अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 13)

random-facts-13

माइक्रोवेव में सबसे पहले क्या पकाया गया था? मिस्र के पिरामिडों का मूल रंग क्या था? ज़ेबरा का रंग क्या है?

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. उत्तर कोरिया ने 1974 में स्वीडन से 1000 टॉप क्लास Volvo गाड़ियों का आयात किया था और अभी भी उनका भुगतान भी नहीं किया है.

#2. अंधे लोग भी मुस्कुरा सकते हैं भले ही उन्होंने किसी को हंसते हुए न देखा हो.

#3. सोशल मीडिया पर बुरी खबरों की तुलना में अच्छी खबरें तेजी से और दूर तक फैलती है.

#4. ‘Mum-Zi’ 17 साल की उम्र में दादी बनने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला थी. 

#5. हालांकि जन्म और मृत्यु पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन चीन में सरकार की अनुमति के बिना किसी का पुनर्जन्म नहीं हो सकता है.

#6. 16 दिसंबर, 1811 को ऐसा जोरदार भूकंप आया था कि मिसिसिपी नदी उल्टी बहने लगी थी.

#7. मानव मस्तिष्क भोजन, सुंदर चेहरे और खतरे को पहचानने में कभी देर नहीं करता.

#8. नींद न आने और सिरदर्द होने का एक कारण मोबाइल फोन का रेडिएशन भी है.

#9. आपके मोबाइल फोन पर आपके टॉयलेट से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.

#10. एक अध्ययन से पता चला है कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाएं अन्य महिलाओं की तुलना में 32% अधिक पलक झपकाती हैं.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (11 to 20)

#11. युद्ध में मारे जाने वाले लोगों की तुलना में मच्छरों के काटने से अधिक मौतें होती हैं.

#12. 80% लोग अपनी भावनाओं को छुपाकर रखते हैं क्योंकि उन्हें यकीन होता है कि लोग उनके दर्द को नहीं समझ पाएंगे.

#13. माइक्रोवेव में सबसे पहले पकाई गई चीज़ पॉपकॉर्न (Popcorn) थी.

#14. अक्सर हम फेसबुक पर लोगों की तस्वीरें देखकर उनकी खुशी का ज्यादा अनुमान लगा देते है, जिससे हम दुखी हो जाते हैं.

#15. हिटलर को 4 साल की उम्र में एक पुजारी (पादरी) ने नदी में डूबने से बचा लिया था.

#16. वीर्य (Semen) में पाया जाने वाला प्रोटीन महिलाओं की त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया जाता है.

#17. 2034 तक, दुनिया की 47% नौकरियां खुद कंप्यूटर द्वारा ही की जाएंगी.

#18. हमारी एक भौं में लगभग 550 बाल होते हैं.

#19. जब दरियाई घोड़े उदास होते हैं तो उन्हें लाल पसीना आने लगता है.

#20. यह बात प्रचलित है कि शुतुरमुर्ग खतरे से बचने के लिए अपना सिर रेत में दबा लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) कहा जाता है.

#22. दुनिया में लगभग 6800 विभिन्न भाषाएं हैं.

#23. Charles Osborne नाम के एक शख्स को 1922 से 5 जून 1990 तक लगभग 68 वर्षों तक लगातार हिचकी आती रही. Guinness Book of World Records के अनुसार, यह अब तक दर्ज की गई हिचकी का सबसे लंबा रिकॉर्ड है.

#24. मिस्र के पिरामिडों का मूल रंग सफेद था, लेकिन समय के साथ उसका रंग पीला पड़ गया.

#25. जब आप झूठ बोलते हैं तो आपकी नाक गर्म हो जाती है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि जब कोई मानसिक प्रयास किया जाता है तो चेहरे का तापमान बदल जाता है. जब हम अपनी भावनाओं पर झूठ बोलते हैं, तो हमारी नाक के आसपास का तापमान बढ़ जाता है और ‘इंसुला’ नामक मस्तिष्क तत्व सक्रिय हो जाता है.

#26. ग्रैफेन (Graphene), दुनिया का सबसे शक्तिशाली पदार्थ है. यह कागज से 10 लाख गुना पतला है लेकिन स्टील से 200 गुना ज्यादा मजबूत होता है.

#27. 80 प्रतिशत लोग अपनी रातें पुरानी बातचीत को याद करके बिताते हैं और सोचते हैं कि उस समय उन्हें क्या कहना चाहिए था.

#28. ज़ेबरा काले रंग का होता है जिस पर सफेद रंग की धारियां होती हैं.

#29. अगर आपके आस-पास कहीं धीमी आवाज में संगीत चल रहा हो, तो आप अधिक ध्यान से और लगन से काम करते हैं.

#30. अधिकांश खाड़ी देशों में, गैस पानी की बोतल से सस्ती होती है.

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.