Rongte khade hona in Hindi – आपने महसूस किया होगा कि जब हम कोई हॉरर फिल्म देखते हुए डर जाते हैं, तो अचानक से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. या फिर सर्दियों में भी आपने देखा होगा कि ठंड लगने पर भी हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि रोंगटे क्यों खड़े होते हैं (Why do we get goosebumps), इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? दरअसल, इसके पीछे का मुख्य कारण शरीर विज्ञान और इससे जुड़ी भावनाएं हैं.
रोंगटे खड़े होने की प्रक्रिया को अंग्रेजी में Goosebumps कहते हैं. Goosebumps को ही चिकित्सकीय भाषा में Piloerection, Cutis Anserina या Horripilation कहा जाता है.
रोंगटे खड़े होने की घटना क्यों होती है? Goosebumps in Hindi
यह एक बहुत ही सामान्य शारीरिक घटना है. ऐसा होता है कि जब किसी कारण से हमारी त्वचा में छोटे-छोटे उभार हो जाते हैं, जिसके कारण शरीर पर मौजूद बाल और रोएं पूरी तरह से सीधे खड़े हो जाते हैं, तो इस घटना को रोंगटे खड़े होना या Goosebumps कहा जाता है.
रोंगटे खड़े होने का वैज्ञानिक कारण Adrenaline नामक Stress Hormone है.
जब हम कोई डरावनी चीज या डरावनी फिल्म देखते हैं, तो हमारी किडनी के ऊपर मौजूद Adrenal Gland से Adrenaline नामक hormone निकलता है, और वे Adrenaline hormone पूरे शरीर में फैल जाते हैं, जिससे त्वचा के नीचे की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं और रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाना – Getting goosebumps because of fear
कभी-कभी जब आप डर जाते हैं तो आपके हाथ-पैर के बाल (रोम) अचानक खड़े हो जाते हैं. जब आप कोई डरावनी फिल्म या कोई डरावना वीडियो देखते हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी-कभी अतीत में घटी कोई पुरानी घटना को याद कर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
संगीत सुनते समय आपके रोंगटे खड़े क्यों हो जाते हैं? Why do you get goosebumps while listening to music?
कई बार किसी खास तरह का गाना सुनते ही कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वह असल में दूसरे लोगों से काफी अलग होते हैं. उनके मस्तिष्क की कई नसें Auditory Cortex से जुड़ी होती हैं. इस वजह से गाने सुनकर उनका दिमाग काफी भावुक (Emotional) हो जाता है.जिससे उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जो इस बात का संकेत है कि ऐसे लोग गाने सुनते समय उसके शब्दों से काफी ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं.
ठंड लगने के कारण रोंगटे खड़े होना – Goosebumps due to cold
अक्सर जब हमें बहुत ज्यादा ठंड लगती है तो हमारे रोंगटे अचानक से खड़े हो जाते हैं. दरअसल, ठंड के मौसम में रोंगटे का खड़ा होना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. जब आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो आपके शरीर पर मौजूद बाल (रोम) अचानक खड़े हो जाते हैं, जो त्वचा को गर्म रखने का काम करते हैं.
ज्यादा इमोशनल होने की वजह से रोंगटे खड़े हो जाना – Getting goosebumps because of being too emotional
जब आप किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी-कभी भावनात्मक प्रतिक्रिया में अचानक बदलाव के कारण ऐसा होता है. इसका कारण स्ट्रेस हार्मोन यानी एड्रेनालाईन ही है, जो अवचेतन अवस्था में रिलीज होता है और फिर शरीर पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
गूजबंप्स 3 मुख्य कारणों से हो सकते हैं.
1. ठंड के कारण
2. प्रबल भावनाओं के कारण
3. अचानक से उत्पन्न हुई चीजों के कारण
———————
अन्य लेख पढ़ें:
- भारतीय वाहनों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट क्यों होती है? Why do Indian vehicles have different colored number plates?
- ITR के बारे में हिंदी में जानकारी – Information about ITR in Hindi
- समय यात्रा के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about time travel in Hindi
- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे प्राप्त करें? (Kisi Company Ki Agency Kaise Le – 2022)
- भारतीय बैंकों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य और इतिहास – Amazing facts & history about Indian Banks