क्या आप जानते है की समुद्री झींगे न तो प्राकृतिक रूप से मरते हैं और न ही उनकी उम्र बढ़ती है…
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (1 to 10)
#1. आधा किलो मक्खन बनाने के लिए 30 कप दूध की आवश्यकता होती है.
#2. आपकी आंखें हर समय आपकी नाक को देखती रहती हैं लेकिन आपका दिमाग इसे नजरअंदाज कर देता है.
#3. अगर आप अपनी नाक बंद करेंगे तो सेब, टमाटर और प्याज सभी का स्वाद एक जैसा लगेगा.
#4. ‘लेथोलोगिका’ (Lethologica) उस अवस्था को कहते हैं जब आप किसी एक शब्द को याद नहीं रख पाते हैं और दिन भर उसी के बारे में सोचते रहते हैं.
#5. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) को चंद्रमा से लौटने के बाद सीमा शुल्क का भुगतान करना पड़ा था.
#6. समुद्री झींगे न तो प्राकृतिक रूप से मरते हैं और न ही उनकी उम्र बढ़ती है.
#7. 70 में से 1 व्यक्ति अपना स्वयं का सिनक (नाक से निकलने वाला चिपचिपा पदार्थ) खाता है.
#8. लोग रात में सबसे अधिक रचनात्मक होते हैं और दोपहर में सबसे कम रचनात्मक होते हैं.
#9. जर्मनी की एक महिला ने प्राकृतिक रूप से 5.8 किलो वजन के बच्चे को जन्म दिया था.
#10. मनुष्य अपने जीवन के छह वर्ष केवल सपने देखने में व्यतीत करता है.
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (11 to 20)
#11. मंगल (Mars) ग्रह पर सूर्यास्त के समय आकाश नीला दिखाई देता है.
#12. शराब के अधिक सेवन से शुक्राणुओं की संख्या (Sperm count) कम होती है.
#13. मछली के सेवन से IQ लेवल बढ़ता है.
#14. एक कार लगभग 30,000 पुर्जों (parts) से बनी होती है.
#15. दिल्ली (Delhi) की हवा में सांस लेना 100 सिगरेट पीने के बराबर है.
#16. पागल आदमी की तरह चलना, पागल आदमी की तरह गाड़ी चलाने से ज्यादा खतरनाक है.
#17. पनामा नहर (Panama Canal) के निर्माण में दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 5,000 से अधिक लोग मारे गए.
#18. ‘Mackerel’ नाम की मछली एक बार में 3 लाख से 15 लाख तक अंडे तक दे सकती है.
#19. विमान दुर्घटना में मरने की संभावना 11 मिलियन में से 1 होती है.
#20. विश्व की लगभग 80 प्रतिशत प्रजातियां कीड़े-मकोड़े के रूप में हैं, जिनमें लगभग 900 हजार विभिन्न प्रकार के कीट हैं.
Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (21 to 30)
#21. खुली खिड़कियों के साथ तेज गति से वाहन चलाने से 10% अधिक ईंधन खर्च होता है.
#22. हर रोज सोने की अंगूठी पहनने से साल में करीब 6 मिलीग्राम सोना घिस जाता है.
#23. मिस्र (Egypt) के पिरामिडों में काम करने वाले मज़दूरों को बियर (प्रति दिन 4 लीटर) वेतन में दी जाती थी.
#24. ‘The Beatles’ ने अपने गीतों में कुल 613 बार ‘Love’ शब्द का प्रयोग किया है.
#25. मुर्गी के छोटे चूजे इंसानों के छोटे बच्चों से ज्यादा चालाक होते हैं.
#26. अगर फूलों को संगीत सुनाया जाए, तो वे जल्दी बढ़ते हैं.
#27. भारत की प्रसिद्ध डेयरी ‘Amul’ का पूरा नाम ‘Anand Milk Union Limited’ है.
#28. जब आपके पास मोबाइल न हो तो उस समय जो मानसिक भय पैदा होता है उसे ‘Nomophobia’ कहते हैं.
#29. बाहरी दरवाजे पर घंटी (Doorbell) का आविष्कार वर्ष 1831 में हुआ था.
#30. सबसे पहला ‘Lollipop’ रोमन लोगों द्वारा बनाया गया था.