रॉयल एनफील्ड के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about Royal Enfield in Hindi

Interesting facts about Royal Enfield - रॉयल एनफील्ड के बारे में रोचक तथ्य

Royal Enfield in Hindi – Royal Enfield बाइक्स आज भारत के युवाओं की एक दमदार पसंद बन चुकी हैं. Royal Enfield भारत में एक प्रसिद्ध बुलेट निर्माण ब्रांड है. Royal Enfield की ‘Bullet’ (बुलेट) बाइक्स अपने दमदार, आकर्षक डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस देश में पहली Royal Enfield बाइक बनी थी, वहां अब ‘Bullet’ का प्रोडक्शन बंद हो गया है.

रॉयल एनफील्ड ने पिछले 100 वर्षों में अपने उदय के साथ-साथ कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक समय ऐसा भी आया जब यहां साल भर में ‘Bullet’ की कुल 2000 बिक्री होती थी, लेकिन इसके उलट भारत में ‘Bullet’ मोटरसाइकिल लेने के लिए शोरूम मालिक के पास 6 महीने पहले इसकी बुकिंग करनी पड़ती है.

सबसे पहले Bullet बाइक्स का निर्माण ब्रिटिश सेना के लिए किया गया था, जिसके बाद इन बाइक्स को ब्रिटिश सेना के अलावा रूसी सरकार ने भी खरीदना शुरू किया था.

दरसल, Royal Enfield ने हथियार निर्माता के तौर पर अपना कारोबार शुरू किया था, जो ‘Enfield Rifle’ के लिए बेहद मशहूर थी. लेकिन Royal Enfield ने मोटरसाइकिल बनाना कब और क्यों शुरू किया इसकी पूरी जानकारी और रोचक बातें आज आप जानेगे आजके इस लेख में.

रॉयल एनफील्ड का इतिहास – History of Royal Enfield in Hindi

Royal Enfield शुरू में एक ब्रिटिश कंपनी थी और इसे वर्ष 1893 में स्थापित किया गया था, तब इसे Enfield Cycle Company के नाम से जाना जाता था. Enfield Cycles ने अपनी पहली मोटरसाइकिल साल 1901 में बनाई थी. 

भारत में निर्मित पहली एनफील्ड मद्रास (चेन्नई) में में बनी थी – The first Enfield manufactured in India was made in Madras (Chennai)

मद्रास मोटर्स ने अपने कुछ टेक्नोक्रेट्स को बुलेट असेंबलिंग के प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड भेजा था. जिसके बाद वहां से मिलने वाली नॉक डाउन यूनिट्स को भारत में असेंबल किया जाने लगा. और जैसे ही भारतीय पुलिस को ‘बुलेट’ मिलने लगी, तो इसका जोर-शोर से सार्वजनिक रूप से प्रचार भी होने लगा.

Bullet के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए Royal Enfield UK ने भारत में Enfield India Ltd. नाम से एक सहायक कंपनी की स्थापना की और मद्रास (चेन्नई) में एक कारखाना स्थापित किया जहां भारत में निर्मित पहली ‘बुलेट’ बनाई गई थी.

इसके बाद 1957 में Enfield India ने बुलेट के कलपुर्जे भारत में ही बनाना शुरू किया. जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त देश में ‘ राजदूत’ और ‘जावा’ बाइक्स की खूब बिक्री होती थी. इसके बावजूद लोगों की ‘बुलेट’ के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही थी. 

ब्रिटेन के कारखाने के दिवालिया होने के कुछ समय बाद भारत में ‘बुलेट’ का उत्पादन जारी रहा और 1999 में एनफील्ड इंडिया ने अपनी ब्रांडिंग को बदलकर ‘रॉयल एनफील्ड’ (Royal Enfield) कर दिया.

