सचिन अतुलकर (आईपीएस) की जीवनी – Biography of Sachin Atulkar (IPS)

Youngest IPS Officer Sachin Atulkar Biography Success Story Age Birthday UPSC Rank Training Fitness Routine Exercise Diet Instagram Fan Page in Hindi

Table of Contents

सचिन अतुलकर कौन हैं? Sachin Atulkar Wiki In Hindi

Sachin Atulkar (IPS) Biography In Hindi – सचिन अतुलकर एक भारतीय IPS अधिकारी हैं जो वर्तमान में भारत सरकार की सेवा कर रहे हैं। भारत में ऐसे कई आईपीएस अधिकारी हैं जो अपनी कर्तव्यों में दमदार होने के साथ-साथ दिखने में भी काफी स्मार्ट और शानदार दिखते हैं, सचिन अतुलकर भी उन्हीं अधिकारियों में से एक हैं।

अगर आप भी भारत के इस तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि आपको सचिन अतुलकर IPS Sachin Atulkar Success Story के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

सचिन अतुलकर का संक्षिप्त में जीवन परिचय – IPS Sachin Atulkar Biography In Hindi

नामसचिन अतुलकर (Sachin Atulkar)
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्म तिथि8 अगस्त 1984
जन्म स्थानभोपाल, मध्य प्रदेश
पिता का नाम
माता का नाम
धर्महिंदू
शिक्षा स्नातक
पेशाIPS Officer
वैवाहिक स्थितिअविवाहित 
हाॅबीयोगा और वाॅकआउट
Biography of Sachin Atulkar (IPS)

सचिन अतुलकर (IPS) का जीवन परिचय – IPS Sachin Atulkar Biography in Hindi

Sachin Atulkar Youngest IPS Officer – सचिन अतुलकर भारत के सबसे कम उम्र के IPS अधिकारियों में से एक हैं। वह एक ऐसे आईपीएस अधिकारी (IPS officer) हैं, जिन्होंने भारत में संघ लोक सेवा आयोग (Civil Services Examination) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को महज 22 साल की छोटी उम्र में पास किया और इतनी कम उम्र में आईपीएस अधिकारी बन गए।

IPS सचिन अतुलकर का जन्म और परिवार विवरण

सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1984 को मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था।  उनके पिता एक वन अधिकारी थे लेकिन वर्तमान में वे सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता गृहिणी हैं।

उनके एक भाई और बहन भी हैं, उनका भाई सेना में कार्यरत है लेकिन उनकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सचिन अतुलकर की शिक्षा और करियर

IPS Sachin Atulkar Education – सचिन अतुलकर की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव में हुई, उन्होंने ग्यारहवीं में वाणिज्य विषय (Commerce) चुना और स्नातक की पढ़ाई करते हुए उन्होंने बी.कॉम से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

लेकिन सचिन शुरू से ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे और इस वजह से उन्होंने UPSC जैसी बड़ी परीक्षा देने की सोची और उन्होंने UPSC की जमकर तैयारी की और 2007 में उन्होंने UPSC की परीक्षा दी और अपने पहले प्रयास में UPSC परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल की (IPS Sachin Atulkar Rank)। सफलता हासिल करने के बाद उन्हें IPS अधिकारी का पद मिला।

सचिन अतुलकर के बारे में कुछ सामान्य जानकारी इस प्रकार है:

अपने ही गृह राज्य में दे रहे हैं सेवा

आईपीएस की परीक्षा पास करने के बाद वह अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में सेवा दे रहे हैं।

प्रत्येक सिविल सर्वेंट का सपना होता है कि वह अपने राज्य में सेवा करे और उस राज्य को अपना कार्यक्षेत्र बनाए जिसमें वह पैदा हुआ हो। सचिन अतुलकर भी उन खुशनसीब अफसरों में से एक हैं जो अपने ही राज्य में सेवा दे रहे हैं।

महज 22 साल की उम्र में बने IPS

सचिन अतुलकर उन आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद तुरंत आईपीएस परीक्षा भी पास कर ली।

