अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 6)

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi

कोका-कोला किस देश में प्रतिबंधित है? भारत में कितने लोग Income Tax भरते हैं? घूमने के लिए सबसे पसंदीदा शहर कौन सा है?

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. दुनिया के 64% सबसे गरीब लोग केवल 5 देशों में रहते हैं: भारत, चीन, नाइजीरिया, बांग्लादेश और कांगो.

#2. क्यूबा और उत्तर कोरिया अब दुनिया में केवल दो देश हैं जहां कोका-कोला को आधिकारिक तौर पर खरीदा या बेचा नहीं जा सकता.

#3. अगर आप Alarm bell को अपने मोबाइल की ringtone के समान रखेंगे तो आपके लिए नींद से उठना आसान हो जाएगा.

#4. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) के अनुसार, उन्हें चंद्रमा से पृथ्वी पर अपनी सफल वापसी पर केवल 50 प्रतिशत विश्वास था.

#5. अगर आप कंप्यूटर के माउस पर क्लिक करके कैलोरी बर्न करना चाहते हैं तो आपको 1 कैलोरी बर्न करने के लिए 1 करोड़ बार क्लिक करना होगा.

#6. हर पालतू बिल्ली ‘Usain Bolt’ से तेज दौड़ सकती है.

#7. हॉलीवुड फिल्म ‘The Godfather’ में इस्तेमाल किए गए घोड़े का सिर असली था.

#8. प्राकृतिक गैस अपनी प्राकृतिक अवस्था में गंधहीन और रंगहीन होती है. गंध को जानबूझकर इसमें जोड़ा जाता है ताकि रिसाव (leakage) होने पर इसका पता लगाया जा सके.

#9. एक व्यक्ति के लिए एक दिन में 25 ग्राम चीनी (Sugar) पर्याप्त होती है.

#10. भारत में 100 में से सिर्फ 3 लोग ही आयकर (Income Tax) भरते हैं.

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 5)

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (11 to 20)

#11. पीला, केसरिया और लाल जैसे गर्म रंग भूख बढ़ाते हैं. यही कारण है कि कुछ रेस्तरां पीले, केसरिया और लाल रंग में रंगे जाते हैं.

#12. हांगकांग शहर में दुनिया में सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस (Rolls Royce) कारें हैं. इसे ‘सिटी ऑफ रोल्स रॉयस’ भी कहा जाता है.

#13. अरुण (Uranus) ग्रह पर गर्मी का मौसम 42 साल तक रहता है.

#14. सभी स्तनधारी (जैसे: मनुष्य) पेशाब करने में लगभग 21 सेकंड का समय लेते हैं.

#15. धरती पर इतने सारे कीड़े हैं कि अगर हम इन्हें बांटना शुरू कर दें, तो हर व्यक्ति के हिस्से में 17 करोड़ कीड़े आ जाएंगे.

#16. गाजर खरगोशों के लिए हानिकारक होते हैं क्योंकि उनमें बहुत अधिक शुगर होती है.

#17. नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन (IOM) के अनुसार, दवा की गलतियां हर साल 7,000 से अधिक लोगों की जान लेती हैं, इसका मुख्य कारण अजीबोगरीब तरीके से डॉक्टरों की अपठनीय लिखावट है.

#18. दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) अपना मुंह 180° तक खोल सकता है.

#19. दुनिया में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा शहरों में पेरिस (Paris) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

#20. बहुत अधिक खाना खाने के बाद व्यक्ति की सुनने की शक्ति कम हो जाती है.

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 4)

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. महिलाएं आमतौर पर ऐसे सवाल पूछती हैं जिनका जवाब उन्हें पहले से ही पता होता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप उनसे हमेशा सच ही बोलें.

#22. दो अलग-अलग जगहों पर खड़े लोग एक ही इंद्रधनुष को कभी नहीं देख सकते हैं.

#23. भारत में करेंसी नोट कागज से नहीं बल्कि विशेष रंगों का उपयोग करके कपास (cotton) से बनाए जाते हैं.

#24. 10 में से 9 लोग पेस्ट लगाने के बाद अपने टूथब्रश को गीला कर लेते हैं.

#25. भालू के भी पसंदीदा पेड़ होते हैं, वे अपनी कमर को पसंदीदा पेड़ पर रगड़ने के लिए मीलों चल सकते हैं.

#26. 1963 तक, दुनिया में किसी भी महिला को Physics का ‘नोबेल पुरस्कार’ नहीं मिला था.

#27. अकेले कोकीन (ड्रग्स) की दुनिया में इतनी बिक्री होती है कि माइक्रोसॉफ्ट, मैकडॉनल्ड्स और केलॉग्स मिलकर भी इसकी बराबरी नहीं कर सकते हैं.

#28. बीयर से नहाने से आपकी त्वचा मुलायम होती है. बीयर में मौजूद विटामिन मुंहासों को कम करते हैं और आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ा सकते हैं.

#29. Twitter का होम बटन एक बर्डहाउस (चिड़िया घर) है. जब आप Twitter से जुड़ते हैं तो आप एक अंडा होते हैं. ध्यान दें कि ट्विटर ला लोगो एक पक्षी है. ज्यादातर लोगों को इसका एहसास नहीं होता है.

#30.अब तक पैदा हुई 99 फीसदी प्रजातियां धरती से लुप्त हो चुकी हैं.

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 3)

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.