Interesting facts about plastic in Hindi – वैज्ञानिक शब्दों में, प्लास्टिक एक ऐसी सामग्री है जिसमें सिंथेटिक (Synthetic) या अर्ध-सिंथेटिक (Semi-synthetic) कार्बनिक यौगिकों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होती है, जो नरम होते हैं और इसलिए ठोस वस्तुओं में ढाला जा सकता है.
प्लास्टिक आज पूरी दुनिया में फैल रहे प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक है. बच्चों के खिलौनों से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल तक हर चीज में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है.
क्या आप जानते हैं कि हम एक प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल सिर्फ 20 मिनट के लिए ही करते हैं, लेकिन उसका जीवनकाल उससे कहीं ज्यादा लंबा होता है. प्लास्टिक की थैलियों का विघटन होने में लगभग 1,000 साल लगते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको प्लास्टिक के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी (Plastic facts in Hindi) प्रदान करने जा रहे हैं.
Shocking Facts About Plastic In Hindi – 1 to 10
#1. प्लास्टिक शब्द ग्रीक शब्द प्लास्टिकोस (Plastikos) से बना है, जिसका अर्थ होता है बनाना. प्लास्टिक का आविष्कार 1862 में इंग्लैंड के एलेक्जेंडर पार्क्स (Alexander Parkes) ने किया था.
#2. एक साधारण प्लास्टिक बैग (Plastic Bag) अपने वजन से 2000 गुना अधिक भार वहन कर सकता है.
#3. प्लास्टिक की एक बोतल को रीसायकल (Recycle) करने से 60W के बल्ब को 6 घंटे तक जलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा की बचत हो सकती है.
#4. प्लास्टिक की आधी चीजें (50 फीसदी) हम सिर्फ एक बार इस्तेमाल करते हैं और फेंक देते हैं.
#5. प्लास्टिक की थैलियों को सड़ने (decompose) में लगभग 1,000 साल लगते हैं.
#6. दुनिया के कुल तेल का 8 प्रतिशत प्लास्टिक के उत्पादन में उपयोग किया जाता है.
#7. समुद्र में हर साल 6 अरब किलो कचरा फेंका जाता है, इसमें ज्यादातर प्लास्टिक होता है.
#8. पूरी दुनिया में हर साल इतना प्लास्टिक फेंका जाता है कि वह पूरी पृथ्वी के चार घेरे लगा सकता है.
#9. अधिकांश प्लास्टिक को समुद्र में फेंक दिया जाता है, जो भविष्य में बहुत हानिकारक साबित हो सकता है.
#10. प्लास्टिक की थैलियों के कारण हर साल लगभग 1 लाख जानवर मर जाते हैं.
Mind-Blowing Facts About Plastic Pollution In Hindi – 11 to 20
#11. पिछले 10 सालों में हमने इतना प्लास्टिक बनाया है जो उससे पहले नहीं बना था.
#12. दुनिया में हर साल 500 खरब प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल होता है, यानी हर मिनट 20 लाख प्लास्टिक बैग.
#13. हर घर का 11% कचरा प्लास्टिक का होता है, जिसमें ज्यादातर प्लास्टिक की बोतलें शामिल होती हैं.
#14. एक प्लास्टिक की बोतल को जमीन में सड़ने में करीब 450 साल लगते हैं.
#15. भारत में हर व्यक्ति हर साल करीब 10 किलो प्लास्टिक का इस्तेमाल करता है. जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति 110 किलो प्लास्टिक का उपयोग करता है.
#16. रवांडा पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
#17. Plastic2Oil एकमात्र ऐसी कंपनी है जो प्लास्टिक को फिर से तेल में बदलने का दावा करती है.
#18. Starbucks Cups को कभी भी रिसाइकिल नहीं किया जाता है क्योंकि उनमें अंदर की तरफ प्लास्टिक होता है.
#19. पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट बोतल की होती है पानी की नहीं.
#20. अमेरिका में हर साल प्लास्टिक की पैकेजिंग खोलते समय करीब 6000 लोग घायल हो जाते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.
Interesting Facts About Plastic In Hindi – 20+
#21. सेल फोन में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक वास्तव में प्लास्टिक नहीं है, यह एक प्रकार का सेल्यूलोज है जो अगर जमीन में गाड़ दिया जाए तो 3 महीने में नष्ट हो जाता है.
#22. जब भी हम कोई नई कार लेते हैं तो उसमें से एक अजीब तरह की गंध आती है क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिसाइज़र एक ऐसी चीज होती है जो बड़ी मात्रा में इस्तेमाल करने पर गंध छोड़ देती है.
#23. बीजिंग में यात्रियों से सबवे के टिकट के बजाय इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को शुल्क के रूप में लिया जाता है, ताकि उन बोतलों का दोबारा इस्तेमाल किया जा सके.
#24. फिनलैंड में 10 में से 9 प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल किया जाता है.
#25. प्लास्टिक का लगभग हर टुकड़ा आज भी मौजूद है.