बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर – पंचतंत्र की कहानी (Old Man Young Wife and Thief Story In Hindi)

बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर – पंचतंत्र की कहानी (Old Man Young Wife and Thief Story In Hindi)

दोस्तों, पंचतंत्र की कहानियां (Tales of Panchatantra in Hindi) श्रृंखला में आज हम – बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर की कहानी (Panchtantra Story Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor In Hindi) पेश कर रहे हैं। Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Ki Kahani में बताया गया है की हर रिश्ते में हमेशा ईमानदारी दिखानी चाहिए। उसके बाद क्या होता है? यह जानने के लिए पढ़ें – Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi

Old Man Young Wife and Thief Story In Hindi – Tales of Panchatantra

बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर – पंचतंत्र की कहानी (Old Man Young Wife and Thief Story In Hindi)
Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi

वर्षों पहले एक गांव में गिरधारी नाम का एक किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था। किसान बूढ़ा था लेकिन उसकी पत्नी जवान और खूबसूरत थी। इस वजह से किसान की पत्नी दुखी रहती थी। उसकी नजर हमेशा दूसरे मर्दों पर रहती थी।

एक ठग महिला के मन की बात समझ गया। एक दिन उस ठग ने किसान की जवान पत्नी को अकेले घर से बाहर जाते देख लिया। यह देख वह ठग महिला का पीछा करने लगा।

जब महिला एक सुनसान जगह पर पहुंची तो ठग उसके पास आया और बोला, “सालों पहले मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई थी। मैं अब बिलकुल अकेला हूं। मैं तुम्हारी सुंदरता पर मुग्ध हूं और तुम्हें अपने साथ शहर ले जाना चाहता हूं। मैं तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा।”

Read also: बकरा, ब्राह्मण और तीन ठग – पंचतंत्र की कहानी (Brahmin and Three Crooks Story In Hindi)

यह सुनकर महिला बहुत खुश हुई। स्त्री ने कहा, “यदि ऐसा है तो मैं तुम्हारे साथ आने को तैयार हूं क्योंकि मेरे पति वृद्ध हैं, चल-फिर भी नहीं सकते। उसके पास बेशुमार दौलत है। मैं वह धन ले आती हूं जिससे हमारा भावी जीवन सरलता से व्यतीत होगा।”

ठग ने कहा, “ठीक है, कल सुबह तुम इसी स्थान पर आ जाना, फिर हम यहां से एक साथ आगे बढ़ेंगे।”

महिला अपने घर आई और पति के सोने का इंतजार करने लगी। जब उसके पति को नींद आ गई तो उसने सारे पैसे और गहने एक गठरी में बांध दिए और सुबह उसी जगह पहुंच गई, जहां उसकी मुलाकात ठग से हुई थी।

फिर दोनों ने उस जगह से एक साथ आगे की यात्रा शुरू की। गांव से कुछ दूर आगे चलने पर रास्ते में एक गहरी नदी आ गई। तभी ठग के मन में विचार आया कि यदि मैं इस स्त्री को अपने साथ ले जाऊंगा तो निश्चय ही कोई न कोई मेरे पीछे उसे ढूंढता हुआ आयेगा और मैं संकट में पड़ जाऊंगा। इसलिए, किसी न किसी तरह, मुझे उसका पैसा हड़प लेना चाहिए और उससे छुटकारा पाना चाहिए।

Read also: तीन मछलियों की कथा – पंचतंत्र की कहानी (Tale Of The Three Fishes Story In Hindi)

यह सोचकर ठग ने कहा, “नदी बहुत गहरी है, मैं तुम्हें और सामान को लेकर नदी पार नहीं कर पाऊंगा। तो मैं पहले सामान को उस और ले जाता हूं, फिर तुझे अपनी पीठ पर बैठाकर नदी पार कराऊंगा।”

महिला ने उसकी बात मानी और पैसों की गठरी ठग को दे दी। ठग ने कहा, “मुझे अपने गहने और भारी कपड़े भी दे दो ताकि अगली बार नदी पार करना आसान हो जाए।”

महिला ने वैसा ही किया जैसा ठग ने कहा था। ठग सारा सामान लेकर नदी पार कर गया, लेकिन फिर वापस नहीं आया।

महिला उसका इंतजार करती रही और अपने अपने कर्मों के कारण कहीं की नहीं रही।

कहानी का भाव:

अपने हित के लिए कभी भी गलत रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। धोखा देने का परिणाम हमेशा बुरा होता है। मनुष्य जैसा बोता है, वैसा ही काटता है। इसलिए कहा जाता है कि हर रिश्ते में हमेशा ईमानदारी दिखानी चाहिए।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई पंचतंत्र की कहानी – बूढा आदमी, युवा पत्नी और चोर (Panchtantra Story Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor In Hindi) पसंद आई होगी। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

—————————————-//

पंचतंत्र की अन्य कहानियां पढ़ें: