चंद्रमा के बारे में (50+) रोचक तथ्य – Interesting facts about the Moon

चंद्रमा के बारे में (50+) रोचक तथ्य - Interesting facts about the Moon

Interesting facts about the Moon in Hindi – सदियों से चंद्रमा का मानव इतिहास और मानव संस्कृति से गहरा संबंध रहा है. 

भारतीय संस्कृति में चंद्रमा को चंदा मामा की उपाधि दी जाती है और बच्चों को चंदा मामा की कहानियां सुनाई जाती हैं, महिलाएं चंद्रमा को देखकर अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं और हमारे पुराणों में चंद्रमा को एक देवता का दर्जा भी दिया गया है.

बचपन से ही चंद्रमा हमारे लिए आकर्षण का विषय रहा है और इससे जुड़ी कहानियां हम सुनते आ रहे हैं. लेकिन कई ऐसे तथ्य और जानकारियां हैं, जिनसे हम आज भी अनजान हैं. दरअसल चांद का इतिहास बहुत पुराना है, चांद धरती पर इंसानों की उत्पत्ति से बहुत पहले से मौजूद था.

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जो चमकीला चांद आप बचपन से देखते आ रहे हैं वो अपने आप नहीं चमकता, बल्कि सूरज की रोशनी से रोशन होता है.

ऐसे कई सवाल हैं जो हमारी जिज्ञासा को बढ़ाते हैं जैसे – चंद्रमा की उत्पत्ति कैसे हुई? चंद्रमा कैसे अस्तित्व में आया? क्या चंद्रमा का आकार वही है जो हम देखते हैं? क्या चंद्रमा पर वातावरण और पानी है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे और इसके साथ ही अन्य रोचक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

आज हम आपको चांद से जुड़ी कुछ रहस्यमयी जानकारियां Moon facts in Hindi बताएंगे, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे.

चंद्रमा के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about the Moon in Hindi (1 to 10)

#1. चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural satellite) है. पृथ्वी और थिया (मंगल ग्रह के आकार का एक तत्व) के बीच भारी टक्कर के बाद बचे हुए मलबे के अवशेषों से 4.5 अरब साल पहले चंद्रमा का निर्माण हुआ था.

#2. चंद्रमा का आकार गोल नहीं है – हमारे ग्रह के सतह से चंद्रमा पूरी तरह गोल क्षेत्र प्रतीत होता है – लेकिन यह वास्तव में अंडे के आकार का है.

#3. चंद्रमा पर तापमान दिन के दौरान अत्यधिक गर्म और रात में अत्यधिक ठंडा होता है. चंद्रमा पर दिन का तापमान 180 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है जबकि रात का तापमान -153 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

#4. चंद्रमा 2300 मील/घंटा (3700 किमी/घंटा) की औसत गति से पृथ्वी की परिक्रमा करता है.

#5. चंद्रमा को पृथ्वी की परिक्रमा करने में 27.3 दिन लगते हैं.

#6. चंद्रमा का अपना कोई प्रकाश नहीं है. यह सूर्य के प्रकाश को परावर्तित करता है. इस प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 1.3 सेकंड का समय लगता है.

#7. यदि चंद्रमा पृथ्वी से गायब हो जाता है, तो पृथ्वी पर दिन केवल छह घंटे का होगा.

#8. पृथ्वी से देखने पर सूर्य और चंद्रमा दोनों एक ही आकार के प्रतीत होते हैं. लेकिन वास्तव में चंद्रमा सूर्य से 400 गुना छोटा है. सूर्य की तुलना में पृथ्वी के 400 गुना करीब होने के कारण, चंद्रमा सूर्य के आकार के लगभग समान प्रतीत होता है.

#9. चंद्रमा का व्यास पृथ्वी के व्यास का केवल एक चौथाई है और लगभग 49 चंद्रमा पृथ्वी में समा सकते हैं.

#10. सौरमंडल के 63 उपग्रहों में चंद्रमा का आकार 5वें नंबर पर है.

