अजब-गजब अज्ञात, रोचक तथ्य और GK हिंदी में – Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi (Part – 12)

random-facts-12

कौन सा जीव खुली आंखों से सो सकता है? गूंगे लोग सपने में कैसे बात करते हैं? घरों में ‘लड़ाई’ का बच्चों पर क्या असर होता है?

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (1 to 10)

#1. रोल्स रॉयस (Rolls Royce) ने अब तक जितनी कारें बनाई हैं उनमें से 75% अभी भी सड़क पर हैं.

#2. McDonald’s का CEO एक घंटे में उतना ही कमाता है जितना कि उसका कर्मचारी 7 महीने में कमाता है.

#3. अगर आपके फोन पर खरोंच (scratches) आ गई है, तो रुई के फाहे के सिरे पर थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट लगाएं और स्क्रीन पर गोलाकार गति से तब तक घुमाते रहें जब तक कि आप स्क्रैच को जाते हुए न देखें.

#4. महिलाएं अपने जीवन का एक साल तो केवल यह तय करने में बिताती हैं कि उन्हें क्या पहनना है.

#5. प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में पुरुषों की संख्या बहुत कम हो गई थी, स्थिति यह थी कि 3 में से केवल 1 महिला को ही पति मिल रहा था.

#6. धूम्रपान करने वाले लोग, धूम्रपान न करने वालों और धूम्रपान छोड़ने वाले लोगों की तुलना में अधिक तनावग्रस्त होते हैं.

#7. दुनिया के सभी मसालों में से 70% मसाले भारत की देन हैं.

#8. पुस्तकालयों (Library) से सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली किताब ‘The Guinness Book of World Records’ है.

#9. ज्यादातर लोग रात में ज्यादा इमोशनल होकर अपने दिल का हाल बताते हैं, लेकिन SMS के जरिए.

#10. ‘Buzz Aldrin’ चांद पर पेशाब करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (11 to 20)

#11. चूहे खुली आंखों से भी सो सकते हैं.

#12. ‘माइक’ नाम का एक मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा था. 

#13. CAN के आविष्कार के 48 साल बाद CAN openers का आविष्कार किया गया था.

#14. दुनिया में बर्फ में जमे हुए 250 मृत लोग हैं जो भविष्य की तकनीक के साथ अपने जीवन में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

#15. हर साल 12 इंसान शार्क द्वारा मारे जाते हैं, जबकि 11,417 शार्क हर घंटे इंसानों द्वारा मारे जाते हैं.

#16. हंस हमेशा जोड़े में रहते हैं. इनमें से एक की मौत हो जाती है तो दूसरे के मरने की संभावना भी बढ़ जाती है. हंस सच्चे प्यार की मिसाल है.

#17. 1930 के दशक में, पेनिसिलिन (Penicillin) इतना मूल्यवान था कि इसे मरीजों के मूत्र से भी निकाला जाता था.

#18. गूंगे लोग सपने में भी इशारों की भाषा में बात करते हैं.

#19. 1980 में, एक 1GB डिस्क ड्राइव एक फ्रिज के आकार की होती थी और इसकी कीमत $40,000 थी.

#20. डॉल्फिन (Dolphin) मछली खुद को आईने में पहचान सकती है.

Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi  (21 to 30)

#21. बिल गेट्स (Bill Gates) अब तक वैक्सीन और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए करीब 60 लाख लोगों की जान बचा चुके हैं.

#22. बाकी उंगलियों की तुलना में हमारी पहली उंगली सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है.

#23. घरों में ‘लड़ाई’ का बच्चों पर वैसा ही असर होता है, जैसा कि सैनिकों पर ‘युद्ध’ का होता है.

#24. एक अनार में 200 से 1400 दाने होते हैं.

#25. ब्राजील (Brazil) में कैदी अपनी पढ़ी हुई किताब पर रिपोर्ट बनाकर अपनी सजा को 4 दिन कम कर सकते हैं.

#26. 2004 में, सैमसंग ने ‘Android’ में पैसा लगाने से इनकार कर दिया क्योंकि उसे इसमें लाभ नहीं दिख रहा था. लेकिन आज आप जानते हैं कि ‘Android’ क्या चीज है.

#27. टाइटैनिक (Titanic) जहाज के डूबने के दिन ही उत्तर कोरिया के संस्थापक Kim II-Sung का जन्म हुआ था.

#28. लोहे में ध्वनि की गति हवा से 15 गुना अधिक तेज होती है.

#29. दुनिया में हर समय 5 करोड़ लोग नशे में रहते हैं.

#30. नर मधुमक्खी सेक्स करने के बाद मर जाती है.

अगर आपको Unknown, Interesting Random Facts and GK In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.