ग्रहों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Planet Names In Hindi And English

ग्रहों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Planet Names In Hindi And English

Planet Names In Hindi And English – दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जिस ग्रह पर हम रहते हैं उसका नाम पृथ्वी है. आप यह भी जानते हैं कि सौरमंडल (Solar system) में पृथ्वी के अलावा और भी ग्रह हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौरमंडल क्या है? (What is the solar system), ग्रह क्या हैं? (What are planets) और सौर मंडल में कितने ग्रह हैं? और क्या आप इन सभी ग्रहों के हिंदी-अंग्रेजी नाम जानते हैं? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत कुछ सिखाने वाली है.

अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हमने हमारे सौरमंडल के ग्रहों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में चित्रों के साथ (Graho ke naam with image) क्रम से साझा किए हैं. इन नामों को पढ़कर आप आसानी से याद कर सकते हैं.

Planets Name In Hindi-English (ग्रहों के नाम हिंदी-इंग्लिश में): ग्रहों की पूरी जानकारी

हालांकि यह भूगोल का बुनियादी ज्ञान है, लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. कई बार बच्चों को परीक्षा में ग्रहों के नाम (Graho ke naam in hindi) बताने के लिए भी कहा जाता है, लेकिन अधिकांश बच्चे इसके बारे में ज्ञान न होने के कारण उत्तर नहीं दे पाते हैं.

यूं तो हमारे सौर मंडल में कुल 8 ग्रह हैं, हालांकि पहले 9 ग्रह हुआ करते थे, लेकिन 9 ग्रहों में से एक “प्लूटो (Pluto)” को इस श्रेणी से हटाकर बौने ग्रह (Dwarf planet) की श्रेणी में डाल दिया गया है. तो वर्तनम में, हमारे सौर मंडल में कुल 8 ग्रह हैं.

यहां हम आपकी जानकारी के लिए “प्लूटो” को ग्रह की श्रेणी में शामिल कर रहे हैं, साथ ही “सूर्य (Sun)” को भी एक ग्रह के रूप में दर्शा रहे हैं, जबकि यह एक तारा (Star) है, क्योंकि हिंदू ज्योतिष में सूर्य को एक ग्रह के रूप में संबोधित किया गया है.

असल में हमारे सौर मंडल में कुल 8 ही ग्रह हैं.

आइए सबसे पहले जानते हैं इन सभी 10 (8+2) ग्रहों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All 10 planets name in English-Hindi with picture), उसके बाद हम देखेंगे कि सौर मंडल क्या है? ग्रह क्या है? और सभी 10 ग्रहों के नामों के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Planets Name In Hindi-English (ग्रहों के नाम हिंदी और इंग्लिश में): Graho Ke Naam

#ग्रह की फोटोग्रह का नाम हिंदी मेंग्रह का नाम अंग्रेजी मेंअंग्रेजी उच्चारण
01सूर्य (Surya)Sun सन
02बुध (Budh)Mercury मर्करी
03शुक्र (Shukra)Venus वेनस
04पृथ्वी (Prithvi)Earth अर्थ
05मंगल (Mangal)Mars मार्स
06बृहस्पति (Brihaspati)Jupiter जुपिटर
07शनि (Shani)Saturn सैटर्न
08अरुण (Arun)Uranus यूरेनस 
09वरुण (Varun)Neptune नेपच्यून 
10यम (Yum)Plutoप्लूटो
Graho ke naam Hindi or English mai with images

ग्रहों के नाम क्रमानुसार – Name of planets in order

द्रव्यमान के अनुसार ग्रहों का आरोही क्रम:

  1. बुध
  2. मंगल
  3. शुक्र
  4. पृथ्वी
  5. अरुण
  6. वरुण
  7. शनि
  8. बृहस्पति

दूरी के आधार पर ग्रहों का आरोही क्रम:

  1. बुध
  2. शुक्र
  3. पृथ्वी
  4. मंगल
  5. बृहस्पति
  6. शनि
  7. अरुण
  8. वरुण

सौरमंडल क्या है? (What is Solar System in Hindi)

सौर मंडल (Solar System) महान आश्चर्यों, रहस्यों और ढेर सारे रोमांच से भरा है. लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी जानकारियां हैं, जो आकाशगंगा (Milky Way) से जुड़े तमाम राज खोलती हैं.

