दरियाई घोड़े का दूध किस रंग का होता है? हर महीने कितने डोमेन रजिस्टर होते हैं? सबसे ज्यादा बिकने वाली DVD कौन सी है?
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (1 to 10)
#1. 2008 में, ब्राजील के एक पादरी ने एक कुर्सी पर 1000 गुब्बारे बांधकर खुद को उड़ा लिया, लेकिन कुछ हफ्ते बाद वह समुद्र में मृत पाया गया.
#2. ‘स्टारफिश’ अपनी बाहें फिर से उगा लेती है. एक तथ्य यह भी है कि यह पूरे शरीर को अपनी बांह से ही विकसित कर सकती है.
#3. 1903 में, जब Gillette कंपनी का व्यवसाय का पहला वर्ष था, तब कंपनी के केवल 51 रेजर और 168 ब्लेड ही बेचे गए थे, जबकि आज यह सबसे बड़ी ब्लेड कंपनी है.
#4. ‘Happy Birthday’ गाने को Copyright किया गया है – इस गीत के व्यावसायिक उपयोगक के लिए फिल्मों, गेम और सार्वजनिक प्रदर्शन जैसे उपयोग के लिए रॉयल्टी शुल्क का भुगतान करना पड़ता है.
#5. अमेरिका के झंडे को एक 17 साल के लड़के ने एक स्कूल प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन किया था जिसमें उसे सिर्फ B-grade मिला था.
#6. दरियाई घोड़े (Hippopotamus) का दूध गुलाबी होता है.
#7. जब कार ‘Radio’ प्रचलन में आया, तो कई देशों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि ‘Radio’ चालक का ध्यान भटकाएगा और अधिक दुर्घटनायें होगी. लेकिन आजकल कारों में ‘TV’ भी लग रहे हैं.
#8. ‘Honeymoon’ शब्द 4000 साल पुराना है, यह बेबीलोन से आया है.
#9. मरने के बाद भी इंसान के रोंगटे खड़े रह सकते हैं.
#10. कांच की चपेट में आने से हर साल 1 अरब पक्षी मर जाते हैं.
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (11 to 20)
#11. हर महीने 1,000,000 से अधिक डोमेन रजिस्टर होते हैं.
#12. ‘Finding Nemo’ अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली DVD है.
#13. यदि आप एक ध्रुवीय भालू का यकृत (liver) खाते हैं, तो आप मर जाएंगे क्योंकि मनुष्य इतना विटामिन ‘A’ पचा नहीं सकते.
#14. सबसे अधिक आबादी वाली यूरोपीय राजधानियों में से एक होने के बावजूद, पेरिस में केवल एक ही ‘STOP Sign’ है.
#15. हर 10,000 लोगों में से 1 व्यक्ति का ‘Wikipedia’ पर एक पेज है.
#16. सैकड़ों साल पहले केरल में, निचली जाति की महिलाओं को अपने स्तनों को ढकने के लिए भी कर (tax) देना पड़ता था.
#17. प्लास्टिक की एक बोतल को रिसाइकिल करके इतनी ऊर्जा बचाई जा सकती है कि 60W का बल्ब 6 घंटे तक जल सकता है.
#18. बाहर खाना बनाने से निकलने वाले धुएं से हर साल 15 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
#19. आपका मूत्राशय हर 2 घंटे में 2 कप तक पेशाब जमा कर सकता है.
#20. कौवे चेहरे को याद रखते हैं और दूसरे कौवे को भी इसके बारे में बताते रहते हैं.
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (21 to 30)
#21. ‘Adidas’ और ‘Puma’ ब्रांड के निर्माता भाई-भाई थे. आज, ‘Adidas’ और ‘Puma’ दुनिया में क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे बड़े sportswear निर्माता हैं; ‘Nike’ पहले स्थान पर है.
#22. आपके दादा-दादी की तुलना में आपके नाखून 25% तेजी से बढ़ रहे हैं.
#23. 1971 में मशहूर कंपनी Nike का Logo सिर्फ 35 डॉलर में डिजाइन किया गया था.
#24. अमेरिका में अनुमानित प्रत्येक 8 में से 1 व्यक्ति McDonald’s में काम करता है.
#25. 149-0 किसी भी फुटबॉल मैच में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. यह Guinness Book of Records द्वारा मान्यता प्राप्त उच्चतम स्कोरलाइन का world record है.
#26. समुंद्री ऊदबिलाव सोते समय एक दूसरे के हाथ पकड़ लेते हैं, कही वे दूर न चले जाए.
#27. स्वीडन (Sweden) में खरगोश के कूदने की एक प्रतियोगिता होती है जिसे ‘Kaninhoppning’ कहा जाता है.
#28. सांकेतिक भाषा (Sign language) यानि इशारों की भाषा का अपना अलग से व्याकरण होता है.
#29. दुनिया की सभी बैटरियों में इतनी बिजली मौजूद है कि वह 10 मिनट तक पूरी दुनिया को चला सकती है.
#30. जापान (Japan) के एक रेस्टोरेंट में बंदरों को वेटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.