अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 17)

Facts, Fun Facts, Interesting Facts, Random Facts

क्या आप जानते है की समुद्री झींगे न तो प्राकृतिक रूप से मरते हैं और न ही उनकी उम्र बढ़ती है…

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. आधा किलो मक्खन बनाने के लिए 30 कप दूध की आवश्यकता होती है.

#2. आपकी आंखें हर समय आपकी नाक को देखती रहती हैं लेकिन आपका दिमाग इसे नजरअंदाज कर देता है.

#3. अगर आप अपनी नाक बंद करेंगे तो सेब, टमाटर और प्याज सभी का स्वाद एक जैसा लगेगा.

#4. ‘लेथोलोगिका’ (Lethologica) उस अवस्था को कहते हैं जब आप किसी एक शब्द को याद नहीं रख पाते हैं और दिन भर उसी के बारे में सोचते रहते हैं.

#5. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) को चंद्रमा से लौटने के बाद सीमा शुल्क का भुगतान करना पड़ा था.

#6. समुद्री झींगे न तो प्राकृतिक रूप से मरते हैं और न ही उनकी उम्र बढ़ती है.

#7. 70 में से 1 व्यक्ति अपना स्वयं का सिनक (नाक से निकलने वाला चिपचिपा पदार्थ) खाता है.

#8. लोग रात में सबसे अधिक रचनात्मक होते हैं और दोपहर में सबसे कम रचनात्मक होते हैं.

#9. जर्मनी की एक महिला ने प्राकृतिक रूप से 5.8 किलो वजन के बच्चे को जन्म दिया था.

#10. मनुष्य अपने जीवन के छह वर्ष केवल सपने देखने में व्यतीत करता है.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (11 to 20)

#11. मंगल (Mars) ग्रह पर सूर्यास्त के समय आकाश नीला दिखाई देता है.

#12. शराब के अधिक सेवन से शुक्राणुओं की संख्या (Sperm count) कम होती है.

#13. मछली के सेवन से IQ लेवल बढ़ता है.

#14. एक कार लगभग 30,000 पुर्जों (parts) से बनी होती है.

#15. दिल्ली (Delhi) की हवा में सांस लेना 100 सिगरेट पीने के बराबर है.

#16. पागल आदमी की तरह चलना, पागल आदमी की तरह गाड़ी चलाने से ज्यादा खतरनाक है.

#17. पनामा नहर (Panama Canal) के निर्माण में दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 5,000 से अधिक लोग मारे गए.

#18. ‘Mackerel’ नाम की मछली एक बार में 3 लाख से 15 लाख तक अंडे तक दे सकती है.

#19. विमान दुर्घटना में मरने की संभावना 11 मिलियन में से 1 होती है.

#20. विश्व की लगभग 80 प्रतिशत प्रजातियां कीड़े-मकोड़े के रूप में हैं, जिनमें लगभग 900 हजार विभिन्न प्रकार के कीट हैं.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. खुली खिड़कियों के साथ तेज गति से वाहन चलाने से 10% अधिक ईंधन खर्च होता है.

#22. हर रोज सोने की अंगूठी पहनने से साल में करीब 6 मिलीग्राम सोना घिस जाता है.

#23. मिस्र (Egypt) के पिरामिडों में काम करने वाले मज़दूरों को बियर (प्रति दिन 4 लीटर) वेतन में दी जाती थी.

#24. ‘The Beatles’ ने अपने गीतों में कुल 613 बार ‘Love’ शब्द का प्रयोग किया है.

#25. मुर्गी के छोटे चूजे इंसानों के छोटे बच्चों से ज्यादा चालाक होते हैं.

#26. अगर फूलों को संगीत सुनाया जाए, तो वे जल्दी बढ़ते हैं.

#27. भारत की प्रसिद्ध डेयरी ‘Amul’ का पूरा नाम ‘Anand Milk Union Limited’ है.

#28. जब आपके पास मोबाइल न हो तो उस समय जो मानसिक भय पैदा होता है उसे ‘Nomophobia’ कहते हैं.

#29. बाहरी दरवाजे पर घंटी (Doorbell) का आविष्कार वर्ष 1831 में हुआ था.

#30. सबसे पहला ‘Lollipop’ रोमन लोगों द्वारा बनाया गया था.

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.