संदीप माहेश्वरी संक्षिप्त जीवन परिचय – Sandeep Maheshwari Brief Biography
संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) दुनिया के उन उल्लेखनीय लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अपने जीवन में संघर्ष का सामना करते हुए, असफलता से सफलता तक का सफ़र तय किया और खुशी और संतोष की तलाश में आगे बढ़ते रहे और अपने प्रेरणादायक विचारों से दूसरों को भी प्रोत्साहित किया.
अपने संघर्षमय जीवन और असफलताओं को परास्त कर उन्होंने खुद अपने बलबूते पर अपने उज्वल भविष्य के दरवाजे खोल दिए. लेकिन वह यहीं नहीं रुके, वह लगातार अपने अनुभव और अपनी सफलता के रहस्य को पूरी दुनिया के साथ साझा करने के लिए काम कर रहे हैं.
लोगों की मदद करने और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की इस सामाजिक भावना ने उन्हें प्रेरित किया, लोगों के जीवन को बदलने की पहल करने के हेतु से उन्होंने जीवन बदलने वाले प्रेरणादायक सेमिनार और सत्रों के नि:शुल्क आयोजनों की शुरआत की.
संदीप माहेश्वरी के सेमिनार द्वारा आज तक कई सारे लोगों ने अपने जीवन में परिवर्तन लाया है. यही कारण है की अब अनगिनत लोग उनके साथ जुड़ते जा रहे है और जनमाध्यम द्वारा भी उनके मिशन को सक्रिय रूप से प्रचारित किया जा रहा है. संदीप जी के इस महान संकल्प के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, परिवार का सहयोग और उनकी टीम का विश्वास है जो उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा दे रहा है.
संदीप माहेश्वरी के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about Sandeep Maheshwari
# संदीप माहेश्वरी भारत के युवा Businessman और Motivational Speaker हैं.
# संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, उनके पिता का एल्युमीनियम का व्यवसाय था.
# संदीप बचपन से ही बहुत खुशमिजाज और शरारती स्वभाव के थे. उनकी मां का कहना है कि संदीप को लेकर हमेशा शिकायतें मिलती थीं लेकिन वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे और वह हमेशा अच्छे अंकों से पास होते थे.
# जब संदीप 10वीं कक्षा में थे, तब उनके पिता का कारोबार अचानक ठप हो गया और छोटी सी उम्र में ही उन पर बहुत सारी जिम्मेदारियां आ गई थी. परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए उन्होंने PCO और छोटे-मोटे काम करना शुरू किया, वह सुबह-शाम PCO पर बिताते थे और यहीं से अपने परिवार की मदद करने लगे.
# जब वे 11वीं कक्षा में पहुंचे तो उन्हें ‘नेहा’ नाम की एक लड़की से प्यार हो गया, जिससे बाद में संदीप ने शादी भी कर ली.
# संदीप ने 12वीं पास की और अधिक पैसे कमाने की चाहत में उन्होंने कई चीजों में अपनी किस्मत आजमाना शुरू कर दिया और वह वह सब कुछ करने लगे जो वह कर सकते थे. एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने से लेकर घरेलू उत्पादों के निर्माण और बिक्री तक, उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
# संदीप ने किरोड़ीमल कॉलेज से B.Com करते हुए बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया था और Freelance Photography शुरू कर दी थी.
# Modeling के प्रति अपने आकर्षण के कारण संदीप ने अपने करियर की शुरुआत एक Model के रूप में की थी जब वह केवल 19 वर्ष के थे.
# संदीप ने 19 साल की उम्र में ही एक मॉडल के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन जल्द ही उन्हें इस क्षेत्र में शोषण और परेशानी का सामना करना पड़ा इस वजह से उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी.
# Photography में उनकी रुचि के कारण, उन्होंने Mash Audio Visuals नामक एक कंपनी भी बनाई, जिसका उपयोग कंपनी के models के portfolio बनाने के लिए होता था.
