Name and information of 6 seasons of India – यहां हम आपको ऋतुओं के नाम और 6 ऋतुओं की पूर्ण जानकारी हिंदी में (Information About Seasons in Hindi) बताने जा रहे हैं. यहां हम मौसम की जानकारी (Mausam ki Jankari) हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे.
इस लेख में हम भारत के 6 ऋतुओं के नाम हिंदी में (Bharat ki 6 Ritu ke Naam in Hindi) बताने जा रहे हैं और ऋतुओं के नाम (rituo ke naam in hindi) के साथ यह भी बताएंगे कि इन ऋतुओं में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं?
भारत में ऋतुओं के कितने प्रकार होते है? (Types of seasons in Hindi and English)
वैसे तो प्रकृति की ऋतुओं को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है जो सर्दी का मौसम (Winter), गर्मी का मौसम (Summer) और बारिश का मौसम (Monsoon) हैं.
भारतवर्ष की प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुसार वर्ष के दो-दो मास के छः विभाग यानि छह ऋतु (Six Seasons in India) होते हैं जो इस प्रकार हैं- वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर.
भारत के विभिन्न भागों में मौसम ऊंचाई, अक्षांश और समुद्र तल से दूरी के साथ बदलता रहता है.
भारत की 6 ऋतुओं के नाम और जानकारी – Name and information of 6 seasons of India
अब जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में वायुमंडलीय परिस्थितियों के आधार पर छह ऋतुएं होती हैं और प्रत्येक ऋतु दो महीने तक चलती है.
भारत के प्रमुख त्यौहार भी इन्हीं ऋतुओं के अनुसार मनाए जाते हैं. जैसे दीपावली में शरद ऋतु का आगमन होता है और होली के आगमन के साथ यह ऋतु समाप्त हो जाती है और तभी से दूसरी ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस प्रकार ऋतु परिवर्तन (Change of seasons) बना रहता है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको हिंदी में छह ऋतुओं (Six Seasons in India) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Seasons of India in Hindi इस प्रकार हैं:
# | ऋतू का नाम (Hindi) | ऋतू के नाम (English ) | English (Greek) Months | Hindu Months |
---|---|---|---|---|
1. | वसंत ऋतू | Spring Season | March-April | चैत्र-वैशाख |
2. | ग्रीष्म ऋतू | Summer Season | May-June | ज्येष्ठ-आषाढ़ |
3. | वर्षा ऋतू | Rainy Season | July-August | श्रवण-भाद्रपद |
4. | शरद ऋतू | Autumn Season | September-October-mid November | अश्विना-अश्वयुज-कृतिका |
5. | हेमंत ऋतू | Pre-winter Season | November-December | मार्गशीर्ष-पौष |
6. | शीत ऋतू | Winter Season | January-February | माघ-फाल्गुन |
Seasons of India in Hindi – ऋतुओं के नाम और उनसे जुड़ी कुछ जानकारी
Types of Seasons in Hindi: भारत की प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुसार वर्ष में दो-दो महीने की छह ऋतुएं होती हैं और सभी ऋतुएं एक-दूसरे पर आधारित होती हैं.
हिन्दू पंचांग / कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की प्रथम ऋतु बसंत ऋतु होती है. प्रत्येक ऋतु की अपनी विशेषताएं और महत्व होता है.
आइए अब इन सभी छह ऋतुओं के बारे में थोड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
01) वसंत ऋतु (Spring season in Hindi):
वसंत का मौसम बहुत ही सुहावना और सबका पसंदीदा मौसम होता है. इस ऋतु के आगमन पर पेड़-पौधों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और उनके स्थान पर नए पत्ते आ जाते हैं और चारों ओर हरियाली फैल जाती है मानो पेड़-पौधे प्रसन्न हो उठे हो.
वसंत का अर्थ होता है फूलों का गुच्छा, यह ऋतु फूल और खुशियां लेकर आती है, ऐसा भी कहा जाता है कि बसंत ऋतु को कामदेव का पुत्र कहा जाता है.
