खरगोशों के बारे में 70 रोचक तथ्य – Interesting facts about rabbits in Hindi

Interesting facts about rabbits in Hindi - खरगोशों के बारे में रोचक तथ्य

Rabbit In Hindi – खरगोश छोटे, चंचल और बहुत ही सुंदर जानवर होते हैं, जिन्हें देखकर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है. आमतौर पर दुनिया के कई देशों में पाया जाने वाला यह जीव एक जंगली जानवर होने के साथ-साथ एक पालतू जानवर भी है. इस जानवर को भारत समेत कई देशों में पाला जाता है.

मध्य युग की शुरुआत से ही मनुष्यों ने खरगोशों को पालना शुरू कर दिया था. उस दौरान उन्हें पशुधन के रूप में रखा गया था. उस समय खरगोशों के रंग, आकार या फर पैटर्न में बहुत अधिक विविधताएं नहीं पाई जाती थीं.

आज हम आपको Interesting facts about rabbits में खरगोश से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जो आपने आज से पहले शायद ही कभी पढ़े हों.

Interesting facts about rabbits – 1 to 10

#1. पृथ्वी पर पालतू खरगोशों की लगभग 305 प्रजातियां और जंगली खरगोशों की लगभग 13 प्रजातियां पाई जाती हैं.

#2. वैज्ञानिकों का मानना है कि खरगोशों की उत्पत्ति यूरोप और अफ्रीका में हुई थी. तेजी से प्रजनन करने में सक्षम होने के कारण, वे जल्द ही पूरी दुनिया में फैल गए.

#3. दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूरोपियन खरगोशों को ही पाला जाता है.

#4. जंगली खरगोश का जीवन काल लगभग 1-2 वर्ष और एक पालतू खरगोश का जीवन 8-10 वर्ष का होता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में एक खरगोश 18 साल तक जीवित रहा था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.

#5. खरगोश लेपोरिडे (Leporidae) परिवार का एक छोटा स्तनपायी जिव है, जिसमें खरहा (Hare) और पिका (Pika) भी शामिल हैं.

#6. खरगोशों की आधी से ज्यादा आबादी उत्तरी अमेरिका में रहती है.

#7. नर खरगोश को इंग्लिश में ‘Buck’, मादा को ‘Doe’ और एक बच्चे को ‘Kit’ या ‘Kitten’ और खरगोशों के समूह को ‘कॉलोनी’ कहा जाता है.

#8. खरगोश सामाजिक जीवन जीने वाले जानवरों की श्रेणी में आते हैं और वे अक्सर संगत बनाते हैं और समूहों में रहते हैं. 

#9. खरगोश का प्रजनन: खरगोश की गर्भधारण अवधि विभिन्न नस्लों में भिन्न होती है. लेकिन गर्भावस्था की औसत अवधि 31-33 दिन होती है. मादा खरगोश साल में कम से कम चार बार और एक बार में औसतन 1 से 12 शावकों को जन्म देती हैं. 

#10. खरगोश बिना बालों के पैदा होते हैं और लगभग 2 सप्ताह के होने तक अपनी आंखे नहीं खोलते हैं और लगभग 8 सप्ताह के बाद अपनी मां का दूध पीना बंद कर देते हैं.

Rabbit facts you probably didn’t know – 11 to 20

#11. नर खरगोश जिस उम्र में प्रजनन के लिए तैयार होते हैं उसकी उम्र 7-8 महीने होती है जबकि मादा खरगोश की उम्र 4 महीने होती है.

#12. खरगोश 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. लेकिन उनकी सबसे तेज दौड़ने वाली प्रजाति ‘जैक रैबिट’ (Jackrabbit) 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. खरगोश कभी भी अपने दुश्मनों से बचने के लिए सीधे नहीं दौड़ते, बल्कि हमेशा टेढ़े-मेढ़े दौड़ते हैं.

#13. खरगोश के आगे के पैर में 5 और पिछले पैर में 4 उंगलियां होती हैं. कुल मिलाकर इनके पैरों की 18 उंगलियां होती हैं.