रॉयल एनफील्ड इंडिया – Royal Enfield India 

यह ब्रिटिश कंपनी अब भारतीय कंपनी ‘आयशर मोटर्स’ (Eicher Motors) के स्वामित्व में है. ‘आयशर मोटर्स’ ने इस कंपनी को साल 1994 में खरीदा था और तभी से इसे Royal Enfield India के नाम से जाना जाता है.

Royal Enfield का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारतीय सेना और पुलिस करती है. भारत में कई Royal Enfield दुपहिया वाहन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

इस कंपनी ने भारत में कुल 8 मॉडल लॉन्च किए हैं और आने वाले समय में कुछ नए मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रॉयल एनफील्ड दोपहिया वाहनों में 7 क्रूजर बाइक, 1 ऑफ रोड बाइक शामिल हैं.

Interesting facts about Royal Enfield

#1. Royal Enfield ने साल 1901 में मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया था.

#2. Royal Enfield ने कंपनी को बढ़ावा देने के लिए एक तोप के लोगो का इस्तेमाल किया, और इसकी टैग लाइन थी ‘तोप की तरह दिखने वाली, गोली की तरह चलने वाली’ (Made like a gun, goes like a bullet)

#3. ब्रिटेन के लिए बाइक बनाने से पहले यह कंपनी युद्ध के लिए रूसी सरकार के लिए बाइक बनाती थी.

#4. Sidecar वाली Royal Enfield बाइक को आपने सबसे पहले फिल्म ‘शोले’ में देखा होगा. Sidecar वाली Royal Enfield का इस्तेमाल प्रथम विश्व युद्ध में मशीनगनों और सेना के हथियारों के लिए किया जाता था.

#5. यदि ब्रिटेन से लेकर भारत तक के पूरे मोटरसाइकिल उत्पादन को जोड़ा जाए, तो Royal Enfield दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी है जो अभी भी उत्पादन में है. 

#6. Bullet 350 – 1955 के बाद से सबसे लंबे समय तक चलने वाला मोटरसाइकिल मॉडल है.

#7. 1965 में, भारत सरकार ने अपनी पुलिस और सेना के लिए, देश की सीमा पर गश्त और अन्य कार्यों के लिए एक अच्छी मोटरसाइकिल के बारे में सोचना शुरू किया और इसके लिए ‘बुलेट’ को सर्वश्रेष्ठ बाइक के रूप में चुना गया था.

#8. Royal Enfield ने 1970 में 650cc, 700cc बाइक्स को मार्केट में उतारा. लेकिन डिमांड कम होने के कारण बाद में इसका निर्माण रोक दिया गया.

#9. Royal Enfield मोटरसाइकिल में 4-stroke engine का इस्तेमाल करने वाली भारत की पहली कंपनी थी.

#10. 1990 में, Enfield India ने ‘Taurus’ नामक डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश की थी. दुर्भाग्य से, यह मोटरसाइकिल कंपनी को ज्यादा सफलता नहीं दिला पाई. इसलिए 2002 में इसका उत्पादन बंद करना पड़ा.

#11. Royal Enfield भारत में दोपहिया वाहनों में आधुनिक ‘Rear Disc Brake’ का उपयोग करने वाली पहली कंपनी है.

#12. Royal Enfield कंपनी की प्रत्येक मोटरसाइकिल के तेल टैंक को चेन्नई के दो कलाकारों द्वारा हाथ से पेंट किया जाता है… है न कमाल की बात?

#13. Royal Enfield भारत के साथ-साथ अमेरिका, जापान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और 45 अन्य देशों को मोटरसाइकिल निर्यात करती है.

#14. Royal Enfield आज दुनिया भर में सालाना लगभग 450,000 मोटरसाइकिल बेचती है.

#15. Harley Davidson ने दुनिया भर में जितनी बाइक्स बेची हैं, उससे कहीं ज्यादा भारत में Royal Enfield की बाइक्स बिक चुकी हैं.

अमेज़न जंगल (वर्षा वन) के बारे में 15 रोचक तथ्य – 15 Fascinating Facts about the Amazon Rainforest

अगर आपको Interesting facts about Royal Enfield in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.