# 2002 में, उन्होंने अपने तीन दोस्तों के साथ एक कंपनी की स्थापना की थी, जो छह महीने के भीतर ही बंद हो गई.
# 2003 में, उन्होंने एक World Record बनाया, उन्होंने 10 घंटे, 45 मिनट में 120 models के 10,000 से अधिक शॉट लिए थे. इसे Limca Book of World Records में दर्ज किया गया था.
# संदीप माहेश्वरी ने 21 साल की उम्र में Marketing Management by Sandeep Maheshwari नाम से एक किताब भी लिखी थी. अपने एक सेमिनार में उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोई प्रकाशक नहीं मिला तो उन्होंने खुद इस किताब को प्रकाशित करवाया, लेकिन उनकी किताब ज्यादा नहीं बिकी और यह कदम उनके लिए नाकाम कदम (failure) साबित हुआ.
# संदीप ने 26 साल की उम्र में ImagesBazaar कंपनी की स्थापना की थी.
# संदीप माहेश्वरी ImagesBazaar के फाउंडर और सीईओ हैं, ImagesBazaar में भारतीय images का विशाल संग्रह है.
# ImagesBazaar पर भारतीय मॉडलों की लगभग 10 लाख images हैं और कंपनी से जुड़े फोटोग्राफरों की संख्या पूरे भारत में लगभग 11,500 है.
# ImagesBazaar के 7000 से अधिक खरीदार विभिन्न देशों में मौजूद हैं.
# एक सफल व्यवसायी (Entrepreneur) होने के अलावा, वह दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक वक्ता, एक आदर्श और एक युवा प्रतीक (Youth Icon) हैं.
# संदीप माहेश्वरी को लोकप्रियता उनकी व्यक्तिगत सफलताओं के कारण नहीं बल्कि उनके द्वारा आयोजित मोटीवेशनल सेमिनार और भाषणों के कारण मिली, जिसने उन्हें देश और विदेश में लोकप्रिय बना दिया.
# ये सेमिनार संदीप माहेश्वरी द्वारा मुफ्त में आयोजित किए जाते हैं और सबकी टैगलाइन एक ही होती है – ‘आसान है‘. इन सेमिनारों को सार्वजनिक रूप से YouTube के माध्यम से जनता के साथ साझा किया जाता है.
संदीप माहेश्वरी की उपलब्धियां – Achievements of Sandeep Maheshwari
- Creative Entrepreneur of the Year 2013 by Entrepreneur India Summit
- One of India’s Most Promising Entrepreneurs by “Business World” magazine
- Star Youth Achiever Award instituted by the Global Youth Marketing Forum
- Young Creative Entrepreneur Award by the British Council, a division of the British High Commission
- Pioneer of Tomorrow Award by the “ET Now” television channel
- Apart from this, he has also been featured in almost all the leading magazines, newspapers and television channels such as The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX and more.
Sandeep Maheshwari TV (SMtv) – Video Channel
आप संदीप माहेश्वरी के नए वीडियो उनके अपने निजी चैनल SMtv – Sandeep Maheshwari TV पर बिना सब्सक्रिप्शन और बिना विज्ञापन के देख सकते हैं.
Sandeep Maheshwari Official YouTube Channel
YouTube चैनल पर जाने के लिए यहां Click करें.
शिव खेड़ा के 50 अनमोल विचार और कथन – Shiv Khera 50 Quotes and Thoughts in Hindi
रॉबिन शर्मा के 35 अनमोल विचार और कथन – Robin Sharma 35 Quotes and Thoughts in Hindi
रतन टाटा के 31+ अनमोल विचार और कथन – Ratan Tata 31+ Quotes and Thoughts in Hindi
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार और कथन – Abraham Lincoln Quotes and Thoughts in Hindi
धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार और कथन – Dhirubhai Ambani Quotes and Thoughts in Hindi
अगर आपको संदीप माहेश्वरी के बारे में रोचक जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Post प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करे और हमारा Facebook page Like करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.
करे, हमारे अगले