Slogans on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान, जिसे स्वच्छ भारत मिशन के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय स्तर का स्वच्छता अभियान है। इस पहल का उद्देश्य भारत के बुनियादी संरचानओ, सड़कों, गलियों और सभी जल स्रोतों आदि को साफ-सुथरा करना है।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई थी।
स्वच्छ भारत अभियान पर नारे (Slogans on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi)
शैक्षिक या सामाजिक कार्यक्रमों जैसे कई अवसर होते हैं जब आपको स्वच्छता या स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित भाषणों, निबंधों या नारों की आवश्यकता होती है। आज के इस लेख में हम स्वच्छ भारत अभियान के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कई स्लोगन प्रदान करने जा रहे हैं।
Also read:
- स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध – Essay on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi
- स्वच्छ भारत अभियान पर कविता – Swachh Bharat Abhiyan Poems In Hindi
Unique and Catchy Slogans for Swachh Bharat Abhiyan in Hindi Language
सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ-सफाई।
स्वच्छता है तो आरोग्य है, आरोग्य है तो समृद्धि है।
स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है।
गंदगी से बढ़ती है बीमारी, सफाई की करें तैयारी।
स्वच्छता का रखें ध्यान, स्वच्छता ही देश को बनाएगी महान।
Slogan of Cleanliness in Hindi
अब नहीं होगा बीमारियों का वार, उठाइए स्वच्छता का हथियार।
हर नागरिक का हो यही सपना, स्वच्छ हो पूरा भारत अपना।
हर भारतवासी का यह अभियान, स्वच्छ भारत हमारा स्वाभिमान।
शौचालय का प्रयोग करें, भारत को स्वस्थ रखें।
स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
आइए स्वच्छता की आदत डालें, गंदगी को कूड़ेदान में ही डालें।
कूड़ा नहीं फैलाएंगे, स्वच्छ भारत बनाएंगे।
स्वच्छता का दीप जलाओ, देश भर में रोशनी फैलाओ।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत।
स्वच्छता को अपनाएं, धरा को खूबसूरत बनाएं।
Swachata Abhiyan Slogan in Hindi
आओ कदम से कदम मिलाएं, भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
स्वच्छ भारत का दायित्व निभाएं, स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
स्वच्छता का कोई विकल्प नहीं, इस दो अक्टूबर में और कोई संकल्प नहीं।
बापू के सपने को साकार करना है, उनके स्वच्छ भारत के सपने में रंग भरना है।
जो स्वच्छता नहीं अपनाएगा, वह रोगों का घर बन जाएगा।
स्वच्छता अभियान पर हिंदी स्लोगन
2 अक्टूबर को स्वच्छता का बिगुल बजाएं, स्वच्छ भारत अभियान के इस संदेश को घर-घर पहुंचाएं।
गांधीजी का था इरादा, देशवासी स्वच्छता का करें वादा।
स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सभी को मिलकर देना चाहिए योगदान।
जब हमारा भारत स्वच्छ होगा, तभी हर सपना साकार होगा।
जब तक कूड़ेदान रहेगा, तब तक गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा।
स्वच्छता पर नारे
एक नया सवेरा लाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।
देश तभी स्वच्छ होगा जब स्वच्छता में सबका हाथ होगा।
स्वच्छ भारत के सपने को साकार करके ही हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
2 अक्टूबर की करो तैयारी, स्वच्छ भारत की हम पर है जिम्मेदारी।
अब सबकी बस एक ही पुकार, स्वच्छ भारत हो यार।
Swachh Bharat Par Slogan in Hindi
गांधी जी के सपने को करें साकार, देश में स्वच्छता हो अपार।
स्वच्छता देश के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि शिक्षा।
हम सभी का एक छोटा सा योगदान स्वच्छ भारत में बड़ा बदलाव ला सकता है।
तोड़ो नाता दवाई से, नाता बनाओ स्वच्छता से।
मन में बस रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर नारा
साथी रे हाथ से हाथ मिलाओ, गंदगी को दूर भगाओ।
गंदगी को ना कहें, सफाई को हां कहें।
आओ फिर से बदलाव करें, देश के कोने-कोने को स्वच्छ करें।
हमें स्वच्छता से खुद को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छता से हमें पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनानी है।
देश की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।
Clean India Slogan In Hindi
मैंने अपना कर्तव्य निभाया, स्वच्छता को अपनाया।
आवाज उठाओ, गंदगी हटाओ।
आओ सब मिलकर उम्मीद जगाएं, स्वच्छता से गंदगी को दूर भगाएं।
स्वच्छता के बिना सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है।
स्वच्छ भारत का सपना पूरा करेंगे, अपने कार्यों से देश को स्वच्छ रखेंगे।
स्वास्थ्य और स्वच्छता पर नारे
अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले हमें स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना होगा।
जब देश का हर कोना स्वच्छ रहेगा तो देश का हर बच्चा स्वस्थ रहेगा।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत।
देशभक्ति सिर्फ खून का बहाना नहीं है, स्वच्छता अपनाकर हम भी देशभक्त बन सकते हैं।
भारत विश्व गुरु बनेगा, जब भारत स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा।
Swachata Abhiyan Slogan in Hindi
समाज को रखना सदा साफ, वरना भविष्य नहीं करेंगे माफ।
स्वच्छ शहर, हरा भरा शहर, ये है मेरे सपनों का शहर।
भारत में आ गई स्वच्छता की क्रांति, दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति।
स्वच्छता के कार्य को अपनाएं, इसे अपना धर्म बनाएं।
जो लोग स्वच्छता को अपनाते हैं, वे बीमारियों से बचे रहते हैं।
Slogan for Swachh Bharat in Hindi
सुनो ध्यान से भारतवासियों, गंदगी भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ।
हमें स्वच्छता अपनानी है, समाज में खुशहाली लानी है।
हमारा देश विकसित हो, हमारा देश स्वच्छ हो।
आओ फिर से बदलाव करें, देश के कोने-कोने को स्वच्छ करें।
युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी।
सभी को जागरूक करना होगा, स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाना होगा।
————————————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- (50+) पृथ्वी दिवस पर नारे और स्लोगन – Slogan On Earth Day In Hindi 2023
- (25+) Slogans On Save Tiger In Hindi – बाघ बचाओ पर नारे हिंदी में
- 50+ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्लोगन (National Science Day Slogan in Hindi)
- सड़क सुरक्षा पर (60+) स्लोगन हिंदी में (यातायात सुरक्षा पर नारा) – Sadak suraksha par slogan in Hindi