आकाशगंगा (Galaxy) का अर्थ है जहां चंद्रमा, तारे, सूर्य और ग्रह मौजूद हैं और इसमें गुरुत्वाकर्षण से बंधी हर चीज शामिल है.

सरल शब्दों में, सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रह या क्षुद्रग्रह, धूमकेतु, अल्कलॉइड और अन्य सभी आकाशीय पिंड या परिवार सौर मंडल कहलाते हैं. सूर्य कोई ग्रह नहीं है, यह एक तारा है और सूर्य को सौरमंडल का प्रमुख माना जाता है.

तो सौर मंडल में सूर्य और अन्य सभी खगोलीय पिंड शामिल हैं और वे सभी इस प्रणाली में गुरुत्वाकर्षण बल से बंधे हैं.

अब एक प्रश्न यह भी उठता है कि आकाशीय पिंड क्या है? दरअसल, खगोलीय पिंडों को ही आकाशीय पिंड भी कहा जाता है.

खगोलीय पिंड वे वस्तुएं होती हैं जो अंतरिक्ष में प्राकृतिक रूप से पाई जाती हैं अर्थात वे मनुष्यों द्वारा डिज़ाइन या निर्मित नहीं की गई हैं. उदाहरण के लिए, सूर्य, चंद्रमा, तारे, ग्रह, बौने ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, आकाशगंगा, ब्लैक होल आदि सभी खगोलीय पिंड हैं.

ग्रह क्या है? (What is the Planet in Hindi)

ग्रह पृथ्वी के समान आकाशीय पिंड होते हैं जो अंतरिक्ष में अपनी धुरी पर स्थिर होकर सूर्य के चारों परिक्रमा करते हैं. हमारे सौर मंडल में कुछ ग्रह पृथ्वी के बराबर हैं, कुछ छोटे हैं और कुछ कई गुना बड़े हैं जो अंतरिक्ष, पृथ्वी और पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों पर अपना अच्छा और बुरा प्रभाव डालते हैं..

वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से सूर्य सबसे चमकीला ग्रह है और चंद्रमा एक उपग्रह है. अंतरिक्ष में लाखों ग्रह, नक्षत्र और सूर्य हैं लेकिन हिन्दू ज्योतिष शास्त्र (Hindu Astrology) में हमारे सौर मंडल के केवल 6 ग्रह, 1 उपग्रह और 2 छाया ग्रहो को ही शामिल किया गया हैं.

हिन्दू ज्योतिष के अनुसार हमारे सौर पथ (Solar path) की परिक्रमा करने वाले ग्रहों की संख्या मुख्यतः 6 है, जिनका प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है.

ये छह ग्रह सूर्य, बुध, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और शनि हैं जबकि चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है, इस प्रकार ग्रहों की संख्या की गणना 7 की गई है. इसके अलावा दक्षिण और उत्तरी ध्रुव के प्रभाव को राहु और केतु कहा जाता हैं जो एक प्रकार का छाया ग्रह है, अर्थात इस प्रमाण से हिन्दू ज्योतिष में कुल 9 ग्रह माने गए हैं.

1. सूर्य (Sun):

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सूर्य का तापमान बाहरी सतह पर 6000 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर डेढ़ लाख डिग्री तक रहता है. इसका आकार, आयु और तापमान अन्य तारों के औसत के अनुपात में है. यह तारा अधिकतर हाइड्रोजन और हीलियम नामक तत्वों से बना है.

सूर्य का व्यास 1.3927 मिलियन किमी है तथा पृथ्वी से इसकी औसत दूरी 14.9 मिलियन किमी मानी जाती है. सूर्य को अपनी धुरी पर एक परिक्रमा करने में लगभग 27 दिनों का समय लगता है.