वसंत ऋतु (Vasant Ritu) में न तो अधिक गर्मी होती है और न ही अधिक सर्दी होती है. इसलिए इसे “सभी ऋतुओं का राजा (King of all seasons)” भी कहा जाता है.
इस मौसम में बिल्कुल भी नमी नहीं होती है साथ ही इस मौसम में सुहावनी हवा भी चलती रहती है. यह मौसम हमारे शरीर को तरोताजा महसूस कराता है. इस मौसम में बच्चे भी जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हैं.
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से इस ऋतु का प्रारंभ होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह तिथि मार्च और अप्रैल में पड़ती है.
इसी ऋतु में भारत का एक प्रमुख त्यौहार ऐसा भी आता है, जिसे पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसका नाम है होली (Holi), होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसका हर बच्चे को इंतजार रहता है.
इस ऋतु में दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं. यह ऋतु पृथ्वी के समस्त प्राणियों का हृदय जीत लेती है.
वसंत ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Spring):
- गुडी पडवा
- वसंत पंचमी
- होली
- रामनवमी
- हनुमान जयंती
- बैसाखी
- परशुराम जयंती
- अक्षय तृतीया
- महाशिवरात्रि
02) ग्रीष्म ऋतु (Summer season in Hindi)
इस ऋतु (Grishma Ritu) को गर्मियों का मौसम (ग्रीष्म ऋतु) भी कहते हैं. यह ऋतु अंग्रेजी माह के अनुसार अप्रैल से जून तक रहती है. जबकि यह ऋतु हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख के शुक्ल पक्ष के मध्य से शुरू होती है और ज्येष्ठ आषाढ़ तक रहती है.
इस ऋतु में रातें बहुत छोटी होती हैं जबकि दिन बड़े होते हैं. इस ऋतु में सूर्य की किरणें बहुत तेज और तीव्र होती हैं और सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे पृथ्वी पर मौजूद तालाबों और नदियों का जल सूख जाता है.
कभी-कभी यह ऋतु पृथ्वी के समस्त प्राणियों के लिए कष्टकारी सिद्ध होती है. इस मौसम में आम, तरबूज, लीची, अंगूर, ककड़ी और खीरा जैसे स्वादिष्ट और रसीले फल पाये जाते है.
ग्रीष्म ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Summer):
- भगवान बुद्ध जयंती
- निर्जला एकादशी
- वट सावित्री व्रत
- देवशयनी एकादशी
- गंगा दशहरा
03) वर्षा ऋतु (Rainy season in Hindi)
ग्रीष्म ऋतु में बहुत गर्मी पड़ती है, जिससे सारे तालाब और जलाशय सूख जाते हैं और धरती प्यास से तपने लगती है. लेकिन जब यह ऋतु समाप्त होती है और वर्षा ऋतु (Varsha ritu) शुरू होती है, तो इस ऋतु में वर्षा की ठंडी बूंदें गर्म धरती की प्यास बुझाती हैं और सभी सूखे तालाबों और जलाशयों को पानी से भर देती हैं.
जब वर्षा होती है तो सभी जीवों को भीषण गर्मी से भी राहत मिलती है. इस ऋतु का समय जून और अगस्त का होता है. हिन्दू मास के अनुसार इस ऋतु का समय आषाढ़ से सावन तक होता है.
इस मौसम में बारिश की संभावना देखकर सभी किसान खुश हो जाते हैं और इस मौसम में धान और जूट की फसल पकने लगती है. साथ ही पूरी धरती भी हरी-भरी नजर आती है.
वर्षा ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Rainy season):
- योग दिवस (21 जून)
- संत कबीर जयंती
- जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा
- गुरु पूर्णिमा
- रक्षा बंधन
- कृष्ण जन्माष्टमी
04) शरद ऋतु (Autumn season in Hindi)
इस ऋतु को पतझड़ ऋतु भी कहा जाता है. इस ऋतु (Sharad ritu) में हमें पूरा आसमान साफ और नीला दिखाई देता है साथ ही वातावरण में गर्मी भी कम हो जाती है.
