अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 20)

अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में - Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi

क्या आप जानते है की प्रिंटिंग प्रेस के आविष्कार से पहले लिखते समय अल्पविराम ( , – Comma ) लगाना आवश्यक नहीं था…

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. ‘Anechoic Chamber’ पृथ्वी की सबसे शांत जगह है जहां आप अपने दिल की धड़कन, फेफड़ों की आवाज और पेट की गड़गड़ाहट भी को बहुत जोर से सुन सकते हैं.

#2. दुनिया में पहली बार चीनी (Sugar) भारत में ही बनाई गई थी.

#3. पेंसिल शब्द लैटिन शब्द से आया है जिसका अर्थ है ‘छोटा लिंग’.

#4. अमेरिका के खोजकर्ता कोलंबस ने सोचा था कि दुनिया नाशपाती (pear-shaped) के आकार की है.

#5. Cut, Copy और Paste का उपयोग आज के कंप्यूटरों में सर्वत्र किया जाता है और इसका आविष्कार अमेरिका के Larry Tesler ने किया था.

#6. जिराफ आवाज नहीं करते, ऐसा नहीं है कि वे आवाज नहीं कर सकते, लेकिन वे ऐसा करना पसंद नहीं करते.

#7. प्रिंटिंग प्रेस के आविष्कार से पहले लिखते समय अल्पविराम ( , – Comma ) लगाना आवश्यक नहीं था.

#8. इंदिरा गांधी ‘वित्त मंत्री’ का पद संभालने वाली एकमात्र महिला थीं.

#9. दुनिया को iPhone से परिचित कराने वाले Steve Jobs की कार पर कभी लाइसेंस प्लेट नहीं लगी थी. उन्होंने सालों तक बिना लाइसेंस प्लेट के सिल्वर मर्सिडीज बेंज SL55 AMG चलाई थी. 

#10. मकड़ी का जाला स्टील से 5 गुना ज्यादा मजबूत होता है अगर दोनों का वजन बराबर हो तो.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (11 to 20)

#11. यदि आप मकड़ी को जलाते हैं, तो वह बारूद की तरह फट जाएगी.

#12. काले रंग के लोगों को दिल का दौरा (Heart attack) कम पड़ता है.

#13. इंग्लैंड, कनाडा और इटली में छोटे बच्चे दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा रोते हैं.

#14. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पानी में 500 मीटर (1,640 फीट) से नीचे के खुले समुद्र में रहने वाले 90 प्रतिशत बायोलुमिनसेंट जीव यानि चमकीले मौजूद है.

#15. अगर बिल्लियां किसी चीज़ पर अपना चेहरा रगड़ती हैं, तो इसका मतलब है कि वे उसे अपनी चीज़ मानती हैं.

#16. Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज हैं ‘How To Kiss’.

#17. शुरुआत में टेनिस खाली हाथों से खेला जाता था.

#18. च्युइंगम खाते समय आप किसी भी एक जगह पर अच्छे से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

#19. जर्मन देश की एक रिसर्च टीम के मुताबिक, सोमवार को हार्ट अटैक का खतरा अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा होता है.

#20. जो लोग देर रात तक जागते हैं वे जल्दी सोने वालों की तुलना में अधिक बुद्धिमान होते हैं.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. यदि आप किसी के दाहिने कान से मदद मांगते हैं, तो आपको मदद मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

#22. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रथम विश्व युद्ध 3 अक्टूबर 2010 को समाप्त हुआ था.

#23. ठंडा पानी पीने से आपका शरीर कुछ कैलोरी बर्न करता है क्योंकि इस दौरान शरीर को ठंडे पानी को शरीर के तापमान तक गर्म करना होता है.

#24. अगर आपको सोने में परेशानी हो रही है, तो अपनी पलकें बार-बार खोलें और बंद करें, थकी हुई आंखें आपको सोने में मदद करेंगी.

#25. सबसे भारी कद्दू का वजन 1,190.49 किलोग्राम (2,624.6 पाउंड) है, यानी एक ALTO 800 कार से भी ज्यादा भारी. इस कद्दू को 9 अक्टूबर 2016 को जर्मनी के ‘Ludwigsburg’ में Matthias Willemijns (Belgium) द्वारा उगाया गया था और Great Pumpkin Commonwealth (GPC) द्वारा प्रमाणित किया गया था.

#26. हर 2.7 साल में नीला चांद (blue moon) निकलता है.

#27. अफ्रीका में पाया जाने वाला ‘Black Mamba’ सांप दुनिया का सबसे तेज सांप है और 16 से 19 किमी/घंटा (10-12 मील प्रति घंटे) की गति तक पहुंच सकता है.

#28. 2014 के Sochi Winter Olympic पर इतना खर्च किया गया था, जो उससे पहले के 13 ओलंपिक से भी अधिक था.

#29. रात को शराब पीने के बाद सुबह होने वाले सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए केले और दूध से बना मिल्क शेक बहुत फायदेमंद होता है.

#30. अपनी पसंद के गाने सुनने से ‘ब्रेन ट्यूमर’ का खतरा कम हो जाता है.

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.