यह इतना बड़ा है कि लगभग 1,300,000 पृथ्वी ग्रह इसके अंदर समा सकते हैं. खगोलविदों का अनुमान है कि सूरज के लुप्त होने में अभी लगभग 7 अरब से 8 अरब साल बाकी हैं.

इसके बारे में और पढ़ें: सूर्य के बारे में (50+) रोचक तथ्य – Interesting facts about the Sun

2. बुध (Mercury):

  • Mercury या बुध सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह है और सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है.
  • इस ग्रह पर वायुमंडल की कमी है, इसलिए यहां जीवन संभव नहीं है.
  • इस प्रकार यह अन्य सभी ग्रहों की तुलना में सूर्य की परिक्रमा तेजी से करता है, यही वजह है कि रोमनों ने इसका नाम अपने तेज गति वाले दूत देवता (Mercury) के नाम पर रखा.
  • सुमेरियन सभ्यता भी कम से कम 5,000 साल पहले से बुध के बारे में जानती थी. यह अक्सर लेखन के देवता नब्बू से जुड़ा था.
  • क्योंकि यह ग्रह सूर्य के बहुत करीब है, इस वजह बुध की सतह का तापमान दिन के समय 840°F (450°C) तक पहुंच सकता है.
  •  बुध सबसे छोटा ग्रह है, जो पृथ्वी के चंद्रमा से थोड़ा ही बड़ा है.
  • बुध एक चट्टानी ग्रह है जिसके कोर में बड़ी मात्रा में लोहा है.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘बुध’ ग्रह के बारे में 10 अजीब तथ्य – 10 strange facts about the planet Mercury

3. शुक्र (Venus):

  • शुक्र सूर्य से दूर दूसरा ग्रह है.
  • इस ग्रह का नाम प्यार और सुंदरता की रोमन देवी (Venus) के नाम पर रखा गया है.
  • यह अन्य ग्रहों के विपरीत पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है.
  • यह अंतरिक्ष में चंद्रमा के बाद रात के आकाश में सबसे चमकीली प्राकृतिक वस्तु है.
  • शुक्र के वायुमंडल में 90 से 95% कार्बन डाइऑक्साइड गैस है.
  • शुक्र सूर्योदय से कुछ देर पहले या सूर्यास्त के बाद अपनी अधिकतम चमक पर पहुंच जाता है.
  • यही कारण है कि प्राचीन सिद्धांतों द्वारा इसे भोर का तारा या संध्या का तारा कहा गया है.

इसके बारे में और पढ़ें: शुक्र के बारे में जानकारी और (50+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Venus in Hindi

4. पृथ्वी (Earth):

  • पृथ्वी सूर्य से दूर तीसरा ग्रह है और जीवन के लिए ज्ञात एकमात्र खगोलीय पिंड है.
  • पृथ्वी की सतह का लगभग 29.2% भूमि है जिसमें महाद्वीप और द्वीप शामिल हैं और शेष 70.8% हिस्सा पानी से ढका हुआ है.
  • पृथ्वी का एक ही प्राकृतिक उपग्रह है जिसे हम चंद्रमा के नाम से जानते हैं.
  • पृथ्वी की आयु की बात करें तो यह 4.543 अरब वर्ष पुरानी है.
  • पृथ्वी को अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में 24 घंटे लगते हैं जबकि सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 365 दिन लगते हैं.
  • प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 18 सेकंड का समय लगता है.

इसके बारे में और पढ़ें: पृथ्वी के बारे में अज्ञात और रोचक तथ्य! – Unknown and interesting facts about the Earth!

