Navel facts in Hindi – नाभि जिसे सुंडी या बेली के नाम से भी जाना जाता है हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसे वास्तव में पूरे शरीर का केंद्र माना जाता है. पेट के बीच में स्थित हमारी नाभि का संबंध पूरे शरीर से होता है और यह हमारे पूरे शरीर के बीच संतुलन बनाए रखती है.
आज हम Interesting facts about navel पोस्ट में नाभि के बारे में रोचक जानकारी देने जा रहे हैं.
Amazing facts about belly buttons in Hindi – 1 to 10
#1. नाभि क्या है? नाभि एक निशान है – दरअसल, जन्म के बाद जब मां की नाल से जुड़ी बच्चे की गर्भनाल को डॉक्टरों द्वारा बांधकर अलग कर दिया जाता है, तो बच्चे के पेट पर एक निशान बन जाता है जिसे हम नाभि कहते हैं.
#2. नाभि केवल दूध पिलाने वाले स्तनधारियों में पाई जाती है, जो जानवर अंडे देते हैं उनकी नाभि नहीं होती है.
#3. नाभि का उपयोग कई रोगों के उपचार के लिए एक चिकित्सा स्थल के रूप में किया गया है. यह शरीर में मुख्य चक्रों या ऊर्जा के बिंदुओं में से एक है, जो उपचार में सहायक है.
#4. नाभि हमारे शरीर का सबसे गंदा हिस्सा है. इसमें करीब 1458 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं. ये हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि बाहरी बैक्टीरिया से हमारे शरीर की रक्षा करते हैं.
#5. नाभि की सफाई के लिए किसी भी तरह के एंटीबैक्टीरियल उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नाभि में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं जिससे बाहरी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
#6. दुनिया के 4% लोगों की नाभि बाहर निकली होती है, बाकी 96% लोगों की नाभि अंदर घुसी हुई होती है. उभरी हुई नाभि तब होती है जब डॉक्टर गर्भनाल को ठीक से बांधने में असमर्थ होते हैं.
#7. नाभि विशेषज्ञ की सहायता से ऑपरेशन के माध्यम से उभरी हुई नाभि को अंदर की ओर किया जा सकता है, इस प्रकार के ऑपरेशन को ‘Umbilicoplasty’ कहा जाता है.
#8. पुरुषों की नाभि के आसपास महिला की नाभि की तुलना में अधिक बाल होते हैं.
#9. किसी भी दो व्यक्तियों की नाभि एक जैसी नहीं हो सकती. हर व्यक्ति की नाभि अलग होती है क्योंकि हर किसी की नाभि में अलग-अलग बैक्टीरिया होते हैं.
#10. महिलाओं की नाभि को छूने या चूमने से उनमें कामोत्तेजना बढ़ जाती है, यह बहुत ही कामुक जगह होती है.
दिल (मानव हृदय) के बारे में 31+ रोचक तथ्य – Interesting Facts About Human Heart ♥ In Hindi
Interesting facts about navel in Hindi – 11 to 20
#11. नाभि को कभी भी कान, नाक की तरह न छिदवाएं क्योंकि नाभि को ठीक होने में 9 महीने लगते हैं जबकि नाक और कान का छेद केवल 6 सप्ताह में ठीक हो जाता है.
#12. नाभि खिसकने से पेट में दर्द हो सकता है और आपको दस्त भी हो सकते हैं. नाभि के ठीक स्थान पर रहना भी स्वास्थ्य का प्रतीक है. नाभि शरीर के सात बुनियादी चक्रों में से एक है.
#13. नाभि को छूने के डर को ‘Omphalophobia’ कहा जाता है.
#14. पुरुषों की नाभि में अधिक फुंसी (Fluff) पाई जाती है. जिन लोगों की नाभि बाहर की तरफ होती है उन्हें सिर्फ एक ही फायदा होता है. Graham Barker नाम के शख्स ने नाभि से सबसे ज्यादा फुंसी इकट्ठा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.
#15. 2008 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गई हॉलीवुड एक्ट्रेस Karolina Kurkovais की नाभि भी नहीं थी – हैरत में पड़ गए ना! दरअसल, जब वह बच्ची थी तो उसे एक अलग तरह का हर्निया हुआ था, जिसे सर्जरी से ठीक किया गया, जिससे उसके पेट पर नाभि की जगह सिर्फ डिंपल जैसा निशान रह गया.
#16. वैज्ञानिकों ने नाभि पर शोध करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए हैं. क्योंकि उनका मानना है कि नाभि का सही स्थान कई खेलों में लाभ देता है जैसे: नाभि नीचे है तो तैराकी में, नाभि ऊपर है तो दौड़ने में, आदि.
#17. कुछ लोगों का मानना है कि जिन लोगों की नाभि बाहर होती है वे ज्यादा भाग्यशाली होते हैं.
#18. ऐसा भी कहा जाता है कि जिन महिलाओं की नाभि ठीक बीच में होती है वे पूरी तरह से स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं.
#19. हिंदू धर्म में नाभि को पवित्र माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस धरती पर मनुष्यों की उत्पत्ति भगवान विष्णु की नाभि से हुई है.
#20. Health Tips: नाभि में सरसों का तेल लगाने से फटे होंठ ठीक हो जाते हैं और साथ ही मुलायम भी हो जाते हैं.