जिस उम्र में हम जीवन को समझने और उसे दिशा देने के लिए अपना समय देते हैं, उस उम्र में वे देश की सेवा करने के लिए आईपीएस अधिकारी बनने का प्रशिक्षण ले रहे थे।

घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं

सचिन अतुलकर वैसे तो खेलों में बहुत अच्छे हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं, इसी तरह उन्होंने अपने आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान घुड़सवारी (Horse Riding) में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। 2010 के आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान घुड़सवारी में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें स्वर्ण पदक (Gold medal) से सम्मानित किया गया था।

जीवनशैली में हफ्ते का पूरा शेड्यूल होता है (IPS Sachin Atulkar Fitness Routine)

अपने महत्वपूर्ण कर्तव्यों के अलावा, सचिन अपना दैनिक समय निम्नलिखित तरीकों से व्यतीत करते हैं:

  • 1 Day – चेस्ट और ट्राइसेप्स एक्सरसाइज।
  • 2 Day – बैक और ट्राइसेप्स एक्सरसाइज।
  • 3 Day – कार्डियो एक्सरसाइज।
  • 4 Day – लेग्स के लिए स्ट्रेचिंग और रिलैक्सेशन।
  • 5 Day – कार्डियो एक्सरसाइज।
  • 6 Day – इस दिन अपने शरीर के सबसे कमजोर अंगों को थोड़ा समय देते हैं।
  • 7 Day – इस दिन कुछ नहीं करते, बस मन और शरीर को आराम देते है।

वह खुद भी फिट रहते हैं और दूसरों को प्रेरणा भी देते हैं (IPS Sachin Atulkar Fitness Routine)

IPS Sachin Atulkar Exercise – वैसे तो आजकल आम आदमी पुलिस से काफी डरता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। लोग पुलिस वालों का सम्मान तो करते हैं, लेकिन लोग पुलिस से उतना ही डरते भी हैं।

लेकिन लोग इस पुलिस अधिकारी से सम्मानपूर्वक डरते हैं, यानी केवल गलत काम करने वाले ही उससे कांपते हैं, लेकिन वह आम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सचिन अतुलकर सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले अपने शरीर को समय देते हैं वह रोज सुबह योग और मेडिटेशन करते हैं। योग करने के लिए उनके पास अपना टाइम होता है और वे उसी के अनुसार खुद को समय देते हैं। 

आईपीएस सचिन अतुलकर रोजाना 1-2 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं। जिम में एक्सरसाइज करने के अलावा वह खूब टहलते हैं और साइकिलिंग भी करते हैं।

इतना ही नहीं वह अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं। इसके साथ ही वह लोगों को रोज सुबह जल्दी उठने, योग करने और शरीर को फिट रखने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

शांत स्वभाव वाले अधिकारी है सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर के बारे में कहा जाता है कि वह अपने आप में बेहद शांत स्वभाव के अधिकारी हैं। आम लोग उनसे मिल सकते हैं और अपनी समस्याओं को उनके सामने रख सकते हैं और वह भी बड़ी शालीनता से उनकी बातों पर ध्यान देते हैं।

लोगों के बीच सचिन अतुलकर की एक खास पहचान है जो उन्हें एक अच्छा और सबसे खास आईपीएस अधिकारी बनाती है। ये लोगों के बीच काफी शालीन स्वभाव से रहते हैं, गलत काम करने वालों से ये बेहद सख्त तरीके से पेश आते हैं और उन्हें अच्छी सीख भी देते हैं।

2007 बैच के आई.पी.एस  (IPS Sachin Atulkar Rank)

उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2007 में 258वीं रैंक हासिल की थी। उस समय वे महज 23 साल की उम्र में ही आईपीएस बन गए थे। उन्होंने अपने जीवन की इतनी कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया था, जिसके लिए लोग 4-5 साल लगा देते हैं।

वाणिज्य (Commerce) विषय में कर चुके है स्नातक

सचिन अतुलकर ने भोपाल से ही पढ़ाई की है उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है। वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज और होशियार था। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी।

सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग में भी अव्वल है सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर जो कि भारत के जाने-माने IPS अधिकारी हैं आज भारत का हर युवा उन्हें जानता है जो IPS बनने का सपना लिए बैठा है। आप जानते ही होंगे कई युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है।

वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। वर्तमान में सचिन अतुलकर के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 1 million से ज्यादा followers हैं और उनके इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक भी है। उनके नाम से कई फैन पेज (IPS Sachin Atulkar Fan Page) भी बन चुके हैं.