5. मंगल (Mars):

  • सूर्य से दूर सौर मंडल में मंगल चौथा ग्रह है और यह सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है.
  • मंगल थोड़ा लाल रंग का दिखाई देता है इसी कारण मंगल ग्रह को लाल ग्रह (Red planet) के नाम से जाना जाता है.
  • पृथ्वी की भांति मंगल भी एक स्थलीय ग्रह (Terrestrial planet) है.
  • मंगल ग्रह पर Olympus Mons नाम का एक विशाल ज्वालामुखी है.
  • मंगल ग्रह को रात में नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘मंगल’ ग्रह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Planet Mars

6. बृहस्पति (Jupiter):

  • बृहस्पति सूर्य से दूर पांचवां ग्रह है और सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
  • इसका नाम रोमन देवता (Jupiter) के नाम पर रखा गया है.
  • इसका ग्रह द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 300 गुना है.
  • बृहस्पति ग्रह का Diameter अर्थात व्यास 1,40,000 किलोमीटर है जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 11 गुना है.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘बृहस्पति’ के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Planet Jupiter

7. शनि (Saturn):

  • शनि सूर्य से दूर छठा ग्रह है और बृहस्पति के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
  • शनि का नाम धन और कृषि के रोमन देवता (Saturn) के नाम पर रखा गया है.
  • यह एक विशाल गैस ग्रह है जिसकी औसत त्रिज्या पृथ्वी से लगभग आठ गुना अधिक है.
  • यह पृथ्वी की तरह ठोस नहीं है बल्कि गैस से बना है. यह 94% हाइड्रोजन, 6% हीलियम और कुछ भागों मीथेन और अमोनिया से बना है.
  • अभी तक इसके 82 उपग्रहों का पता लगाया जा चुका है. टाइटन (Titan) शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘शनि’ ग्रह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Planet Saturn

8. अरुण (Uranus):

  • अरुण या यूरेनस हमारे सौर मंडल में सूर्य से सबसे दूर सातवां ग्रह है.
  • व्यास के आधार पर यह सौर मंडल का तीसरा सबसे बड़ा और द्रव्यमान के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा ग्रह है.
  • यह द्रव्यमान में पृथ्वी से 18.5 गुना और आकार में पृथ्वी से 63 गुना बड़ा है.
  • यह बहुत दूर है और प्रकाश का ऐसा माध्यम प्रतीत होता है कि प्राचीन विद्वानों ने इसे कभी भी ग्रह का दर्जा नहीं दिया और इसे दूर का टिमटिमाता तारा माना.
  • इसकी खोज की घोषणा 13 मार्च 1861 को विलियम हर्शल (William Herschel) ने की थी.
  • यूरेनस टेलीस्कोप द्वारा खोजा जाने वाला पहला ग्रह था.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘अरुण’ ग्रह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Planet Uranus

9. वरुण (Neptune):

  • नेपच्यून सूर्य से आठवां ग्रह है और सौरमंडल का सबसे दूर का सौर ग्रह है.
  • इसका नाम रोमनों के समुद्री देवता (Neptune) के नाम पर रखा गया है.
  • यह सौरमंडल का चौथा सबसे बड़ा ग्रह भी है.
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 17 गुना है.
  • नेप्च्यून का वातावरण लगभग 80% हाइड्रोजन और 19% हीलियम से बना है. इसके अलावा इसमें थोड़ी मात्रा में पानी और मीथेन भी पाया जाता है.
  • इस ग्रह की खोज 1946 ई. में जर्मन खगोलशास्त्री जोहान गाले (Johann Galle) ने की थी.
  • इसके 13 उपग्रह हैं, जिनमें Tritan और Nerid प्रमुख हैं.

इसके बारे में और पढ़ें: ‘वरुण’ ग्रह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Planet Neptune

10. यम (Pluto):

प्लूटो कुइपर बेल्ट में स्थित एक बौना ग्रह है.

1930 में प्लूटो की खोज के बाद इसे सूर्य से दूर नौवां ग्रह घोषित किया गया था.

FAQ

Q: ज्योतिष के आधार पर नौ ग्रहों के नाम क्या हैं?
A: सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु

Q: सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
A: सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह “बुध” है.

Q: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
A: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह “बृहस्पति” है.

Q: सौर मंडल का लाल ग्रह कौन सा है?
A: सौर मंडल का लाल ग्रह “मंगल” है.

——————————————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको ग्रहों के नाम हिंदी और इंग्लिश में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.