ऑक्टोपस के बारे में हिंदी में जानकारी और (40) रोचक तथ्य – Octopus information and interesting facts in Hindi

ऑक्टोपस के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Octopus information and interesting facts in Hindi

Octopus In Hindi: Information and Amazing Facts – ऑक्टोपस एक समुद्री जीव (Sea Creatures) है जो दुनिया के हर महासागर में पाया जाता है.

आठ भुजाओं के कारण ऑक्टोपस को भारत में “अष्टबाहु (Ashtabahu)” भी कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत ज्यादा भूख लगने और खाना न मिलने पर ऑक्टोपस अपनी ही बाहों को खा जाते हैं.

आइए Octopus in Hindi इस पोस्ट में ऑक्टोपस से जुड़े रोचक तथ्यों को विस्तार से जानते हैं.

ऑक्टोपस के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About Octopus In Hindi

#1. Octopus / ऑक्टोपस नाम ग्रीक शब्द októpus से लिया गया है जिसका अर्थ है “Eight foot / आठ पैर”.

#2 ऑक्टोपस मोलस्का परिवार (Mollusca family) के सदस्य हैं. इस परिवार के अन्य सदस्यों में घोंघा, सीप, शंख आदि शामिल हैं.

#3. ऑक्टोपस की लगभग 300 से अधिक प्रजातियां पृथ्वी पर पाई जाती हैं और ये सभी बड़े महासागरों और झीलों में पाई जाती हैं.

#4. ऑक्टोपस आठ भुजाओं वाले जीव (Eight-armed creature) होते हैं और इनकी बाहें सिर से जुड़ी होती हैं, जिसकी मदद से ये अपने शिकार को पकड़ने में ज्यादा सक्षम होते हैं.

#5. ऑक्टोपस को अक्सर आठ बांह वाले जिव (Eight tentacles creature) के तौर पर जाना जाता है, लेकिन वास्तव में ऑक्टोपस की 6 भुजाएं होती हैं और 2 पावं होते हैं.

#6. आठ बलवान भुजाओं (Tentacles) के कारण ऑक्टोपस को डेविलफिश (Devilfish) के रूप में भी जाना जाता है.

#7. ऑक्टोपस का रंग और आकार उनके पर्यावरण से निर्धारित होता है. ठंडे पानी में रहने वाले ऑक्टोपस उष्णकटिबंधीय (गर्म) पानी में रहने वालों की तुलना में बहुत बड़े होते है.

#8. ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं, जिनमें से दो दिल रक्त की आपूर्ति का काम करते हैं और तीसरा दिल उस रक्त को शरीर के सभी हिस्सों में ले जाने का काम करता है.

#9. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑक्टोपस के खून का रंग नीला (Blue) होता है. दरअसल गहरे समुद्र में जीवित रहने के लिए इनके खून में तांबे (Copper) की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे इनके खून का रंग नीला हो जाता है.

#10. ऑक्टोपस के नीले रक्त में हीमोसायनिन (Hemocyanin) नामक कॉपर-आयरन से भरपूर प्रोटीन पाया जाता है. यह प्रोटीन ऑक्टोपस के शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करता है, भले ही समुद्र की गहराई में बहुत कम तापमान और कम ऑक्सीजन का स्तर हो.

ऑक्टोपस के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Octopus Facts In Hindi

#11. एक मादा ऑक्टोपस एक बार में 50,000 तक अंडे दे सकती है, लेकिन उनमें से बहुत कम ही जीवित रहते हैं. अक्सर अंडों से निकलने वाले आधे से अधिक लार्वा ऑक्टोपस युवा होने से पहले ही अन्य समुद्री जीवों के शिकार (Prey) बन जाते हैं.

#12. अंडे को शिकारियों से बचाने और उन्हें पानी की तेज धारा से बचाने के लिए मां ऑक्टोपस अपनी जान भी दे देती है, यहां तक कि वह शिकार करने भी नहीं जाती और भूखी पड़ी रहती है.

