Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi – सिंगल लोग ज्यादा खुशहाल होते है या कपल्स? कौन सा जानवर सीढ़ियां नहीं उतर सकता? क्या नर भी कभी गर्भवती हो सकते है? तो आइए अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्यों की इस श्रंखला में आज हम जानते हैं कुछ ऐसे ही रोचक और मजेदार तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे.
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (1 to 15)
#1. एक मनोवैज्ञानिक शोध कहता है कि जब आप सिंगल होते हैं तो आपको हर जगह खुशहाल कपल्स नजर आएंगे, लेकिन जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो आपको सिंगल लोग ज्यादा खुश नजर आएंगे.
#2. ‘Shit’ शब्द पहली बार 1960 में ब्रिटिश टीवी पर बोला गया था.
#3. कल्पना कीजिए कि यदि पृथ्वी के अस्तित्व की पूरी घटना को 1 वर्ष में संकुचित कर दिया जाए, तो मनुष्य का जन्म 31 दिसंबर को रात 11:58 बजे होगा.
#4. गाय सीढ़ियां चढ़ सकती है लेकिन वापस नीचे नहीं उतर सकती.
#5. यदि आप ‘गोल्डफिश’ (Goldfish) को एक अंधेरे कमरे में रखते हैं, तो यह अपना रंग खो देगी.
#6. ‘Z’ अंग्रेजी वर्णमाला का वर्णानुक्रम में अंतिम अक्षर जरूर है, लेकिन अंग्रेजी वर्णमाला में जोड़ा गया अंतिम अक्षर वास्तव में ‘J’ था.
#7. समुद्री घोड़े (Seahorses) और उनके करीबी रिश्तेदार, समुद्री ड्रेगन (Sea Dragons), एकमात्र ऐसी प्रजातियां है जिसमें नर भी गर्भवती हो जाते है और संतान को जन्म देते है.
#8. आज लोग एक दशक पहले के मुकाबले 10% ज्यादा तेज पैदल चलने लगे हैं.
#9. भेड़ एक सामाजिक जानवर हैं जो अन्य भेड़ों के साथ-साथ परिचित मनुष्यों को भी पहचान सकते हैं, लेकिन भेड़ें फोटो में भी एक दूसरे को पहचान सकती हैं.
#10. दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचा है जिसका जन्म 1800 से 1899 के बीच हुआ हो. आखिरी बची महिला भी 15 अप्रैल 2017 को दुनिया छोड़ कर चली गई. अब धरती पर सभी 1900 के बाद जन्मे ही रह गए है.
#11. मिल्टन हर्शे (Milton Hershey) ने अपने एक मिनट के व्यवसाय के लिए टाइटैनिक (Titanic) जहाज पर आरक्षण रद्द कर दिया था, जिससे उनकी जान भी बच गई.
#12. बर्फ भी हीरे और नमक की तरह ही एक खनिज है.
#13. यदि आप दिन में 11 घंटे कुर्सी पर बैठते हैं, तो अगले 3 वर्षों में आपकी मृत्यु की संभावना 50% बढ़ जाती है.
#14. ‘आयम सेमानी’ (Ayam Cemani) इंडोनेशिया की एक बहुत ही दुर्लभ चिकन (मुर्ग) प्रजाति है. इस प्रजाति का हर अंग काला होता है. यानी इसके पंख से लेकर पैर तक, नाखून से लेकर जीभ तक, मांस से लेकर हड्डियों तक, सब कुछ बिल्कुल काला होता है. ‘आयम सेमानी’ चिकन की कीमत करीब 2500 डॉलर या इससे भी ज्यादा होती है. ‘आयम सेमानी’ से मिलता जुलता एक मुर्गा मध्यप्रदेश में भी पाया जाता है जिसका नाम ‘कड़कनाथ’ है.
#15. पेड़ों ने भूमि को व्याप्त करने से बहुत पहले, पृथ्वी विशालकाय मशरूम से आच्छादित थी.
Unknown, Awesome Random Facts and GK In Hindi (16 to 30)
#16. अफ्रीका में, 5 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक 5 में से 2 बच्चे ‘बाल मजदूरी’ में लगे हुए हैं.
#17. शोर के कारण हमारी आंखों की पुतलियां चौड़ी हो जाती हैं.
#18. अब तक का सबसे बड़ा उपन्यास (Novel) ‘इन सर्च ऑफ लॉस्ट टाइम’ है जिसमें 4,211 पृष्ठ और 1,200,000 शब्द हैं.
#19. सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले जुड़वां व्यक्तियों की उम्र 62 वर्ष थी.
#20. चांद पर कुल 6 झंडे फहराए गए थे, जिनमें से 5 आज भी खड़े हैं.
#21. दुनिया में अधिकतर सीरियल किलर नवंबर के महीने में पैदा हुए हैं.
#22. अल्बर्ट आइंस्टीन, चार्ल्स डार्विन और सद्दाम हुसैन में एक अद्भुत समानता थी, उन्होंने अपनी रिश्तेदार बहनों से ही शादी की थी.
#23. पतंग के कारण हर साल 12 लोगों की मौत हो जाती है.
#24. ब्रिटेन की 70% जमीन पर वहां की कुल आबादी के 1% का कब्जा है.
#25. सुनहरे मेंढक (Golden poison frog) में 20,000 चूहों या 10 लोगों को मारने के लिए पर्याप्त जहर होता है.
#26. अमेरिका में 97 फीसदी ‘रेपिस्ट’ ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी का एक भी दिन जेल में नहीं बिताया.
#27. जब कोई तलाक लेता है तो उसकी तैयारी कम से कम पिछले 18 महीने से चल रही होती है.
#28. ‘वुड फ्रॉग’ नाम का मेंढक स्वस्थ रहने के लिए सर्दियों में जम सकता है और गर्मियों में पिघल सकता है.
#29. लंबी दूरी की दौड़ में इंसान सभी जानवरों को मात देगा.
#30. मुर्गों के पास लिंग नहीं होता है. वास्तव में, 97 प्रतिशत पक्षी प्रजातियों में नर पक्षी के छोटे लिंग होते हैं या पूरी तरह से बिना लिंग के ही होते है.
डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi
इंद्रधनुष के बारे में 35 आश्चर्यजनक तथ्य और जानकारी – Amazing Facts & Information About Rainbows
महिलाओं के बारे में 50+ रोचक तथ्य – Amazing facts about women in Hindi