#14. खरगोशों के कान बहुत तेज होते हैं, वे एक साथ दो दिशाओं से आवाज सुन सकते हैं. खरगोश 2 मील दूर तक की आवाज आसानी से सुन सकते हैं. इससे उन्हें शिकारियों का पता लगाने में मदद मिलती है.

#15. खरगोश की नजर भी बहुत तेज होती है. वे अपने पीछे भी आसानी से देख सकते हैं.

#16. खरगोश का दिल एक मिनट में 150-200 बार धड़कता है.

#17. एक खरगोश की औसत लंबाई 40-50 सेमी और वजन 1.5-2.5 किलोग्राम होता है.

#18. खरगोश ज्यादातर ठंडी जगहों पर रहना पसंद करते है.

#19. एक 2 किलो का खरगोश भी उतना ही पानी पी सकता है जितना एक 9 किलो का कुत्ता पीता है.

#20. हर खरगोश किसी न किसी रूप में एक दूसरे से अलग होता है.

डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi

Amazing facts about rabbits – 21 to 30

#21. जन्म के समय खरगोश अंधे होते हैं और जब वे पैदा होते हैं, तो उनके शरीर पर फर नहीं होता है.

#22. खरगोश का मांस सफेद होता है, लाल नहीं.

#23. खरगोश को पूरे शरीर में केवल अपने पैरों के तलवों से ही पसीना आता है.

#24. खरगोशों के जबड़ों में 28 दांत होते हैं – 2 मुख्य बड़े दांत ऊपर और नीचे आसानीसे से देखे जा सकते है और दिलचस्प बात यह है कि उनके दांत जीवन भर बढ़ते ही रहते हैं, जो हर महीने 1 सेमी तक बढ़ जाते हैं.

#25. खरगोश के दांत और नाखून निरंतर बढ़ते ही रहते हैं. इसलिए इसका बहुत ख्याल रखना पड़ता है.

#26. बिल्लियों की तरह खरगोश भी खुद को साफ रखते हैं और इनकी आवाज भी बिल्लियों की तरह ही होती है.

#27. खरगोश लगभग 6-8 घंटे खाने में बिताते हैं, और एक मिनट में लगभग 120 बार चबाते हैं.

#28. खरगोश पानी में तैर सकते हैं, लेकिन अधिकांश खरगोश तैरना पसंद नहीं करते.

#29. खरगोश अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं.

#30. खरगोश लगभग 360 डिग्री देख सकते हैं और वे अपने सिर के ऊपर भी अच्छी तरह देख सकते हैं. यह उन्हें अपने सिर को हिलाए बिना किसी भी दिशा से आने वाले खतरे को देखने की दृष्टी देता है. लेकिन उनकी नाक के ठीक नीचे एक ‘ब्लाइंड स्पॉट’ होता है. इसलिए खरगोश जो खाना खाते हैं, वह उन्हें दिखाई नहीं देता, बल्कि सूंघकर ही वे इसका पता लगा लेते हैं.

Fascinating Facts About Rabbits – 31 to 40

#31. एक जंगली खरगोश का प्रभाव क्षेत्र 30 टेनिस कोर्ट जितना बड़ा होता है.

#32. खरगोशों और घोड़ों में बहुत कुछ समान है, उनकी आंखें, दांत और कान बहुत समान होते हैं.

#33. खरगोश भी घोड़े की तरह उल्टी नहीं कर सकते. खरगोश के लिए उल्टी करना शारीरिक रूप से असंभव है.

#34. बीमार होने पर खरगोश इसे छिपाने की पूरी कोशिश करते हैं.

#35. एक स्वस्थ खरगोश के 2 साल में एक बार बाल झड़ते हैं और नए बाल उगते हैं.

#36. मादा खरगोश अपने बच्चों को दिन में केवल पांच मिनट ही दूध पिलाती हैं.

#37. खरगोशों में लगभग 10 करोड़ गंध कोशिकाएं होती हैं. इस तरह उनकी सूंघने की शक्ति बढ़ जाती है और वे जमीन में दबे भोजन को भी आसानी से सूंघ सकते हैं.

