Mobile ko jaldi charge karne ka tarika – आज हम आपको 10 ऐसे असरदार फोन चार्जिंग टिप्स (Phone charging tips in Hindi) बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कर पाएंगे.
#1. अपने फोन को चार्ज करते समय हमेशा Data को OFF कर दें क्योंकि Data ON होने से बैकग्राउंड में कुछ Apps चल रहे होते हैं जो लगातार बैटरी की खपत करते हैं जैसे Facebook, WhatsApp आदि.
#2. अगर आप अपने Smartphone का Hotspot चालू करते हैं और Laptop, Phone या अपने अन्य Gadget में Internet चलाते हैं तो फोन चार्ज करते समय फोन के Hotspot को बंद कर दें.
#3. फोन को चार्ज करने से पहले फोन के सभी Open apps को बंद कर दें.
#4. अपने फोन को उचित तापमान पर चार्ज करना सुनिश्चित करें. कभी-कभी फोन इतना गर्म हो जाता है कि फोन लिमिट से ज्यादा धीरे चार्ज होता है. अगर आपके घर में AC या Cooler है तो उसी कमरे में फोन को चार्ज करें क्योंकि इससे आपके फोन का तापमान सामान्य रहेगा और आप इससे सुरक्षित भी रहेंगे. कई मामलों में फोन को ज्यादा तापमान में चार्ज करने से फ़ोन का विस्फोट भी हो जाता है, इसलिए फोन को नॉर्मल टेम्परेचर में ही चार्ज करें.
#5. फोन को हमेशा फोन के साथ दिए गए चार्जर से ही चार्ज करें. हो सकता है कि आपका फ़ोन किसी अन्य चार्जर से ठीक से चार्ज न हो. फोन को दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर यह फोन में 100% चार्जिंग दिखाता है लेकिन फिर जल्दी खाली हो जाता है. अन्य फ़ोन के चार्जर आपके फ़ोन के Software और Hardware पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. इसलिए हमेशा फोन के साथ आए कंपनी के चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
#6. फोन को चार्ज करते समय हमेशा सभी कनेक्टिविटी जैसे WiFi, Bluetooth, Hotspot, NFC आदि को OFF कर दें.
#7. फोन में GPS location को OFF कर दें क्योंकि यह ऐप बैकग्राउंड में आपकी लोकेशन को Refresh करता रहता है.
#8. फोन की Brightness को पूरी तरह से कम कर दें.
#9. फोन चार्ज करते समय Airplane mode को ON कर दें, जिससे बैकग्राउंड में चल रहे सभी ऐप्स बंद हो जाएंगे और बैटरी की खपत बंद हो जाएगी.
#10. फोन चार्ज करने के लिए चार्जर में पुरानी केबल या फटी या लोकल केबल का इस्तेमाल न करें. अगर आपके चार्जर की केबल खराब हो गई है, तो कंपनी की केबल खरीद कर ही फोन को चार्ज करें.
——————————//
अन्य लेख पढ़ें:
- iPhone इतना महंगा क्यों होता है? Why is the iPhone so expensive in Hindi?
- iPhone का इतिहास और रोचक तथ्य | History of the iPhone and Interesting Facts
- इस तरह, जान लें कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली – This way, know if your smartphone is real or fake
- OTP के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में – OTP Ki Jankari Hindi Main
- हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है? What is a Hybrid SIM Slot?
- मोबाइल के बारे में 30 रोचक तथ्य – Interesting facts about mobile
- मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे ठीक करें – How To Fix ‘Mobile Network Not Available’