Psychological facts about Love in Hindi – कब, किससे और कैसे प्यार हो जाए, यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन प्यार में पड़ना एक अद्भुत अनुभव है जिसे हम में से कई लोग महसूस करते हैं. इससे व्यक्ति को सुख और दुख दोनों की अनुभूति होती है. कुछ लोगों के लिए प्यार दुनिया की सबसे सुंदर चीज है तो कुछ इसे दुखों का पहाड़ मानते हैं.
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आपको बेहद खुशी महसूस होती है क्योंकि ऐसे में आपके दिमाग में खुशी पैदा करने वाले केमिकल (Hormones) ज्यादा बनते हैं. सच तो यह है की आप प्यार में थोड़े आलसी भी हो जाते हैं.
वैसे तो विज्ञान की परिभाषा में प्यार हमारे मस्तिष्क में होने वाली कई अन्य रासायनिक प्रतिक्रियाओं की तरह एक प्रक्रिया है, जिसमें दूसरे व्यक्ति के लिए हमारे भीतर भावनाएं विकसित होने लगती हैं. लेकिन इसे समझना इतना आसान भी नहीं है, मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्यार को समझना हमेशा से ही जटिल रहा है.
आज हम आपको प्यार से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं.
प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य – Psychological facts about Love in Hindi
#1. प्रेम शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द ‘लुभवति‘ से हुई है जिसका अर्थ है इच्छा.
#2. प्यार को दर्शाने के लिए ‘दिल‘ ♥ के प्रतीक का इस्तेमाल 1250 से किया जा रहा है.
#3. प्यार को व्यक्त करने के लिए ‘I LOVE YOU‘ दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला वाक्य है. बहुत कम लोग अपनी भाषा में प्यार का इजहार करते हैं.
#4. जीवन में प्रेम का अपना महत्व है, यदि किसी के जीवन में प्रेम नहीं है तो वह अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो सकता है.
#5. ज्यादातर लोग अपने जीवन का 6.8% समय अपने प्रिय व्यक्ति के साथ बिताते हैं.
#6. वैज्ञानिकों के अनुसार एक आदमी को शादी से पहले करीब 7 बार प्यार हो जाता है.
#7. हम किसी को पसंद करते हैं या नहीं, यह तय करने में हमारा दिमाग केवल 4 मिनट का समय लेता है.
#8. जब आप किसी के काफी करीब हो जाते हैं तो उसके द्वारा भेजे गए मैसेज भी आपको उसकी आवाज में सुनाई देते हैं.
#9. जितना अधिक आप किसी से बात करते हैं, उतनी ही अधिक संभावना है कि आप उसके प्यार में पड़ जाएंगे.
#10. अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने बालों को सहलाती है, तो इसका मतलब है कि वह आपको पसंद करती है.
प्यार के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Love In Hindi
#11. जब आप किसी के साथ चलते हैं तो आप सामान्य गति से चलते हैं. वहीं जब प्रेमी और प्रेमिका साथ चलते हैं तो धीरे-धीरे चलते हैं. वजह ये है कि वे एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं.
#12. साधारण लोगों में प्रेम विवाह (Love Marriage) की शुरुआत 18 वीं सदी से हुई थी.
#13. वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, एक अच्छे शरीर की तुलना में एक सुंदर चेहरा अधिक आकर्षक माना जाता है.
#14. यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि प्यार में पड़ने वाला व्यक्ति अपने काम पर पूरा ध्यान नहीं दे पाता है, जिससे उसकी काम करने की क्षमता प्रभावित होती है.
#15. जिस व्यक्ति से आप बहुत प्यार करते हैं, उससे नाराज होना असंभव है.
#16. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार हम प्यार को जितना छुपाने की कोशिश करते हैं उतना ही वह उजागर होता है.
#17. प्यार किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सालों से किए गए शोध से पता चलता है कि सफल और असफल प्यार आपके जीवन को बना या बिगाड़ सकता है.
#18. ऐसे जोड़े जिनकी कई आदतें एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिकता.
#19. अगर आपका दिल टूट गया है और आपका मन बहुत रोना चाहता है, तो उसे रोकें नहीं, उसे रोने दे. रोने के कुछ देर बाद ही आपके अंदर समस्या से लड़ने के लिए सकारात्मक विचार पैदा होंगे.
#20. अपनों से धोखा मिलने के बाद लोग चाहकर भी किसी और पर शत-प्रतिशत भरोसा नहीं कर पाते.
प्यार के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About Love In Hindi
#21. जब हम अपने प्रिय व्यक्ति को देखते हैं तब हमारी आंखों की पुतलियां 45% तक ज्यादा बढ़ जाती हैं.