#38. खरगोश अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं. इसका मतलब है कि वे अपने सामने, बगल और सीधे या पीछे से आने वाली आवाज को आसानी से सुन सकते हैं.

#39. खरगोश एक बार में एक कान हिला सकते हैं और ठंड से बचने के लिए वे अपने कान बाहर की ओर मोड़ लेते हैं, इसी वजह से खरगोश ठंड की तुलना में गर्मियों में बेहतर सुन पाते हैं.

#40. अगर हम उनकी दैनिक आदतों में दखल देने की कोशिश भी करें तो खरगोश हम पर हमला कर सकते हैं.

जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?

Fun facts about rabbits – 41 to 50

#41. खरगोश सुबह और शाम के समय सबसे अधिक फुर्तीले होते हैं, और बाकी समय के दौरान वे आराम कर रहे होते हैं.

#42. खरगोश एक दिन में 18 बार झपकी लेते हैं और कुल 8 घंटे तक सोते हैं और वे अपनी आंखें खोलकर भी सो सकते हैं.

#43. सभी खरगोश हमेशा अति सतर्क रहते हैं. सोते या आराम करते समय भी उनकी इन्द्रिया खतरे के प्रति सचेत रहती है.

#44. खरगोश की ठुड्डी के नीचे एक गंध ग्रंथि होती है, जो जब भी किसी चीज को मलती है तो उस वस्तु में भी वही गंध उठती है. वे ऐसा अपने क्षेत्र की पहचान करने और किसी चीज़ पर अपने अधिकारों का दावा करने के लिए करते हैं.

#45. खरगोश अक्सर अपने अन्य साथियों को चेतावनी देने के लिए अपने पैर जमीन पर पटकते हैं.

#46. इंसानों की तरह खरगोश भी आसानी से ऊब जाते हैं.

#47. कुत्तों और बिल्लियों से ज्यादा खरगोशों को छत की जरूरत होती है.

#48. खरगोश दिन में कई घंटे तक घास खाते रहते हैं और ये पूरी तरह से शाकाहारी होते हैं. घास के अलावा, वे फल, फलों के बीज और सब्जियों जैसी चीजें भी खाते हैं.

#49. इंसानों की तरह खरगोश भी मीठा, खट्टा, नमकीन और कड़वा स्वाद ले सकते हैं. उनकी छोटी जीभ पर लगभग 17,000 स्वाद कलिकाएं होती हैं, जिसके माध्यम से खरगोश इन सभी स्वादों के बीच अंतर करने में सक्षम होते हैं. जंगल में, इन स्वाद कलिकाओं की मदद से, वे जहरीले और सामान्य पौधों के बीच अंतर भी कर सकते हैं.

#50. खरगोश बहुत बुद्धिमान और चतुर होते हैं.

Facts you might not know about rabbits – 51 to 60

#51. अगर आपको कभी कोई खरगोश हवा में उछलते हुए दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि वह अपनी खुशी का इजहार कर रहा है.

#52. खरगोश अपने साथियों और इंसानों को अपना प्यार जताने के लिए चाटते हैं.

#53. खरगोश हमेशा खुद को बहुत शक्तिशाली दिखाने की कोशिश में रहते हैं.

#54. खरगोश बहुत संवेदनशील होते हैं और इस कारण छोटे बच्चों को इनसे दूर रखना चाहिए.

#55. बहुत से लोग मानते हैं कि खरगोशों को ‘बन्नी’ (Bunny) कहा जाता है क्योंकि उनकी पूंछ ‘बन’ (Bun) की तरह दिखती है.

#56. स्वस्थ रहने के लिए खरगोशों को दिन में कम से कम 4 घंटे व्यायाम और खेल-कूद की आवश्यकता होती है.

#57. खरगोश जब किसी की संगति में रखे जाते हैं तो वे बहुत खुश हो जाते हैं. वे कुत्तों और बिल्लियों जैसे अन्य जानवरों के साथ भी रहना पसंद करते हैं.

#58. कभी-कभी खरगोश अपना मल स्वयं खा लेते हैं. उनके मल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं. ऐसे में उनका ऐसा करना नॉर्मल है.