#13. जन्म के समय baby octopus का आकार एक पिस्सू के बराबर होता है.

#14. ऑक्टोपस का आकार 10 सेंटीमीटर से लेकर 50 फीट तक हो सकता है.

#15. ऑक्टोपस का जीवन काल बहुत छोटा होता है. उनकी कुछ प्रजातियां केवल छह महीने तक जीवित रहती हैं जबकि कुछ पांच साल तक जीवित रहती हैं.

#16. ऑक्टोपस का दिमाग बहुत तेज होता है, क्योंकि उसके पास एक या दो नहीं बल्कि नौ दिमाग (Nine brains) होते हैं. इसके आठ दिमाग प्रत्येक बाजु की गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. और, एक दिमाग शरीर के अन्य गतिविधियों को नियंत्रित करता है.

#17. ऑक्टोपस की कुछ प्रजातियां बहुत जहरीली (Venomous) होती हैं. इतनी जहरीली कि यह एक वयस्क इंसान को मिनटों में मार सकती है. यही कारण है कि कुछ वैज्ञानिक उन्हें समुद्र की गहराई का राक्षस (Monster) भी कहते हैं.

#18. दरियाई घोड़ा, केकड़ा और झींगा ऑक्टोपस का पसंदीदा भोजन है. दरअसल ऑक्टोपस एक डरपोक प्राणी (Timid creature) है जो छिपकर शिकार करता है.

#19. मादा ऑक्टोपस नर ऑक्टोपस से आकार में बड़ी होती है. जब मादा ऑक्टोपस को भूख लगती है तो वह संभोग के बहाने नर को मारकर खा जाती है.

#20. ऑक्टोपस में एक बात बड़ी अजीब होती है कि जब उन्हें बहुत ज्यादा भूख लगती है तो वे अपनी भुजाओं को खाकर भी अपना पेट भर लेते हैं और एक बात बहुत ही आश्चर्यजनक होती है कि ऑक्टोपस की बाहें कटने के बाद वापस उग आती हैं.

ऑक्टोपस के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Octopus Ke Bare Mein Jankari

#21. ऑक्टोपस के आठों भुजाओं पर दो रेखाओं में गोल आकार के निशान होते हैं, जिनमें संवेदी (Receptors) उन्हें छूकर कुछ भी पहचानने में मदद करते हैं. यह इन सकर्स (Sucker) से ही अपने शिकार को जकड़ता है और इसे मुंह तक ले जाता है.

#22. समुद्री जीवों में ऑक्टोपस को बुद्धिमान प्राणी (Intelligent animal) माना जाता है. इनके मस्तिष्क में न्यूरॉन (Neuron) की मात्रा लाखों में होती है.

#23. ऑक्टोपस के शरीर में हड्डियां नहीं होती हैं, वे बिना हड्डियों वाले प्राणी (Invertebrates) होते हैं.

#24. ऑक्टोपस के शरीर में एकमात्र कठोर संरचना (Rigid structure) चोंच होती है जो तोते की चोंच के समान होती है. वे खाने के लिए अपनी चोंच का उपयोग करते हैं. 

#25. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑक्टोपस अपनी त्वचा का रंग 100 से भी ज्यादा बार बदल सकता है और ये मात्र  3 सेकेंड से भी कम समय में अपना रंग और आकार बदलने की क्षमता रखता है. 

#26. ऑक्टोपस अपने शिकार को चकमा देने के लिए भी अपने रंग और आकार का इस्तेमाल करते हैं. वे ऐसा तब करते हैं जब उन्हें अपने आसपास के खतरे का अंदाजा हो जाता है. वे अपनी रक्षा के लिए एक विशेष प्रकार के रसायन का उपयोग करते हैं और अपने नीले रक्त का एक बुलबुला भी छोड़ते हैं, जो पानी में मिलने पर काली स्याही के धुएं जैसा हो जाता है. यह केरोसिन (Kerosene) नामक रसायन पैदा करता है, जिससे शिकारी के आंखो मे जलन होती हैं और वे इस तरह अपना बचाव करते हैं.

