तोते के बारे में रोचक तथ्य – Parrots: Interesting facts in Hindi

तोते के बारे में रोचक तथ्य - Parrots: Interesting facts in Hindi

Parrots facts in Hindi – तोता दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है जिसे भारत में ‘मिट्टू’ या ‘पोपट’ के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया के सबसे बुद्धिमान और बहुगुणी पक्षियों में से एक है.

इस लेख में (Interesting facts about parrots in Hindi) हम आपको तोतों के बारे में रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं.

Interesting facts about parrots in Hindi – 1 to 10

#1. विश्व में तोतों की लगभग 393 प्रजातियां पाई जाती हैं.

#2. क्या आप जानते हैं कि तोते अपने बच्चों के नाम रखते हैं और ये नाम जीवन भर टिके रहते हैं.

#3. जब तोते के बच्चे पैदा होते हैं, तब अन्य पक्षियों की तरह, उनकी आंखें भी खुली होती हैं, लेकिन उनके पंख नहीं होते हैं. 2 या 3 हफ्ते बाद इनके पंख आने शुरू हो जाते हैं.

#4. तोते का जीवन काल मनुष्य के समान होता है. एक तोते की उम्र 20 साल से लेकर 80 साल तक हो सकती है.

#5. तोते के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि वे अन्य पक्षियों की तरह घोंसला नहीं बनाते हैं. वे अपना निवास स्थान वृक्ष, चट्टान या दीमक के टीले आदि के छेद में बनाते हैं.

#6. अधिकांश तोते बीजों का उपयोग भोजन के रूप में करते हैं. इसके अलावा ये फल, फूल या छोटे कीड़े भी खा सकते हैं. यानी वे शाकाहारी होने के साथ-साथ मांसाहारी भी होते हैं.

#7. तोते की आवाज करीब 1 मील दूर से सुनी जा सकती है.

#8. जैसे हम इंसानों के बाल और नाखून काटने पर दोबारा आते हैं, वैसे ही तोते की चोंच काटने के बाद अपने आप बढ़ जाती है.

#9. तोता एकमात्र ऐसा पक्षी है जो अपना भोजन अपने पैरों में पकड़कर खाता है.

#10. तोते भी इंसानों की तरह मोटापे (Obesity) के शिकार होते हैं.

Fun facts about parrots in Hindi – 11 to 20

#11. एक बाघ जितनी गति से दौड़ सकता है उतनी ही गति से एक तोता उड़ सकता है.

#12. तोता इतनी रफ्तार से उड़ सकता है कि 50 मिनट में दिल्ली को यहां से वहां पार कर लेगा.

#13. तोते के पंख में प्राकृतिक रूप से जीवाणुरोधी (Antibacterial) तत्व पाए जाते हैं.

#14. तोते के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि तोते पराबैंगनी प्रकाश (Ultraviolet Light) देख सकते हैं, जबकि हम मनुष्य इसे नहीं देख सकते.

#15. इस बात का हमेशा ध्यान रखें- तोते को चॉकलेट कभी नहीं खिलाना चाहिए, यह उनके लिए जहरीला होता है और उनकी जान भी ले सकता है.

#16. तोतों की यह अनोखी बात है कि ज्यादातर तोते एक पैर पर खड़े होकर सोते हैं.

#17. जंगली तोते पालतू तोतों की तरह नकल नहीं कर सकते.

#18. कुछ तोते भोजन की तलाश में 1000 किमी की दूरी तक उड़ जाते हैं.

#19. दुनिया का सबसे छोटा तोता ‘Pygmy’ प्रजाति का है. ‘Pygmy’ तोते न्यू गिनी और आसपास के द्वीपों के जंगलों के मूल निवासी हैं.

#20. लगभग 100 सेमी की लंबाई के साथ, ‘Macaw’ दुनिया का सबसे बड़ा तोता है. ‘Macaw’ तोते लंबी पूंछ वाले और अक्सर रंगीन होते हैं.

Amazing facts about parrot in Hindi – 21 to 30

#21. दुनिया का सबसे भारी तोता है ‘Kakapo’, यह इतना भारी है कि उड़ भी नहीं सकता. इसका वजन एक बिल्ली जितना होता है.

#22. दुनिया का सबसे उम्रदराज तोता संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्रुकफील्ड चिड़ियाघर का ‘Cookie’ नाम का तोता था. जिसका 2016 में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस तोते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

#23. दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा पक्षी ‘Puck’ नाम का तोता है, जिसके शब्दकोष में 1728 शब्द हैं. इस तोते का रिकॉर्ड 1995 से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है.

#24. अफ्रीकी में पाए जाने वाले ‘Grey Parrot’ तोते की बात करने और आवाज़ की नकल करने की क्षमता दुनिया में सबसे अच्छी है. वह 4-5 साल के बच्चे के स्तर का बोल सकते है.

#25. ‘Hyacinth’ नाम के तोते की चोंच इतनी मजबूत होती है कि वह एक सख्त नारियल को भी तोड़ सकता है.

#26. ‘Alex’ नाम का एक अफ्रीकी तोता पृथ्वी पर पहला ऐसा प्राणी है जिसने अपने आकलन से एक सवाल पूछा: उसने पूछा ‘What color he was’. यह तोता 6 तक गिनने, 7 रंगों को पहचानने और 35 अलग-अलग आकृतियों को पहचानने में काफी स्मार्ट है.

#27. ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली ‘Night Parrot’ प्रजाति दुनिया की सबसे छिपी और रहस्यमयी पक्षी है. पिछले 100 वर्षों में, केवल 3 लोगों ने इस प्रजाति के तोते को देखे जाने की पुष्टि की है.

#28. भारत में तोते को घरों में पालना गैरकानूनी है. क्या आपको इसकी जानकारी है?

#29. तोते के बारे में एक और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि यदि आप एक तोते को बोलना सिखाते हैं और उसे जंगल में छोड़ देते हैं, तो वह दूसरे तोतों को भी बोलना सिखा सकता है.

#30. 1800 के दशक में, स्कॉच व्हिस्की कंपनी ने 500 ‘Grey Parrot’ तोतों को मार्केटिंग वाक्यों को दोहराने के लिए प्रशिक्षित किया था.

इसे भी पढ़ें

गौरैया (चिड़िया) के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about sparrow in Hindi

अगर आपको Interesting facts about parrots in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.