#59. हालांकि दुनिया में खरगोशों को सबसे ज्यादा इंसानों द्वारा ही मारा जाता है. हर साल लगभग 1 अरब खरगोशों को उनके ‘मांस’ और ‘फर’ के लिए मार दिया जाता है. ‘चीन’ पूरी दुनिया में खरगोश के मांस का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. अकेले चीन दुनिया के 40 प्रतिशत खरगोश के मांस का उत्पादन करता है.

#60. यूरोप के कई हिस्सों में लोग खरगोश के पैर को ताबीज के रूप में अपने गले में पहनते हैं, जहां ऐसा करना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Facts About Rabbits in Hindi – 61 to 70

#61. कोलंबिया में पाए जाने वाले ‘बेसिन पिग्मी खरगोश’ दुनिया के सबसे छोटे और दुर्लभतम खरगोश हैं.

#62. खरगोशों की सबसे बड़ी भूमिगत कॉलोनी यूरोप में देखी गई थी, जहां 450 खरगोश रहते थे. वह अपने आप में इंजीनियरिंग कला का एक अनूठा नमूना था. लंबी दूरी तक फैली उस कॉलोनी में लगभग 2,000 प्रवेश द्वार थे.

#63. खरगोश से ऊन भी प्राप्त होता है और इस ऊन का नाम ‘अंगोरा ऊन’ (Angora wool) है.

कुत्तों के बारे में 15 आश्चर्यजनक तथ्य – 15 amazing facts about dogs

खरगोशों से जुड़े कुछ विश्व रिकॉर्ड – Some world records related to rabbits

#64. एक बार में किसी खरगोश द्वारा सबसे अधिक बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड 24 बच्चों का है. और ऐसा दो बार हुआ है, एक बार 1978 में और एक बार 1999 में.

#65. किसी खरगोश द्वारा सबसे ऊंचा कूदने का रिकॉर्ड 99.5 सेमी (39.2 इंच) का है. इसे 28 जून 1997 को एक डेनिश खरगोश ‘मिमरेलुंड्स टोसेनी’ (Mimrelunds Tösen) द्वारा बनाया गया था. काले और सफेद रंग का यह खरगोश डेनमार्क के एक रैबिट क्लब का सदस्य था.

#66. किसी खरगोश द्वारा सबसे लंबी छलांग लगाने का रिकॉर्ड 3 मीटर (9 फीट 9.6 इंच) का है. इसे भी एक डेनिश खरगोश ‘याबो’ (Yabo) ने 12 जून 1999 को बनाया था.

#67. आमतौर पर खरगोश के कान की लंबाई करीब 4 इंच तक होती है. लेकिन सबसे लंबे कान वाले खरगोश का नाम ‘निपर्स गेरोनिमो’ (Nipper’s Geronimo) था, जिसके कान की लंबाई 31.1 इंच थी, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है.

#68. दुनिया का सबसे छोटा खरगोश अमेरिका के ‘ओरेगन जू’ (Oregon Zoo) में पाया गया ‘पिग्मी रैबिट’ (Pygmy rabbit) है, जिसकी लंबाई एक हथेली से भी कम है. और दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश भी अमेरिका में ही पाया गया था, जिसका नाम ‘डेरियस’ (Darius) है, इसकी लंबाई 4 फीट 4 इंच और वजन करीब 22 किलो है.

#69. शिकागो के एक उपनगर में रहने वाला ‘Mick’ नाम का खरगोश दुनिया का सबसे वयस्क खरगोश था, वह 16 साल का था. ‘Mick’ को Guinness World Records द्वारा सबसे वयस्क खरगोश के रूप में मान्यता दी गई है.

#70. खरहा (Hares) और खरगोश (Rabbit) एक जैसे नहीं होते. खरहा जमीन के ऊपर घास के घोंसलों में रहते है जबकि खरगोश भूमिगत मांद में रहते हैं.

हिप्पो के बारे में चौंकाने वाले तथ्य (Surprising Facts About Hippo)

अगर आपको Interesting facts about rabbits in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.