IPS Sachin Atulkar Instagram:- Instagram Link

वह सोशल मीडिया पर अपनी काफी सारी तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

सचिन अतुलकर के आदर्श कथन

सचिन अतुलकर की वो खास बातें जो आपको सीखनी चाहिए और अपने जीवन में उतारनी चाहिए:

  • अगर आप एक छात्र हैं और आप भी इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप इस परीक्षा की प्री और मेन्स की तैयारी एक साथ करें ताकि भविष्य में आपको इस परीक्षा से जुड़ी किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
  • छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से भी फिट होना चाहिए ताकि वह पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सके और इस परीक्षा को पास करने में छात्र को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  • सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए आपको एक वैकल्पिक विषय चुनना होगा – इस पर सचिन अतुलकर कहते हैं कि आपको वही विषय चुनना चाहिए जो आपके लिए बेहतर हो यानी ऐसा विषय जिसे आप आसानी से समझ सकें।
  • अगर कोई छात्र अपने काम के साथ-साथ यूपीएससी या किसी राज्य पीसीएस की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए जरूरी है कि वह रोजाना 7 से 10 घंटे पढ़ने के बजाय रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई को दे और कोशिश करे कि मैं कोई ब्रेक लेना है।

राष्ट्रीय स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं

सचिन अतुलकर को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद है। वह अपने राज्य मध्य प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके हैं। अपने खेल के दम पर उन्होंने क्रिकेट में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।

सचिन अतुलकर से जुड़ी कुछ खास बातें

  • सचिन अतुलकर ने 2007 में केवल 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की और उसी साल आईपीएस का मनचाहा पद भी हासिल किया।
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मे सचिन अतुलकर उस समय उस राज्य के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • उनके परिवार की बात करें तो उनका एक भाई भी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है और उनके पिता पहले ही सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
  • सचिन अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहते हैं, वह अपने पहले से बने शेड्यूल के अनुसार रोजाना योग करते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं।
  • सचिन अतुलकर के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक क्रिकेट खेली है और इसमें उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला है।
  • सचिन अतुलकर को घुड़सवारी बहुत पसंद है और उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान इसमें गोल्ड मेडल भी जीता है।
  • आईपीएस सचिन अतुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन अतुलकर के नाम सबसे कम उम्र में आईपीएस अधिकारी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह सबसे कम उम्र में डीआईजी (DIG) भी बने थे।
  • सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस और वर्कआउट रूटीन के लिए मशहूर हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन अतुलकर को मशहूर टीवी शो “बिग बॉस” का ऑफर दो बार मिल चुका है लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
  • सचिन अतुलकर एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कई अच्छे कार्य किए हैं, जिसके कारण उन्हें 2019 में राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

FAQ:

Q – चिन अतुलकर कौन हैं?

A – सचिन अतुलकर मध्य प्रदेश में सेवारत एक आईपीएस अधिकारी हैं।

Q – सचिन अतुलकर किस कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं?

A – सचिन अतुलकर मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

Q – सचिन अतुलकर ने किस उम्र में आईपीएस का पद संभाला था?

A – सचिन अतुलकर ने 2007 में 23 साल की उम्र में आईपीएस पद ज्वाइन किया था।

Q – सचिन अतुलकर का जन्म कहां हुआ है?

A – सचिन अतुलकर का जन्म भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था।

Q – सचिन अतुलकर किस खेल के शौकीन थे?

A – सचिन अतुलकर को क्रिकेट खेलने का शौक था।

आशा है कि आपको यह लेख “सचिन अतुलकर (आईपीएस) का जीवन परिचय (Sachin Atulkar Biography in Hindi)” पसंद आया होगा, इसे आगे सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook आदि पर जरूर साझा करें। आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

————————-//

अन्य लेख पढ़ें: