चूहों के बारे में रोचक तथ्य – Rats: Interesting facts in Hindi

चूहों के बारे में रोचक तथ्य - Rats: Interesting facts in Hindi

Interesting facts about rats in Hindi – अंग्रेजी में चूहे को Mouse, Rat या Mice कहा जाता है; माउस संस्कृत शब्द मस (Mus) से बना है जिसका अर्थ ‘चोर’ होता है.

वैसे, इस बात के प्रमाण मिले हैं कि चूहों की उत्पत्ति (The origin of rats) एशिया और ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. लेकिन आज वे अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया के सभी महाद्वीपों में पाए जाते हैं.

हमारे पशु-पूजक देश भारत में चूहे को भगवान गणेश के वाहन के रूप में भी जाना जाता है. हम इस लेख में चूहों के बारे में ऐसे ही कई रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य (Facts about rats in Hindi) साझा कर रहे हैं.

Interesting facts about rats in Hindi – 1 to 10

#1. चूहे आमतौर पर आकार में 5 इंच (12 सेमी) या इससे अधिक होते हैं.

#2. अंग्रेजी में नर चूहों को ‘Bucks’, मादा को ‘Does’ और चूहों के शावकों को ‘Pups’ या ‘Kittens’ कहा जाता है.

#3. चूहों के समूह को ‘Mischief’ से संबोधित किया जाता है.

#4. चूहे अच्छी तरह से नहीं देख सकते हैं, लेकिन उनकी गंध और स्वाद लेने की क्षमता अद्भुत होती है.

#5. चूहों को पसीना नहीं आता है – वे अपनी पूंछ में मौजूद रक्त वाहिकाओं को पतला और सिकोड़कर शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं.

#6. चूहों की नाभि होती है लेकिन पित्त थैली नहीं होती और वे उल्टी भी नही कर सकते.

#7. एक चूहे का दिल एक मिनट में औसतन 632 बार धड़कता है, जबकि इंसानों का दिल प्रति मिनट 60 से 100 बार ही धड़कता है.

#8. चूहे सर्वाहारी (Omnivores) होते हैं. वे भोजन के रूप में अनाज, कीड़े, जल जीव जैसे घोंघे, मछली, छोटे पक्षी आदि भी खा लेते हैं.

#9. चूहे दो पैरों पर खड़े होकर 2 फीट की ऊंचाई तक कूदने की क्षमता रखते हैं.

#10. चूहों का जीवन काल (Life span of rats) इस बात पर निर्भर करता है कि वे जंगली हैं या पालतू. अगर चूहों को सही तरीके से पाला जाए और उनकी देखभाल की जाए तो वे 4 साल तक जीवित रह सकते हैं. जंगली चूहे शायद ही कभी 1 या 2 साल तक जीवित रहते हैं और अक्सर ये दूसरे जानवरों के शिकार हो जाते हैं.

Facts about rats in Hindi – 11 to 20

#11. वैज्ञानिकों के अनुसार अब तक चूहों की 60 से अधिक प्रजातियों की खोज की जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश एशिया में पाई जाती हैं.

#12. चूहों की याददाश्त बहुत तेज होती है, चाहे आप उन्हें घर से किसी भी रास्ते से भगा दें, लेकिन वे उसी रास्ते से वापस भी आ सकते हैं.

#13. आपको जानकर हैरानी होगी कि चूहों के गुणन की दर इतनी तेज होती है कि वे महज 18 महीने में 2 लाख से ज्यादा संतान पैदा कर सकते हैं. एक मादा चुहिया साल में 15 बार 6 घंटे तक 500 चूहों के साथ संभोग कर सकती है. 3 से 4 महीने की उम्र में चूहे प्रजनन के लायक हो जाते हैं.

#14. चूहों का गर्भकाल (Gestation time) 21 से 24 दिनों का होता है.

#15. अगर कोई चूहा 50 फीट यानी 5 मंजिला इमारत से कूद भी जाए तो उसे चोट नहीं लगेगी.

#16. चूहों और बिल्लियों में एक खास बात यह है कि वे समुद्र का पानी भी पी सकते हैं.

