अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 14)

random-facts-14

अपने आप को गुदगुदी करना असंभव क्यों है? दुनिया में हर दिन कितनी सिगरेट पी जाती है? भारत का सबसे युवा शहर कौन सा है?

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. कॉकरोच छह पैरों वाला एक ऐसा कीट है जो एक सेकंड में एक मीटर की दूरी तय कर सकता है.

#2. ‘द इंटरसेप्शन’ एक रूसी गेम शो है जो 1997 में प्रसारित हुआ था जिसमे आपको एक कार चोरी करने के लिए कहा जाता था और यदि आप अगले 35 मिनट तक पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचते हैं, तो चोरी की गई कार आपकी हो जाती है. यह शो रूसी पुलिस के सहयोग से बनाया गया था.

#3. यह जांचने के लिए कि कोई आपकी बातों में दिलचस्पी ले रहा है या नहीं आप अपने हाथ बांध लीजिए. अगर सामने वाला भी हाथ बांधता है तो वह भी बातचीत में दिलचस्पी ले रहा है.

#4. नाश्ते में ‘चॉकलेट’ का एक छोटा सा टुकड़ा खाने से आपका मूड पूरे दिन अच्छा रहता है.

#5. हर दिन विपरीत लिंग के कम से कम तीन लोगों से बात करने से आपका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाएगा.

#6. अखबारों में छपने वाला ‘क्रॉसवर्ड’ पहली बार साल 1924 में ब्रिटिश अखबार में छपा था.

#7. पिस्सू अपनी ऊंचाई से 100 गुना तक कूद सकता है.

#8. हमारा थूक पानी के तापमान से 3 गुना ज्यादा तापमान पर उबलता है.

#9. परीक्षा के दिनों में भी अपनी नींद से समझौता न करें. मन और शरीर के समुचित कार्य के लिए नींद बहुत महत्वपूर्ण है. कम नींद से आप अपने शरीर की कार्य करने की क्षमता को कम कर देते हैं.

#10. आपके आसपास हरा रंग किसी भी रूप में चाहे वह प्राकृतिक हो या हरे रंग से रंगी हुई जगह हो, आपकी रचनात्मकता को बढ़ाता है.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (11 to 20)

#11. शिमला को देश का सबसे युवा शहर माना जाता है क्योंकि यहां के 55 फीसदी लोगों की उम्र 16 से 55 साल के बीच है.

#12. 56% टाइपिंग उल्टे हाथ से की जाती है.

#13. फ्रांसीसी लेखक Michel Thaler ने 233 पन्नों का एक उपन्यास लिखा था जिसमें कोई भी क्रियापद (verb) नहीं था. (जैसे की: पढ़ना, खेलना, आदि.)

#14. अपने कमरे में पढ़ते या व्यायाम करते समय जूते पहने रहने से आपका दिमाग सोचता है कि आप व्यस्त हैं.

#15. अपने आप को गुदगुदी करना असंभव है क्योंकि आपका मस्तिष्क इस बात को अस्वीकार करता है.

#16. जब किसी Google कंपनी के कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 10 साल के लिए आधा वेतन और बच्चों को 19 साल की उम्र तक हर महीने 1,000 डॉलर दिए जाते हैं.

#17. कितना अजीब है कि फिल्म ‘Titanic’ का कुल बजट ‘Titanic’ जहाज की कुल लागत से भी अधिक था.

#18. प्यार में पड़े दो लोग जब एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं तो उनके दिल की धड़कनें भी मिल जाती हैं.

#19. 1932 में, Emu नामक ऑस्ट्रेलियाई पक्षी और ऑस्ट्रेलियाई सेना के बीच युद्ध हुआ, जिसमें जित Emu की हुई थी. इस घटना को ‘Emu War’ या ‘The Great Emu War’ के नाम से भी जाना जाता है.

#20. 1950 के दशक तक सिगरेट (Cigarette) को स्वास्थ्य उत्पाद के रूप में बेचा जाता था.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. रोजाना 1 कैन सोडा पीने से आपको ‘Type 2 Diabetes’ होने की संभावना 22% तक बढ़ जाती है.

#22. अमेरिकी गायिका ‘Britney Spears’ द्वारा इस्तेमाल किया गया गर्भावस्था परीक्षण (pregnancy test) eBay पर $5,001 में बिका.

#23. पसीने की कोई गंध नहीं होती, बल्कि त्वचा के कीटाणु उसमें मिल जाते हैं, जिससे दुर्गंध पैदा होती है.

#24. केवल मादा मच्छर ही खून पीती हैं, जबकि नर मच्छर शाकाहारी होते हैं.

#25. दुनिया में हर दिन 15 अरब सिगरेट पी जाती है.

#26. हर साल सांपों से ज्यादा लोग मधुमक्खी के काटने से मरते हैं.

#27. शुरुआत में ‘Heroin Drugs’ को खांसी की दवा के रूप में बेचा जाता था.

#28. एक ध्रुवीय भालू एक जगह बैठे-बैठे 86 पेंगुइन खा सकता है.

#29. अमेरिका में “Domino’s Pizza” डिलीवरी के सभी ड्राइवर एक हफ्ते में इतना सफर करते हैं कि वह चांद तक 41 बार सफर कर सकते हैं.

#30. 2002 में जब कंप्यूटर गेम ‘GTA Vice City’ लॉन्च किया गया था, तो इसने पहले ही दिन 23 अरब रुपये कमाए थे.

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.