अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 8)

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में - Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi

क्या रोबोट हत्या कर सकते है? किन लोगों का IQ कमजोर होता है? World Records बनाने के मामले में भारत कोनसे स्थान पर है?

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. प्रत्येक अठारह पुरुषों में से 1 के शरीर पर तीन निप्पल होते हैं.

#2. पिछले 100 वर्षों में ‘असंभव’ (Impossible) शब्द के प्रयोग में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.

#3. रोबोट (Robot) द्वारा हत्या का पहला मामला 1981 में सामने आया था.

#4. अकेले Apple iPhone की बिक्री Microsoft के सभी उत्पादों की तुलना में कहीं अधिक है.

#5. वैज्ञानिकों ने मूत्र (Urine) से मोबाइल फोन चार्ज करने का एक तरीका विकसित किया है.

#6. पहले अलार्म घड़ी केवल सुबह 4 बजे ही बजती थी – पहली अलार्म घड़ी का आविष्कार Levi Hutchins ने 1787 में किया था लेकिन इस घड़ी के साथ समस्या यह थी कि यह केवल सुबह 4 बजे ही बज सकती थी. Levi Hutchins ने यह घड़ी सिर्फ अपने लिए बनाई थी ताकि वह समय पर काम के लिए उठ सकें.

#7. NASA के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे तारे की खोज की है जो छूने पर ठंडा लगता है.

#8. ‘White House’ अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यस्थल है, लेकिन उनके लिए ‘White House’ में रहना मुफ्त नहीं है, राष्ट्रपति को हर महीने भोजन और पानी का बिल देना पड़ता है.

#9. अविश्वसनीय लोगों का IQ कमजोर होता है.

#10. दुनिया में हर 100 लोगों में से केवल एक या दो के बाल लाल होते हैं, दुनिया में लाल बालों वाले लगभग 10 करोड़ लोग हैं.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (11 to 20)

#11. चीन का ‘New South China Mall’ दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है लेकिन यह मॉल 2005 में खुलने के बाद से 99% खाली है.

#12. अध्ययन के अनुसार, स्प्राइट (Sprite) नशा उतारने के लिए एक बहुत ही प्रभावी नुस्खा है.

#13. ‘Pepsi’ कंपनी का नाम खाना पचाने वाले एंज़ाइम Pepsin के नाम पर रखा गया है.

#14. मानव शरीर के लगभग सभी तत्व तारों की धूल से बने हैं और कई तत्व सुपरनोवा (Supernova) के माध्यम से आए हैं.

#15. वैज्ञानिकों को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि डॉल्फ़िन (Dolphin) एक दूसरे को ‘नाम’ से बुलाती हैं.

#16. दस लाख साल पहले, पृथ्वी पर केवल 26,000 मनुष्य थे.

#17. पुरुषों की तुलना में महिलाएं एक साथ कई तरह के काम कर सकती हैं. महिलाएं ‘Multitaskers’ होती हैं.

#18. ब्लू व्हेल अपने शरीर के वजन के बराबर पानी अपने मुंह में रख सकती है – इसके मुंह में 50,000 लीटर पानी समा सकता है.

#19. कुत्ते ऐसी आवाजें भी सुन सकते हैं जिन्हें इंसान के कान भी नहीं पकड़ सकते.

#20. पूर्वी अफ्रीकी देश ‘Madagascar’ में 90% ऐसे जानवर पाए गए हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं है.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) के बंकर को डिजाइन करने वाला शख्स उसी महिला का पोता था जिसने हिटलर (Hitler) के लिए बंकर डिजाइन किए थे.

#22. जो लोग कलम के सिरे को चबाते हैं वे अधिक रचनात्मक होते हैं.

#23. 1811 में, ब्रिटेन में हर चार में से एक महिला का नाम ‘मैरी’ (Mary) था.

#24. लगभग 72% शॉपिंग कार्ट में घिसे-पिटे हैंडल होते हैं.

#25. मानव के कान आवाज को 0.05 सेकेंड में पहचान लेते हैं.

#26. दो-मुंह वाले सांप खाने (भक्ष) के लिए आपस में लड़ते भी हैं.

#27. सच बोलते समय हाथों की गति अधिक होती है, जबकि झूठ बोलते समय हाथ एक ही स्थान पर रहते हैं.

#28. ‘WIFI’ से निकलने वाले रेडिएशन मनुष्य की शुक्राणु गतिविधि को 1/3 (एक तिहाई) तक कम कर देते हैं.

#29. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, World Records बनाने के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका और इंगलैंड के बाद तीसरे नंबर पर है.

#30. जमीन के अंदर अभी भी इतना सोना (Gold) है कि अगर आप इसे धरती के सभी लोगों में बांटना शुरू कर दें तो हर व्यक्ति को 4 किलो सोना मिलेगा.

अगर आपको New Interesting Random Fun Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.