OTP के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में – OTP Ki Jankari Hindi Main

OTP के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में - OTP Ki Jankari Hindi Main

Complete information about OTP in Hindi – क्या आप जानते हैं कि आपके Mobile और Email पर प्राप्त होने वाला One Time Password या OTP क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है? 

आज के समय में अधिकांश पढ़े-लिखे लोग अपने सभी व्यावहारिक और भुगतान कार्य घर बैठे online करते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान या खरीदारी, इसलिए आज की डिजिटल दुनिया में, हमारी व्यक्तिगत और व्यावहारिक सुरक्षा बहुत मायने रखती है. 

इस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमें online transaction के लिए एक code की आवश्यकता होती है जो हर बार अलग-अलग होता है. इसके समाधान के रूप में हमें OTP Code प्राप्त हुआ है.

यह एक ऐसा Code है जिसके द्वारा आज आपके सभी online transaction सुरक्षित रूप से हो जाते हैं. आज की डिजिटल दुनिया में, लोगों के लिए OTP एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच बन गया है.

क्योकिं अगर OTP नहीं होता तो आज उतनी सुरक्षा नहीं होती जितनी हमें इस समय मिलती है. यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति को आपके बैंक की सारी जानकारी मिल भी जाती है तो वह तब तक कुछ नहीं कर सकता जब तक आप उसे OTP नहीं बता देते.

आप सभी ने OTP के बारे में तो सुना ही होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

आज के इस लेख में आप जानेगे की OTP Kya Hai?, Uses of OTP in Hindi, OTP कैसे कार्य करता है? आदि.

OTP क्या होता है? What is OTP?

OTP Ka Full Form – ओटीपी का फुल फॉर्म One Time Password होता है. यह एक Computer Generated Security Code है जिसका उपयोग हम online transaction करते समय करते हैं. यह एक तरह का ऑनलाइन सुरक्षा कवच होता है.

जब हम Internet Banking की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली, ब्रॉडबैंड आदि जैसे ऑनलाइन लेनदेन के बिलों का भुगतान करते हैं, तो सभी जानकारी भरने के बाद, अंत में हमें सत्यापित करने के लिए Email या SMS द्वारा एक code प्राप्त होता है, जिसे हम OTP (One Time Password) कहते हैं.

यह OTP Code आपके online transaction को अधिक सुरक्षित बनाता है और आपको किसी भी तरह की धोखाधड़ी से भी बचाता है.

OTP Code की खास बात यह है कि यह एक ऐसा Password होता है जिसे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

जब आप किसी website पर log in करते हैं या online shopping के लिए अपने debit/credit card का उपयोग करते हैं, तो कई website आपसे एक OTP number मांगती हैं. लेन-देन को सत्यापित करने के लिए यह code आपके registered mobile number या email पर भेजा जाता है. 

OTP कितने अंक का होता है? How many digits is the OTP?

OTP आमतौर पर 4-digits से लेकर 8-digits तक हो सकता है. हर जगह OTP का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से होता है, जैसे बैंक से जुड़े Transaction में 6-digits का OTP होता है, वहीं जब आप किसी App या Website में अपना account बनाते हैं तो अक्सर 4-digits का OTP होता है, इसके अलावा कुछ internet banking में 8-digits का OTP होता है. इस प्रकार अलग-अलग उद्देश्य के लिए OTP की अलग-अलग संख्या हो सकती है. OTP कितने भी अंकों का हो सकता है.

OTP Ki Jankari Hindi Main

आमतौर पर SMS के जरिए OTP भेजा जाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OTP भेजने के और भी कई तरीके हैं. नीचे OTP भेजने के कुछ विकल्प बताए गए हैं, जिनके जरिए OTP को verify भी किया जाता है. आइए इन विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1) SMS  – अधिकांश वेबसाइट या एप्लिकेशन SMS OTP का उपयोग करते हैं क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला OTP सबसे लोकप्रिय और उपयोग में आसान होता है.

2) Voice Calling – यहां Voice Calling का मतलब है कि आपके मोबाइल पर कॉल करने पर OTP बताया जाएगा. आप Facebook या WhatsApp जैसे सोशल ऐप पर account बनाते समय इस विकल्प का उपयोग करते हैं.

3) Email – Email भी OTP भेजने का एक तरीका है, यह ज्यादातर बैंकिंग कार्य के लिए उपयोग किया जाता है, बैंक द्वारा OTP आपके registered email ID पर भेजा जाता है. अगर आप bank transaction करते हैं तो इस OTP का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आम तौर पर ओटीपी 30 सेकंड से 3 मिनट के लिए वैध होता है.

ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है? Why is OTP used?

OTP एक ऐसा password होता है जो normal password से बिल्कुल अलग और सुरक्षित होता है, normal password यानी वह पासवर्ड जो यूजर्स अपना अकाउंट बनाते समय बनाते हैं.

जैसे की जब हम किसी website या application में अपना account बनाते हैं, तब हम अपना username और password बनाते हैं. जब हम password create करते हैं तो वह अक्सर बहुत ही सरल होता है जैसे हमारा नाम या जन्मतिथि या और कुछ ऐसा जिसे हम आसानी से याद कर सकें. लेकिन इस मामले में हमें hackers से खतरा होता है क्योंकि वे आसानी से हमारे password को hack सकते हैं और हमारी details चुरा सकते हैं.

OTP का उपयोग इंटरनेट बैंकिंग के लिए, ई-कॉमर्स साइटों के लिए, सोशल नेटवर्क साइटों पर बनाए गए खाते को सत्यापित करने के लिए किया जाता है. किसी भी खाते को सत्यापित करने का यह सबसे सुरक्षित तरीका है, इसलिए OTP का उपयोग किया जाता है.

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि सभी शॉपिंग वेबसाइट अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए OTP code का इस्तेमाल करती हैं. क्योंकि OTP ऑनलाइन लेनदेन को सफल बनाने और भुगतान करने वालों को धोखाधड़ी से बचाने का एक बेहतरीन उपाय है.

OTP आपके ऑनलाइन लेनदेन को सुविधाजनक बनाने और साइबर अपराध (Cybercrime) से बचने का एकदम सही समाधान है.

ओटीपी सुरक्षित विकल्प कैसे है? How is OTP secure options?

जैसा कि हमने ऊपर उल्लेख किया है कि यह सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है, इसलिए हम मनुष्यों का इसमें प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं होता है और प्रत्येक लेनदेन सत्र के लिए random code उत्पन्न होता है. इसलिए hackers या अन्य व्यक्ति इसका अनुमान लगाने में विफल हो जाते हैं.

यानी हर बार जब हम online transactions करते हैं तो ये code अलग तरीके से generate होते हैं, जिससे हमारा account पूरी तरह से secure रहता है.

यदि आपके किसी account का username और password किसी अन्य व्यक्ति को पता भी हो, तब भी वह आपके account का उपयोग नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके लिए OTP की आवश्यकता होगी जो केवल आपके registered mobile number या आपकी email ID पर ही प्राप्त होगा, इसके बिना कोई भी आपके account का गलत फायदा नहीं उठा पाएगा.

धोखाधडी से बचाव – जब हम ऑनलाइन पैसे का लेन-देन करते हैं, तो बैंक खाताधारक को अनुमति के लिए OTP भेजता है ताकि real account holder की पहचान साबित हो सके. इस तरह हम धोखाधड़ी के शिकार होने से बच जाते हैं और इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा आर्थिक लेन-देन में किया जाता है.

OTP का उपयोग – Uses of OTP in Hindi?

OTP का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है जिसमें net banking और online transactions करते समय पुष्टि के लिए मोबाइल पर OTP भेजा जाता है.

जब हम ऑनलाइन खरीदारी करते समय भुगतान करते हैं, उसी समय registered mobile number पर OTP भेजा जाता है, ताकि हम ऑनलाइन सुरक्षित भुगतान कर सकें.

नया SIM card खरीदते समय, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP message भेजा जाता है ताकि SIM card सत्यापित हो जाए और ग्राहक की पहचान भी साबित हो जाए. आजकल यह प्रक्रिया आधार नंबर पर रregistered mobile number के जरिए की जाती है.

यदि हम website या application में log in करते समय password भूल जाते हैं, तो हम फिर से OTP प्राप्त करके नया password reset कर सकते हैं. यह OTP असली यूजर की पहचान के लिए भेजा जाता है.

एक ही डिवाइस में अनेक एकाउंट (Multiple Account) का उपयोग करने के लिए OTP भेजा जाता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके सभी उपकरण सुरक्षित हैं और उस एकाउंट से जुड़े हुए हैं.

इन सबके अलावा Google ने भी अपने users के account को और भी सुरक्षित बनाने के लिए OTP security का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

आजकल सभी e-commerce website जैसे Amazon, Myntra, ebay, Snapdeal, Flipkart आदि और digital wallet की सेवा प्रदान करने वाले online private companies जैसे Phonepe, Mobilkwik, Paytm, Freecharge, Oxigen Wallet इत्यादि द्वारा अपने customers के account को सुरक्षित रखने के लिए OTP का उपयोग किया जा रहा है.

