिए एक आवश्यक वस्तु बन गया है. लेकिन सवाल यह है कि इसकी खोज कब हुई?

आपको जानकर हैरानी होगी कि साबुन का आविष्कार करीब 2000 साल पहले हुआ था और तभी से लोग साबुन का इस्तेमाल करने लगे. 

प्राचीन काल में बेबीलोनियों द्वारा साबुन कैसे बनाया जाता था? How was soap made in ancient times by the Babylonians?

इस बात के प्रमाण मिले हैं कि साबुन का निर्माण प्राचीन बेबीलोनियों द्वारा 2800 ईसा पूर्व में किया गया था. बेबीलोनियों द्वारा जानवरों की चर्बी को लकड़ी की राख में मिलाकर और इस मिश्रण को उबालकर सफाई करने में सक्षम पदार्थ (साबुन) बनाया जाता है.

2800 और 600 ईसा पूर्व तक बेबीलोनियों और फोनीशियनों ने साबुन बनाना शुरू कर दिया था. क्षार (Alkali) की प्रक्रिया वसा को दो भागों ग्लिसरीन (Glycerin) और फैटी एसिड (Fatty acids) में विभाजित करके की जाती है ताकि “क्षार” में सोडियम (Sodium) और पोटेशियम (Potassium) को वसा या तेल के मिश्रण में जोड़ा जा सके और फिर साबुन बनाया जा सके.

साबुन के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Soap In Hindi

#1. साबुन का सबसे पहले इस्तेमाल कपड़ा उद्योग में ऊन (Wool) को धोने के लिए किया गया था.

#2. जब साबुन का अविष्कार हुआ तो लोग इससे सिर्फ कपड़े धोते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोग इससे नहाने लगे और बाद में नहाने और कपड़े धोने के साबुन अलग-अलग बनाए गए.

#3. साबुन में सोडियम (Sodium) नामक एक रासायनिक तत्व मौजूद होता है, जिसके कारण यह आंखों में जाते ही तुरंत जलन पैदा करने लगता है.

#4. रोमन लेखक प्लिनी द एल्डर (Pliny the Elder) ने साबुन को फ्रांसीसियों का उपहार बताया है, जिससे वे अपने बाल धोते थे.

#5. इंग्लैंड ने साबुन पर वर्ष 1712 में टैक्स थोप दिया था, जिसे वर्ष 1835 में हटा दिया गया था.

#6. तरल साबुन यानी कि लिक्विड सोप (Liquid soap) का निर्माण सबसे पहले अमेरिकन नागरिक विलियन शेपर्ड (William Shepard) ने साल 1865 किया था.

#7. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा साबुन का इस्तेमाल अमेरिका में होता है.

#8. दुनिया भर में हर साल करीब 14 लाख लोगों की मौत साबुन से हाथ न धोने की वजह से होती है.

#9. साफ पानी पीने और साबुन से हाथ धोने से छोटे बच्चों को डायरिया (Diarrhea) और निमोनिया (Pneumonia) जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है. साफ पानी पीने और साबुन से हाथ धोने से डायरिया और निमोनिया होने की संभावना 46 प्रतिशत तक कम हो जाती है.

#10. आपको बता दें कि हर साल 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया में “Global Handwashing Day” मनाया जाता है.

——————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Soap information and interesting facts in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.