#17. चूहा पानी के बिना ऊंट की तुलना में अधिक समय तक जीवित रह सकता है.

#18. भोजन के बिना चूहे 4 दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकते हैं.

#19. ‘वायरल फीवर’ से लेकर ‘प्लेग’ तक करीब 35 बीमारियों के लिए चूहे ही जिम्मेदार हैं.

#20. यदि चूहों को सिखाया जाता है, तो वे अपना नाम याद रख सकते हैं और सूंघ सकते हैं और जमीन में दबी माइन्स को भी ढूंढ सकते हैं.

Amazing facts about rats in Hindi – 21 to 30

#21. इंसान ही नहीं, बल्कि चूहे भी गुदगुदी करने पर हंसते हैं. खुश होने पर चूहे अपनी आंखे झपकाते हैं.

#22. चूहे ध्वनि की गति से भी तेज अल्ट्रासोनिक तरंगें उत्पन्न करते हैं, जिनकी तीव्रता 50 से 100 kHz के बीच होती है. मानव कान इतनी तीव्रता की ध्वनि तरंगें नहीं सुन सकते. जब इन तरंगों को मनुष्यों द्वारा सुने जाने योग्य बनाया गया तो ये ध्वनियां सीटी जैसी थीं.

#23. हर साल दुनिया के लगभग 20% कृषि उत्पाद चूहों द्वारा बर्बाद कर दिए जाते हैं.

#24. चूहा उन जानवरों में से एक है जिसे सबसे पहले अंतरिक्ष में भेजा गया था. अंतरिक्ष में पहला चूहा 1961 में फ्रांस द्वारा भेजा गया था.

#25. यदि चूहे को पीने के लिए साधा और नशीला पानी दिया जाता है, तो वह हमेशा नशा युक्त पानी ही चुनेगा.

#26. चूहा लगातार 3 दिन तक पानी में तैर सकता है, तीन मिनट तक अपनी सांस रोक सकता है और शौचालय से फ्लश करने के बाद भी जीवित रह सकता है.

#27. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर में ‘देशनोक’ नाम की एक जगह है, जहां ‘करणी माता’ नाम का चूहों का मंदिर है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा चूहे हैं. लोग यहां प्रार्थना करने आते हैं और चूहों को अनाज और दूध पिलाते हैं.

#28. 19वीं शताब्दी में लंदन में ‘रैट बैटिंग’ (Rat Baiting) खेल बहुत प्रसिद्ध था. इसमें सैकड़ों चूहों को मारने के लिए उनके पीछे एक आदमी या कुत्ते को लगाया जाता था. इस गेम में ‘Jacko’ नाम के शख्स ने 1862 में 5 मिनट 28 सेकेंड में 100 चूहों को मारकर रिकॉर्ड बनाया था.

#29. चीनी राशि के बारह जानवरों में चूहा सबसे पहले स्थान पर आता है. चीनी मान्यताओं के अनुसार इसे रचनात्मकता, बुद्धि, उदारता, और ईमानदारी का प्रतीक भी माना जाता है.

#30. चीनी ज्योतिष के अनुसार, यदि आप 1912, 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984 या 1996 में पैदा हुए हैं तो आप चूहे हैं.

Facts about rats you should know in Hindi – 31 to 40

#31. कनाडा के अल्बर्टा शहर में एक भी चूहा नहीं है. हर साल लगभग 12 चूहे इस शहर में कहीं न कही से प्रवेश करते हैं लेकिन प्रजनन से पहले विशेषज्ञों द्वारा उन्हें मार दिया जाता है.

#32. प्राचीन रोम में सफेद चूहे द्वारा रास्ता काटना शुभ (Buspicious) माना जाता था और काले चूहे द्वारा रास्ता काटना अशुभ (Inauspicious) माना जाता था.

#33. ‘Naked Mole’ चूहे को दर्द नही होता है और ये कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के लिए प्रतिरोधी भी है.

#34. कंगारू रैट (Kangaroo rats) इतने रेगिस्तानी होते हैं कि वे एक बूंद पानी पिए बिना पूरी जिंदगी जी सकते हैं.

