Parag Agarwal biography in Hindi – हाल ही में ट्विटर (Twitter) का एक नया अध्याय शुरू हुआ है और इसके साथ ही एक नया नाम जुड़ गया है जिस पर सभी भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं. जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के एक होनहार और सफल सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) की.
कौन हैं पराग अग्रवाल? Who is Parag Agrawal?
पराग अग्रवाल को प्रसिद्ध अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है. पराग जल्द ही अपना पद संभालने जा रहे हैं.
अपने इस्तीफे के साथ ही जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने पराग अग्रवाल की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे पराग पर बतौर सीईओ भरोसा है. पिछले 10 वर्षों में यहां उनका काम अभूतपूर्व रहा है. वह कंपनी और उसकी जरूरतों को अच्छी तरह समझते है.
भारतीय जनता को एक बार फिर गर्व है कि गूगल (Google) के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सत्या नडेला (Satya Nadella) के बाद एक और भारतीय मूल के व्यक्ति ने ट्विटर जैसी बड़ी कंपनी की बागडोर संभाली है.
पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीईओ – Parag Agarwal is the new CEO of Twitter
आईआईटी-बॉम्बे (IIT-Bombay) से ग्रेजुएट ट्विटर के मुख्य तकनीकी अधिकारी पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में जैक डोर्सी (Jack Dorsey) की जगह ले ली है. जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद, निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से मुख्य तकनीकी अधिकारी पराग अग्रवाल को सीईओ नियुक्त किया है.
इसके साथ ही पराग अग्रवाल दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए CEO बन गए हैं. भारतीय मूल के पराग अब कैलिफोर्निया (California) में कंपनी के प्रमुख होंगे.
पराग अग्रवाल: निजी जीवन – Parag Agarwal: Personal Life
पराग ने पेशे से फिजियोलॉजिस्ट विनीता अग्रवाल (Vinita Agarwal) से शादी की है. अपने ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, विनीता स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजिशियन और क्लिनिकल प्रोफेसर हैं. दोनों सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में रहते हैं. दंपति का एक बेटा भी है जिसका नाम अंश अग्रवाल है.
पराग अग्रवाल: शिक्षा और करियर – Parag Agarwal: Education and Career
पराग ने IIT-Bombay से ग्रेजुएट किया है और उसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) से Computer Science में PhD की है.
वह अक्टूबर 2011 में एक विज्ञापन इंजीनियर (Ad Engineer) के रूप में ट्विटर कंपनी में शामिल हुए और इसके तुरंत बाद कंपनी के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए. ट्विटर कंपनी ने पराग अग्रवाल को 2017 में अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Technology Officer) नियुक्त किया था.
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर से जुड़ने के बाद वह पहले CTO और अब CEO बन गए हैं.
अपनी पिछली भूमिका में, उन्होंने ट्विटर के लिए उपभोक्ता, राजस्व और विज्ञान टीमों में मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तकनीकी रणनीति और पर्यवेक्षण के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. वह ट्विटर के ब्लूस्काई विज़न (BlueSky Vision) के प्रभारी भी रहे हैं.
Twitter कंपनी में शामिल होने से पहले, उन्होंने AT&T, Microsoft और Yahoo में रीसर्च इंटर्नशिप भी की है.