शरद ऋतु में आकाश सभी दिशाओं में सफेद बादलों से आच्छादित हो जाता है और ऐसा लगता है कि वे एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. इस ऋतु में चारों दिशाओं में खुशहाली छाई रहती है.
इस मौसम में सुबह-सुबह घास पर मोतियों की तरह ओस की बूंदें देखने को मिलती हैं और इस मौसम में सब्जियों का भरपूर उत्पादन होता है.
यह मौसम अगस्त के महीने में शुरू होता है और अक्टूबर तक जारी रहता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इसका समय भाद्रपद से आश्विन तक होता है.
शरद ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Autumn):
- शरद नवरात्रि प्रारंभ
- विजयदशमी
- गणेश चतुर्थी
- हरतालिका तीज
05) हेमंत ऋतु (Pre-winter season in Hindi)
इस ऋतु में मौसम बहुत सुहावना हो जाता है और इस मौसम से वातावरण में ठंड बढ़ने लगती है. इस सीजन के खत्म होते-होते ठंड काफी बढ़ जाती है. अर्थात शीतकाल से पहले आने वाली ऋतु को हेमंत ऋतु (Hemant Ritu) कहते हैं.
यह ऋतु अक्टूबर से दिसंबर के बीच आती है. हिन्दू मासों में इसका समय कार्तिक से पौष तक रहता है. इस मौसम के जाते ही ठंड बहुत बढ़ जाती है और सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है.
हेमंत ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Pre-winter):
- अहोई अष्टमी
- नरक चतुर्दशी
- महालक्ष्मी पूजन
- गोवर्धन पूजा
- दिवाली
- भाई दूज
- गोपाष्टमी
- तुलसी विवाह
- गुरु नानक जयंती
- छठ पूजा
06) शिशिर ऋतु (Winter season in Hindi)
इस ऋतु को शीतकाल (Sheetkal) भी कहते हैं. इस मौसम के दौरान ज्यादातर समय ठंड होती है और कहीं-कहीं बर्फ भी गिरने लगती है. पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक जाते हैं. कई इलाकों में सर्दी इतनी तेज होती है कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पाते हैं.
यह ऋतु दिसम्बर से फरवरी तक रहती है. हिंदू महीनों में इसका समय माघ से फाल्गुन तक होता है. इस मौसम में तरह-तरह के फल, फूल और सब्जियां मिलती हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं.
शिशिर ऋतु में आने वाले त्यौहार (Festivals of Winter):
- लोहड़ी का त्योहार
- गुरु गोबिंद सिंह जयंती
- वसंत पंचमी
- मकर संक्रांति
- पोंगल
- गणतंत्र दिवस
- क्रिसमस
निष्कर्ष:
तो ये थी भारत के सभी छह ऋतुओं के नाम और पूरी जानकारी. हमने भारत के ऋतुओं के बारे में लगभग पूरी जानकारी (Seasons in India in Hindi) हिंदी में यहां साझा की है. आशा है कि हमारे इस लेख के माध्यम से आपको ऋतुओं के बारे में अधिक जानकारी मिली होगी और सभी ऋतुओं के बारे में कुछ नई बातें जानने को मिली होंगी.
———————————————–//
अन्य लेख पढ़ें:
- विराम चिन्ह (परिभाषा, प्रकार, उदाहरण और उनके उपयोग) | Viram Chinh in Hindi
- पोशाक के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Dresses Names in Hindi and English
- उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Fingers name in Hindi and English
- हिंदी बारहखड़ी ( क से ज्ञ तक ) – Hindi Barakhadi
- हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन – Hindi Alphabet (Varnamala)
- सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Week days name in Hindi and English
- महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Months name in Hindi and English
- ग्रहों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Planet Names In Hindi And English
- दिशाओं के नाम हिंदी में – Names of directions in Hindi