OTP के फायदें – Benefits of OTP in Hindi?

आइए अब जानते हैं कि OTP के क्या फायदे हैं.

सुरक्षा या गोपनीयता बढ़ाने के लिए (To enhance security or privacy): 

OTP एक प्रकार का security code है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करता है. वहीं अगर password के चोरी हो जाने के बाद भी user का account सुरक्षित रहता है. क्योंकि OTP डाले बिना कोई दूसरा व्यक्ति account को access नहीं कर सकता है.

यूजर का प्रमाणीकरण (User authentication):

Actual user का प्रमाणीकरण OTP के माध्यम से आसानी से किया जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि OTP को केवल user के registered mobile number पर ही भेजा जाता है.

यदि actual user ही अपने account के माध्यम से कोई गतिविधि कर रहा है जैसे पासवर्ड बदलना, मोबाइल नंबर अपडेट करना आदि, तो उनके प्रमाणीकरण के लिए, सिस्टम उपयोगकर्ता द्वारा चुनी गई विधि के अनुसार OTP भेजता है और इसे enter करने पर ही changes को valid माना जाता है.

स्पैमिंग से बचाव (Spamming Prevention):

जब हम ऑनलाइन पैसे का लेन-देन या भुगतान करते हैं, तो बैंक खाताधारक को अनुमति के लिए OTP भेजता है ताकि वास्तविक खाताधारक की पहचान साबित हो सके. इससे हम धोखाधड़ी के शिकार होने से बच जाते हैं और इसका उपयोग सबसे अधिक आर्थिक लेनदेन (financial transaction) में ही किया जाता है.

दोहरी सुरक्षा सक्षम कर सकते हैं (Can enable double security):

हम अपने account या social media account जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, Google आदि पर OTP Double Security को OTP के माध्यम से enable कर सकते हैं और इसके द्वारा हम उन्हें और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं ताकि कोई अन्य user इसे access न कर सके.

उपरोक्त सभी लाभों के अलावा, OTP पूरी तरह से निःशुल्क है. इसके लिए user को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही, OTP से original user की पहचान सेकंडों में साबित हो जाती है और user को अपनी पहचान कराने के लिए दस्तावेजों के साथ मजिस्ट्रेट के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है.

OTP कैसे/कहां से आता है?

अब बात आती है कि ये OTP कहां से आते हैं? और इन्हें कौन भेजता है? सभी devices के लिए कुछ Authentication Servers होते हैं जिनके अंतर्गत hardware और software होते हैं जो हमारे OTP को generate करने और हम तक पहुंचने का काम करते हैं.

OTP और Password में क्या अंतर है? Difference between OTP and Password

आपके लेन-देन को verify करने के लिए OTP का उपयोग किया जाता है कि जो transaction हो रहा है वह आपके द्वारा ही हो रहा है या नहीं, यह two step authentication होता है जिसे आपके अलावा कोई और verify नहीं कर सकता है, जबकि Password आपके Account में Login करने के लिए होता है. आप अपने Account को केवल Password से ही access कर सकते हैं.

यह जरूरी नहीं है कि जहां password पूछा जा रहा है, वहीं आपसे OTP भी मांगा जाए. लेकिन हाई high security के लिए password के साथ OTP भी डाला जाता है, जिसे हम 2-step authentication कहते हैं, इसमें हमें किसी के account का password पता होने पर भी बिना OTP के भी हम उसके अकाउंट को access नहीं कर पाते हैं.

FAQ

Q: OTP full form in Hindi

Ans: ओटीपी का फुल फॉर्म One Time Password होता है.

Q: OTP भेजने के तरीके क्या हैं?

Ans: आमतौर पर SMS, Voice Calling और Email के जरिए OTP भेजा जाता है.

Q: OTP कितने अंक का होता है?

Ans: आमतौर पर OTP 6-digits का होता है लेकिन हर जगह OTP का इस्तेमाल अलग-अलग यानि 4-digits से 8-digits का भी हो सकता है.

Q: OTP क्यों जरुरी होता है?

Ans: OTP इसलिए आवश्यक है ताकि आप अपने online transaction को verify कर सकें कि यह लेनदेन आपके द्वारा ही किया जा रहा है?

Q: क्या हम OTP के बिना online banking transactions कर सकते हैं?

Ans: जी नहीं, OTP के बिना आप बैंकिंग से जुड़ा कोई भी online transaction नहीं कर सकते है.

——————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Complete information about OTP in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.