#22. जब हमारा प्रेमी हमारी उपेक्षा करता है, तो हमारे मस्तिष्क में वही रासायनिक स्राव होते हैं जो चोट लगने पर होते हैं.
#23. एक शोध में यह पाया गया कि जब किसी व्यक्ति को दर्द का अनुभव होता है और उस समय अगर वह अपने प्रेमी या प्रेमिका की छवि (Photo) को देखता है, तो दर्द काफी हद तक कम हो जाता है.
#24. एक शोध के अनुसार जब लोग एक-दूसरे के प्यार में होते हैं तो एक-दूसरे की आंखों में देखने के महज 3 मिनट में उनका दिल एक साथ धड़कना शुरू कर देता है.
#25. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि 20 सेकंड से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को गले लगाने वाले कपल्स का रिश्ता अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला होता है.
#26. किसी विशेष व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक छोटा सा संदेश आपको तुरंत तनाव से मुक्त कर सकता है और आपका पूरा मूड बदल सकता है.
#27. प्यार में पड़ना दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रग्स ‘कोकीन’ से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इन दोनों का हमारे दिमाग पर बेहद घातक असर होता है.
#28. Oxytocin, जिसे कभी-कभी ‘लव हार्मोन’ के रूप में भी जाना जाता है, हमारे शरीर में सबसे अधिक तब उत्पन्न होता है जब हम अपने प्रेमी के साथ होते हैं. ताजा शोध में खुलासा हुआ है की ‘Oxytocin‘ कुछ ही पलों में सिरदर्द, अकेलापन जैसी समस्याओं को ठीक कर सकता है.
#29. वैज्ञानिकों का मानना है कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख का एहसास होता है. ये उसी तरह की भावना होती हैं जैसे कि नशा करने वाले महसूस करते हैं.
#30. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में 2% जोड़े पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में अपने प्यार का इजहार करते हैं.
#31. Online प्यार में पड़ने वालों में से 23 प्रतिशत जोड़े आगे चल कर शादी कर लेते हैं.
प्यार के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Psychological Facts About Love In Hindi
#32. जो कपल साथ एक साथ कॉमेडी फिल्में देखते हैं या एक साथ ज्यादा हंसते हैं, उनके बीच का रिश्ता मजबूत और अधिक संतोषजनक होता है.
#33. मनोविज्ञान की माने तो दुनिया में कोई भी पुरुष ऐसा नहीं है जो एक ही महिला के प्रति आकर्षित होता है.
#34. क्या आप जानते हैं कि लड़कियां आमतौर पर ऐसे व्यक्ति से ज्यादा देर आंखें नहीं मिला सकती, जिसे वे बहुत पसंद करती हैं.
#35. एक शोध में पाया गया है कि एक रोमांटिक रिश्ता 1 साल से ज्यादा नहीं टिकता.
#36. पुरुषों को ब्रेकअप के बाद सबसे ज्यादा दर्द महसूस होता है.
#37. दो प्यार करने वाले लोगों की पसंद-नापसंद धीरे-धीरे एक जैसी होने लगती है. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो हमसे प्यार करता है, तो हम उसकी बातों और कामकाज से प्रभावित होने लगते हैं.
#38. मनोविज्ञान के अनुसार अगर आपका कभी दिल टूट जाता है तो यह आपकी जान भी ले सकता है. क्योंकि बहुत सारे स्ट्रेस हार्मोन इकट्ठा होकर आपके दिल की धड़कन को रोक सकते हैं.
#39. ऐसा माना जाता है कि नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा बार ‘I love You‘ बोला जाता है.
#40. जब आप किसी के प्यार में पड़ने से डरते हैं, तो इसे ‘Philophobia‘ कहा जाता है.
प्यार के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Psychological Love Facts In Hindi
#41. किसी के साथ रोमांटिक संबंध होना एक मानसिक बीमारी है जिसे Obsessive Compulsive Disorder कहा जाता है.
#42. ‘Erotomania‘ वह मानसिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति सोचता है कि कोई सेलिब्रिटी उसके प्यार में है.
#43. कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने कभी रोमांटिक लव महसूस नहीं किया ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक बहुत ही विचित्र बीमारी Hypopituitarism से पीड़ित होते हैं जो उन्हें रोमांटिक लव का अनुभव नहीं करने देती.
#44. जब आप रोमांटिक मूड में होते हैं तो आपका दिमाग कम काम करता है.
#45. अध्ययनों के अनुसार जिन लोगों के प्रेम जीवन में स्थिरता होती है, उनका पेशेवर जीवन तुलनात्मक रूप से अधिक सफल होता है. ऐसे लोग अधिक पैसा कमाते हैं, पदोन्नति प्राप्त करते हैं और अपनी नौकरी से संतुष्ट महसूस करते हैं.
