Ped ke niche kyon nahi sona chahiye – आज के इस लेख में हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं कि रात के समय पेड़ों के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए.
अगर आप गांव में रहते हैं या मकान वाले घरों में रहते हैं तो आपने अक्सर अपने बड़ों से सुना होगा कि रात के समय पेड़ों के नीचे नहीं सोना चाहिए. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं?
जैसा कि हमने स्कूल में सीखा है कि जानवरों और इंसानों की तरह पेड़-पौधे भी सांस (Breathe) लेते हैं. मनुष्य और जानवर अपनी नाक से सांस लेते हैं लेकिन पेड़ों में श्वसन (Respiration) के लिए कोई विशेष अंग नहीं होता है.
पेड़-पौधों में श्वसन पत्तियों में मौजूद स्टोमेटा (Stomata) नामक छोटे-छोटे छिद्रों से होता है. पौधों की जड़ें, तना और पत्तियां श्वसन के लिए वायु का अलग-अलग आदान-प्रदान करती हैं, यानी पूरे पेड़ में श्वसन क्रिया लगातार चलती रहती है.
प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया द्वारा पौधे अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में, पौधे कार्बन डाइऑक्साइड और पानी का उपयोग सूर्य के प्रकाश में ग्लूकोज बनाने के लिए करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे वे अपना भोजन बनाते हैं.
प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पेड़ दिन में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) लेते हैं और ऑक्सीजन (Oxygen) छोड़ते हैं, इसलिए दिन में पेड़ों के नीचे सोना फायदेमंद होता है क्योंकि आपको पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है.
पौधों में श्वसन क्रिया रात में भी चलती रहती है, लेकिन प्रकाश संश्लेषण रात में नहीं होता, इसलिए पेड़ रात में ऑक्सीजन नहीं बना पाते.
इस दौरान पौधों द्वारा श्वसन के लिए ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होता है और पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं.
ऐसे में अगर आप रात को पेड़ों के नीचे सोते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से आपका दम घुट सकता है और मौत भी हो सकती है, इसलिए रात को पेड़ों के नीचे नहीं सोना चाहिए.
————————————//
अन्य लेख पढ़ें:
- मटके का पानी ठंडा क्यों रहता है? Why does the water in the pitcher remain cold?
- दवा की टेबलेट पर बीच में लाइन क्यों होती हैं? Why do medicine tablets have lines in the middle?
- वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? Why do lawyers wear black coats?
- Apple के Logo में आधा कटा हुआ सेब क्यों होता है? Why is there a half-cut apple in the Apple logo?
- ATM में AC क्यों लगा होता है? ATM me AC kyu hota hai?
- फैक्ट्रियों की छत पर गोल-गोल घूमने वाली चीज क्या है? What thing goes round and round on the roof of factories?
- गिरगिट अपना रंग क्यों और कैसे बदलता हैं? Why and how do chameleons change his color?
- नारी (स्त्री) के सोलह श्रृंगार क्या हैं? List of women’s 16 Shrungar / Shringar
- कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हाफ़तें रहते हैं? Why do dogs gasp?
- कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं? Why do dogs run behind the vehicle?