#27. बड़े आकार के ऑक्टोपस शार्क की कुछ प्रजातियों को भी मार सकते हैं.

#28. आम तौर पर, ऑक्टोपस कई आकार के होते हैं, सबसे अधिक पाए जाने वाले वल्गरिस ऑक्टोपस (Vulgaris octopus) 13 से  35 इंच लंबे होते हैं और उनका वजन 4 से 9 किलोग्राम होता है.

#29. ऑक्टोपस की हर प्रजाति खतरनाक नहीं होती, लेकिन हां कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं. ब्लू-रिंगेड ऑक्टोपस (Blue-ringed Octopus) सभी ऑक्टोपस में सबसे जहरीला होता है, जिसके काटने से इंसानों की जान भी जा सकती है.

#30. वुल्फी ऑक्टोपस (Wolfi octopus) दुनिया की सबसे छोटी ऑक्टोपस प्रजाति है. इसकी लंबाई 2.5 सेमी से कम और वजन 1 ग्राम से भी कम होता है.

ऑक्टोपस के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Information About Octopus In Hindi

#31. जाइंट पैसिफिक ऑक्टोपस (Giant Pacific Octopus) दुनिया का सबसे बड़ा ऑक्टोपस है, इसकी लंबाई 16 फीट और वजन करीब 50 किलो है. यह विशालकाय ऑक्टोपस (Giant Octopus) अलास्का, ब्रिटिश कोलंबिया, जापान, रूस और अन्य ठंडे पानी वाले क्षेत्रों में पाया जाता है.

#32. मिमिक ऑक्टोपस (Mimic octopus) समुद्री सांप, स्टिंग्रे, लायनफ़िश और जेलिफ़िश सहित लगभग 15 समुद्री प्रजातियों का प्रतिरूप धारण कर सकता है.

#33. इनकी समझ की बात करें तो ये इतने बुद्धिमान होते हैं कि ये किसी भी समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं और किसी भी काम को बहुत आसानी से सीख सकते हैं.

#34. हालांकि ऑक्टोपस अकशेरुकी जिव (Invertebrate animal) हैं, लेकिन उनके पास एक अविश्वसनीय रूप से विकसित Nervous system होता है और वे विभिन्न चीजें आसानी से सीख सकते हैं. कुछ प्रयोगों से पता चला कि वे पहेलियों को हल कर सकते हैं, आकृतियों और पैटर्नों में अंतर कर सकते हैं और वे लघु और दीर्घकालिक स्मृति दोनों को विकसित कर सकते हैं.

#35. अब तक खोजा गया ऑक्टोपस का सबसे पुराना कंकाल 29.60 मिलियन साल पुराना है.

#36. साल 1957 में दक्षिणी कनाडा में एक विशालकाय ऑक्टोपस पाया गया था, जिसका वजन करीब 270 किलोग्राम था और इसकी भुजाएं पांच मीटर लंबी थीं.

#37. 1960 के दशक में पश्चिमी देशों में ऑक्टोपस रेसलिंग (Octopus wrestling) काफी लोकप्रिय थी. इस कुश्ती में एक पहलवान का पानी में मौजूद एक ऑक्टोपस से मुकाबला होता था, अगर पहलवान ऑक्टोपस को पानी से बाहर खींच लाने में कामियाब हो जाता तो उसे विजेता माना जाता था.

#38. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया देशों में ऑक्टोपस को जिंदा ही खाया जाता है.

#39. कई देशों में ऑक्टोपस की बुद्धिमत्ता के कारण बिना एनेस्थीसिया (Anesthesia) के ऑक्टोपस की सर्जरी करना गैरकानूनी है.

#40. पॉल (Octopus Paul) नामक एक ऑक्टोपस ने 2008 और 2010 के FIFA Football World Cup के सही विजेताओं को पहले ही चुन लिया था.

————————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Octopus information and interesting facts in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.