#46. ज्यादातर लोग प्यार में पड़ने के बाद पूरी तरह से बदल जाते हैं.
#47. एक जानकारी के अनुसार 18 से 22 साल के बीच के युवा प्यार में ज्यादा पड़ते हैं. इस उम्र में ब्रेकअप के मामले भी देखने को मिले हैं. जिनकी उम्र 22 से 28 साल होती है, वो लोग अधिक सतर्क होकर प्यार की तरफ कदम बढ़ाते हैं. 28 के बाद कम ही युवा प्यार के बारे में सोचते हैं, माना जाता है कि तब तक वे दुनियादारी को समझ चुके होते हैं.
#48. दो प्रेमी जितने ज्यादा समय तक अपने प्यार को दुनिया से छुपाते हैं, उनके बीच उतना ही प्यार बढ़ता जाता है. दरअसल किसी तीसरे के दखल न देने से उनके बीच गलतफहमियां कम हो जाती हैं और वे अपने प्यार को और ज्यादा अच्छे से निभा पाते हैं.
#49. पूरी दुनिया में हर दिन करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं.
#50. 90% पुरुष ‘I love you’ कहकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसमें महिलाओं का आंकड़ा शामिल नहीं है, क्योंकि यह पहल आमतौर पर पुरुष ही करते हैं.
प्यार के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Love Ke Bare Mein Jankari
#51. ब्रेन स्कैन में शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्रेकअप से बाहर निकलना नशे की लत से बाहर निकलने के समान ही है.
#52. कभी-कभी हम बिना किसी कारण के निराश हो जाते हैं, इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि कोई विशेष व्यक्ति हमारे साथ नहीं है.
#53. जीवन में अच्छी तरह से well-settled लोगों की तुलना में संघर्षरत लोग, नौकरी की तलाश करने वाले या घर से दूर रहने वाले लोगों को अधिक जल्दी प्यार हो जाता है.
#54. शादी की अंगूठी हमारे बाएं हाथ की तीसरी उंगली में पहनी जाती है क्योंकि यह एकमात्र ऐसी उंगली है जिसकी नसें सीधे हमारे दिल से जुड़ी होती हैं.
#55. प्यार करने की कीमत चुकानी पड़ती है, प्यार में पड़ने के बाद कम से कम 2 दोस्त आपसे जरूर दूर हो जाते हैं.
#56. दुनिया भर में हुए शोध से पता चला है कि दिल टूटने के बाद सबसे ज्यादा दर्द पुरुषों को होता है.
#57. दुनिया भर के जोड़ों को शादी के बंधन में बांधने वाले MATCH.COM के संस्थापक Gary Kremen की प्रेमिका उन्हें छोड़कर चली गयी थी. जिसके गम में उन्होंने इस वेबसाइट की शुरुआत की थी. यह किस्सा सीखता है कि बेवफाई हमेशा इंसान को बर्बाद नहीं करती है.
#58. कई सारे जीव-जंतु जीवन भर एक ही साथी के साथ जिंदगी बिताते हैं. वे भी एक साथी के नियम का पालन करते हैं.
#59. जब आप एक खुशहाल रिलेशनशिप में होते हैं, तो आपका व्यक्तित्व पहले से ज्यादा निखर कर आता है. जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो हम दूसरों की परवाह करना और उनका सम्मान करना सीखते हैं. हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे हमारे साथी को ठेस पहुंचे. इन सब प्रयासों के बीच हम एक बेहतर इंसान बनने लगते हैं.
#60. 2014 में, एरिज़ोना में एक कैदी Valentine Day पर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेल से भाग गया था.
#61. अर्जेंटीना के एक किसान ने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में अपना सारा जीवन एक ‘गिटार’ के आकार के खेत में खेती की.
#62. इंटरनेट के आगमन से पहले, LOL का मतलब Lots of Love होता था.
- मानव और मानव व्यवहार के बारे में 50 दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य – 50 Interesting psychological facts about human and human behavior
- मस्तिष्क, मनोविज्ञान और मन के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About the Brain, Psychology & the Mind
- अधिकांश कीमतें 9 या 99 या 999 रुपये में क्यों तय किए जाते हैं? – Why are most prices fixed at Rs.9 or 99 or 999?
- हमारा मस्तिष्क और मन कैसे काम करता है और यह जानना महत्वपूर्ण क्यों है? – How Our Brain & Mind Works and Why It’s Important To Know?
अगर आपको Psychological facts about Love in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Post प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करे और हमारा Facebook page Like करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.
करे, हमारे अगले