#35. फैंसी रैट (Fancy rat) चूहा पालतू जानवर के रूप में रखा जाने वाला सबसे आम चूहा है, जिसे ‘रैटस नॉरवेगिकस डोमेस्टिका’ (Rattus norvegicus domestica) के नाम से भी जाना जाता है.

#36. बोसावी ऊनी रैट (Bosavi woolly rat) चूहों की सबसे बड़ी प्रजाति है, जिसे 2009 में पापुआ न्यू गिनी के वर्षावनों में खोजा गया था. चूहे की यह प्रजाति लगभग एक बिल्ली के आकार की है. यह नाक से पूंछ तक 32.2 इंच (82 सेमी) मापता है और इसका वजन लगभग 3.3 पाउंड (1.5 किलोग्राम) होता है.

#37. ‘ऑसगूड रैट’ (Osgood’s Rat) वियतनाम में पाए जाने वाले चूहों की सबसे छोटी प्रजाति है. यह आमतौर पर 5 से 7 इंच (12 से 17 सेमी) लंबा होता है.

#38. चूहों की अधिकांश प्रजातियां निशाचर (Nocturnal) होती हैं, हालांकि भूरे रंग के चूहे (Brown Rat) अक्सर दिन या रात में जागते हुए देखे जाते हैं.

#39. भूरे रंग के चूहे (Brown Rat) एक साल में लगभग 2000 बच्चों को जन्म दे सकते हैं.

#40. 20वीं शताब्दी में, दक्षिण अमेरिका के कई तानाशाहों द्वारा पूछताछ के लिए चूहों द्वारा अत्याचार की क्रूर पद्धति का इस्तेमाल किया गया था.

#41. 2011 के एक प्रयोग में, एक चूहे को चॉकलेट, चिप्स और एक अन्य पिंजरे में बंद चूहे के साथ प्रस्तुत किया गया था, इसका परिणाम यह हुआ कि उसने पहले पिंजरे में बंद चूहे को मुक्त किया और फिर खाना भी साझा किया.

चूहे हर चीज को क्यों कुतरते हैं? Why do rats gnaw on everything?

चूहों के लिए, कुतरना आत्म-संरक्षण और अस्तित्व का साधन दोनों है. चूहे के दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं और प्रति वर्ष 4-5 इंच तक बढ़ सकते हैं.

इन्हें नियंत्रित करने के लिए चूहे अपने दांत पीसते रहते हैं और चीजों को कुतरते रहते हैं. वे तार, सीमेंट, लकड़ी, कपड़े, कांच से लेकर एल्यूमीनियम तक कुतर सकते हैं.

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके दांत उनके जबड़े से बाहर निकल जाएंगे और फिर वे न तो अपना मुंह बंद कर पाएंगे और न ही कुछ खा पाएंगे.

Mouse और Rat में क्या अंतर है? What is the difference between Mouse and Rat?

दरअसल, Mouse और Rats में कोई वैज्ञानिक या आनुवंशिक अंतर नहीं है। केवल उनके रूप और लक्षण भिन्न होते हैं. 

उदाहरण के लिए:- Rats बहुत सावधान रहते हैं, वे किसी भी काम को बड़ी सावधानी से करते हैं, जबकि Mouse बहुत जिज्ञासु होता है, उनमें कुछ नया करने की इच्छा होती है.

Rats के कान छोटे होते हैं, और उनके कानों पर घने बाल होते हैं, जबकि Mouse के कान बड़े और सीधे (खरगोश की तरह) होते हैं और उनके कानों पर हल्के बाल होते हैं.

Mouse का शरीर हल्का भूरा होता है और पूंछ घनी होती है, जबकि Rats का शरीर पूरी तरह से भूरा होता है और इसकी पूंछ का केवल प्रारंभिक भाग घना होता है. 

Rats का वजन Mouse से ज्यादा होता है. Mouse, Rats से तेज दौड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें

खरगोशों के बारे में 70 रोचक तथ्य – Interesting facts about rabbits in Hindi

डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi

जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?

कुत्तों के बारे में 15 आश्चर्यजनक तथ्य – 15 amazing facts about dogs

हिप्पो के बारे में चौंकाने वाले तथ्य (Surprising Facts About Hippo)

अगर आपको Interesting facts about rats in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.