शेर के बारे में हिंदी में जानकारी और (40+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about lion in Hindi

शेर के बारे में हिंदी में जानकारी और (40+) रोचक तथ्य - Information and interesting facts about lion in Hindi

Sher ke bare mein jankari in Hindi – दोस्तों हमने बचपन से पढ़ा और सुना है कि शेर जंगल का राजा (King of the jungle) होता है क्योंकि वह बहुत खूखार, शक्तिशाली और निडर होता है. शेर का रुतबा ही इतना खतरनाक होता है की उसे देखकर इंसान ही नहीं अच्छे जानवर भी पसीने से तर हो जाते हैं.

हमने अक्सर देखा है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी साहसी कार्य के लिए प्रेरित करना हो तो शेर का उदाहरण दिया जाता है. जब भी हम शेर के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में एक दिल दहला देने वाले जानवर की तस्वीर आ जाती है.

आज इस लेख में हम आपको सिंह / शेर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों और तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.

शेर के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Information About Lion In Hindi

#1. शेर का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा लियो (Panthera leo) है.

#2. बाघों के बाद बिल्ली प्रजाति (Cat species) में शेर दूसरा सबसे बड़ा जानवर है.

#3. दुनिया भर में शेरों की दो ही प्रजातियां पाई जाती हैं- एशियाई शेर (Asiatic lion) और अफ्रीकी शेर (African lion).

#4. वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा शेर अफ्रीका (Sub-Saharan Africa) में पाए जाते हैं.

#5. भारत में एशियाई शेर गुजरात में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) में पाए जाते हैं.

#6. लगभग 2000 साल पहले, पृथ्वी पर दस लाख से अधिक शेर पाए जाते थे.

#7. अंग्रेजी में नर शेर को Lion और शेरनी को Lioness कहा जाता है.

#8. नर शेर की गर्दन पर घने बाल होते हैं जिन्हें अयाल (Mane) कहते हैं, जबकि शेरनी की गर्दन पर बाल नहीं होते हैं.

#9. नर शेर की गर्दन पर जितने गहरे बाल होते हैं, वह उतना ही बड़ा होता है.

#10. शेरनी 2 साल की उम्र में दो तिहाई प्रतिशत तक वयस्क हो जाती है.

शेर के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Lion Ke Bare Mein Jankari

#11. नवजात शेर के शावकों का वजन 1 किलो से 2 किलो तक हो सकता है.

#12. शेर हमेशा 10 से 15 के झुंड में रहना पसंद करते हैं. सिंहों के समूह को Pride कहते हैं.

#13. नर शेर की लंबाई 8 फीट तक और वजन 500 पाउंड तक हो सकता है, जबकि शेरनी का वजन 300 पाउंड तक होता है.

#14. शेर की दहाड़ करीब 8 किमी की दूरी से भी सुनी जा सकती है.

#15. नर शेर जंगल में 12 से 16 साल तक जीवित रहते हैं जबकि मादा शेर 15 से 18 साल तक जीवित रहती हैं जबकि पिंजरों में शेर 20 साल तक जीवित रह सकते हैं.

#16. शेर लंबी छलांग लगाने के लिए भी जाने जाते हैं.

#17. शेर दिन में लगभग 20 घंटे सोते हैं.

#18. आपको जानकर हैरानी होगी कि 90 फीसदी शिकार शेरनी करती है, शेर नहीं.

#19. शेरनी एक दिन में पांच किलो से ज्यादा मांस खाती है जबकि शेर सात किलो से ज्यादा मांस खा जाते है.

#20. गहरे रंग के शेर शेरनी को ज्यादा पसंद आते हैं.

शेर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Lion In Hindi

#21. शेर 81 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

#22. क्या आप जानते हैं कि शेर पानी में तैर भी सकते हैं?

#23. पहाड़ी शेरों (Mountain Lion) की एक विशेषता यह है कि वे अपने शिकार को दफनाते हैं और बाद में भूख लगने पर उसे वापस खा लेते हैं.

#24. शेर एक दिन में 20 से 40 बार संभोग कर सकते हैं.

#25. शेरों की सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है.

#26. शेर बिल्ली प्रजाति (Cat Family) का एकमात्र ऐसा सदस्य है जिसकी रेशमी गुच्छेदार पूंछ (Tufted tail) होती है.

#27. शेरों को जंगल का राजा (King of the Jungle) कहा जाता है लेकिन शेर ज्यादातर मैदानों और विशाल घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं.

#28. सिंह भले ही एक शक्तिशाली जानवर है, लेकिन शुतुरमुर्ग (Ostrich) की लात शेर को भी मार सकती है.

#29. आठ नर शेरों में से केवल एक नर शेर ही युवावस्था तक जीवित रह पाता है. आठ नर शेरों में से एक शेर के जीवित रहने का मुख्य कारण 2 साल की उम्र में उन्हें अपने झुंड से निकाल देना है.

#30. नए क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए 3 या 4 नर शेरों को समूहों में रहना पड़ता है. नर शेर अक्सर अपना अधिकार जमाने के लिए प्रतिद्वंद्वी नर शेर सहित उनके शावकों को भी मार डालते हैं.

शेर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Lion Facts In Hindi

#31. दुनियाभर में हर साल 10 अगस्त को “World Lion Day” मनाया जाता है.

#32. राशि चक्र (Zodiac) में सिंह नाम की एक राशि भी होती है.

#33. शेरों की सबसे बड़ी आबादी अफ्रीका के तंजानिया में है.

#34. असलान (Aslan) शब्द शेर के लिए एक तुर्की और मंगोलियाई शब्द है जिसे फिल्म The Chronicles of Narnia में भी दिखाया गया है.

#35. वर्ष 1972 में शेर को भारत का राष्ट्रीय पशु (National animal of India) घोषित किया गया था. लेकिन बाद में 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर (Project Tiger) की स्थापना के बाद बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया.

#36. कई देशों में शेर को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है.

#37. साल 2005 में वोंडिमु वेडाजो (Wondimu Wedajo) नाम की 12 साल की इथियोपियाई लड़की को 7 लोगों ने मिलकर बुरी तरह से घायल कर दिया था, तभी एक शेर ने उन सातों आरोपियों को वहां से खदेड़ दिया और जब तक लोग लड़की की मदद के लिए नहीं आए तब एक शेर वहीं खड़ा रहा .

#38. एक अनकही सच्चाई यह भी है कि दुनिया में जीवित शेरों से ज्यादा मरे हुए शेरों की मूर्तियां (Lion statue) बनी हुई हैं.

#39. एशिया में पारंपरिक दवाएं बनाने के लिए शेर की हड्डियों का उपयोग किया जाता है, इसलिए कई शिकारी इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इनका शिकार भी करते हैं.

#40. समय के साथ-साथ शिकार और जंगल के धीरे-धीरे विलुप्त होने के कारण शेरों का अस्तित्व खतरे में आ गया है. जहां 1940 के दशक में दुनिया में शेरों की संख्या चार लाख से ऊपर थी, आज वह घटकर सिर्फ 35,000 से भी कम रह गई है.

#41. पहले अफ्रीका में शेरों की संख्या 2 लाख से अधिक थी, जो वर्तमान में (2022) घटकर केवल 23 हजार रह गई है.

————————

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Interesting Facts About Lion In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.