Pyar Status In Hindi For Whatsapp In Hindi / Best Status & Shayari For FB In Hindi
चलो मर जाते है आपकी फ़िदा पर,
मगर जरा ये बताओ
दफन बाहो मे करोगी या सीने में।
दर्द ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया,
आंखें छलकने लगीं? तो तेरी याद ने सोने न दिया?
दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता वो होता है
जिसमें एक प्यारी सी मुस्कान और एक प्यार भरी माफी
जिंदगी को फिर से पहले जैसा बना देती है।
न जाने कौन से विटामिन हैं तुझमें,
जब तक तेरी शक्ल न देखूं, बेचैनी सी हो जाती है।
चुपके से हमारी नजरों से ओझल हो जाईये
पर बचके हमारे दिल से किधर जाईयेगा।
उसके जुदा होने का अंदाज भी कुछ निराला था,
हर बात पर कहती थी सोच लो, फिर मैं बात नहीं करूंगी।
पास नहीं तो क्या हुआ, मैं तो तेरे दिल के करीब हूं।
जैसे फूल से सुगंध आती है और सूरज से रोशनी आती है,
वैसे ही हर पल तेरी याद आती है।
Love Status in Hindi for Whatsapp
मेरे दिल की मोहब्बत की हकीकत तुमक्या जानो,
सर झुका कर मांगा तो तुमको, हाथ उठाया मांगा तो तुमको।
यदि प्यार में सच्चाई और पवित्रता है,
तो वह कभी नहीं बदलता,
न समय के साथ है और,
न ही परिस्थितियों के साथ।
Love Status in Hindi for Whatsapp
बहुत खुबसूरत है ये रिश्ता हमारा,
जिस पर सिर्फ खुशियों का पर्दा है,
इस रिश्ते को नजर न लगने देना,
क्योंकि मेरा प्यार सारी दुनिया से प्यारा है।
सच्चा प्यार हर पल साथ बिताना नहीं
बल्कि एक दूसरे को हर पल महसूस करना है।
तब्दीलियां आ जाती हैं असल जिन्दगी में
जब तुम कहते हो बहुत प्यारे हो तुम।
हम जिससे प्यार करते हैं उसकी नाराजगी और गुस्सा बर्दाश्त कर सकते हैं,
लेकिन उससे बात किए बिना नहीं रह सकते।
चलो चलें किसी ऐसी जहां में जहां कोई और ना हो,
प्यार की रात हो और मोहब्बत की भौर हो।
कुछ तो खास है उनमें जो दिल को उनसे प्यार हो
गया वरना मैं इतना स्वार्थी बंदा ही की
अपनी जान की भी दुआ नहीं करता।
मेरे दिल में सिर्फ तुम रहते हो
और कोई मेरे पास कैसे होगा।
याद तो बस तुम ही आते हो
और कोई खास कैसे होगा।
हर किसी के जीवन में
कम से कम एक साथी ऐसा होना चाहिए
जो सच्चा प्यार भी करे और परवाह भी।
प्यार कब और कहां हो जाए
इसका कोई अंदाजा नहीं होता,
ये एक ऐसा बख़्तरबंद घर है
जिसके बाहर निकलने का कोई दरवाज़ा नहीं है।
हमारी हर सांस पर हक है तेरा,
हमारी हर धड़कन पर नाम है तेरा,
तू धड़कन की राह से मेरे दिल में बसती है,
तेरे सिवा कोई नहीं मेरा।
खुल कर दुश्मनी करने वालों से तो
हम लड़ ही लेंगे, पर उनका क्या करें
जो मुस्कुरा कर हमें घायल कर देते हैं।
मिलो किसी से ऐसा कि फिर अलविदा न हो,
मेरे ख्यालों को समझो और कभी अकेले मत रहो,
अपनी एहसांसो से सारी रूह बांटो,
मुझे ऐसा प्यार दो जो पहले किसी ने न किया हो।
दिल खुश हो जाता है? जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मैं हूं ना तुम्हारे साथ?
खयालों में तुझे देख दिल बेचैन हो जाता है,
जितना खुद को रोकूं, तुझसे प्यार हो जाता है।
एक जान बचा के रखी है एक जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए।
देख ली तेरी वफादारी ऐ दिल,
तू है तो मेरा पर
एहतियात किसी और की लेता हैं।
अब और कुछ नहीं उगता तेरी यादों के सिवा,
मेरे दिल की ज़मी पर बस तेरी ज़मीदारी है।
तुम्हारे साथ भी मैं तुम्हारा था,
तुम्हारे बिना भी मैं तुम्हारा ही हूं।
देखा था तो बस एक नज़र के लिए,
क्या पता था रग-रग में समा जाओगे तुम।
तेरी यादों के लम्हें उन पुराने गीतों की तरह हैं,
उन्हें कितना भी गा लूं, हर बार नया ही लगता है।