चंद्रमा के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about the Moon in Hindi (11 to 20)

#11. चंद्रमा का वजन लगभग 81,00,00,00,000 (81 अरब) टन है.

#12. चंद्रमा का क्षेत्रफल लगभग अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है.

#13. चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का केवल 27 प्रतिशत है.

#14. चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी की तुलना में बहुत कम है.

#15. चंद्रमा का कम गुरुत्वाकर्षण बल और किसी भी तरह के वातावरण के न होने का मतलब है कि सौर हवा (Solar wind) और उल्कापिंडों (Meteorites) के आने का खतरा बना रहता है.

#16. चूंकि चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है, इसलिए इसका गुरुत्वाकर्षण बल कमजोर है. वास्तव में, चंद्रमा पर पृथ्वी के मुकाबले केवल 1/6 गुरुत्वाकर्षण है. इसका मतलब है कि चंद्रमा पर आपका वजन पृथ्वी की तुलना में छह गुना कम होगा. 

#17. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय चंद्रमा की सतह पर धूल का बादल (Dust cloud) मंडराता है. इसका असली कारण अभी तक पता नहीं चला है.

#18. पृथ्वी के केंद्र से चंद्रमा के केंद्र की दूरी 384,403 किलोमीटर है.

#19. चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) एक खगोलीय घटना है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं. जब पृथ्वी पर चंद्र ग्रहण होता है, तो उसी समय चंद्रमा पर सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)होता है.

#20. पूर्णचंद्र, अर्धचंद्र से 9 गुना अधिक चमकीला होता है.

चंद्रमा के बारे में अज्ञात तथ्य हिंदी में – Unknown facts about the Moon in Hindi (21 to 30)

#21. चंद्रमा हर साल पृथ्वी से 3.78 सेमी दूर होता जा रहा है और अगले 50 अरब वर्षों तक ऐसा ही होता रहेगा.

#22. पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए चन्द्रमा अपने एक भाग को ही पृथ्वी की ओर रखता है इसलिए आज तक किसी भी मनुष्य ने पृथ्वी से चन्द्रमा का दूसरा हिस्सा नहीं देखा है.

#23. पृथ्वी से चंद्रमा का केवल 59 प्रतिशत भाग ही दिखाई देता है.

#24. पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के परस्पर गुरुत्वाकर्षण बल के कारण समुद्र के पानी में ज्वार की लहरें उठती हैं.

#25. मॉन्स ह्यूजेंस (Mons Huygens) चंद्रमा की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी लंबाई करीब 4700 मीटर है.

#26. अब तक जिन उपग्रहों का घनत्व ज्ञात है उनमें चन्द्रमा दूसरा सबसे सघन उपग्रह है. सबसे पहले स्थान पर बृहस्पति का उपग्रह आयो (Io) आता है.

#27. चंद्रमा से आकाश नीला नहीं बल्कि काला दिखाई देता है, क्योंकि वहां प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है.

#28. पृथ्वी पर भूकंप (Earthquakes) की तरह चंद्रमा की सतह भी कंपन करती है, जिसे मूनक्वेक (Moonquakes) कहा जाता है. Moonquakes के आने का कारण पृथ्वी का गुरुत्वीय प्रभाव है. भूकंप कुछ ही मिनटों तक रहता है, लेकिन चंद्रमा पर Moonquakes आधे घंटे तक रह सकते हैं.

#29. चन्द्रमा पर बनने वाले इन्द्रधनुष को चन्द्र-इंद्रधनुष (Moonbows) कहते हैं. चन्द्रमा की सतह से प्रकाश के परावर्तन से Moonbows का निर्माण होता है. यह प्रकाश नग्न आंखों के लिए बहुत धुंधला होता है, इसलिए Moonbows सफेद दिखाई देते हैं.

#30. आपने चांद के फोटो में कुछ गड्ढे (Craters) तो देखे ही होंगे. ये क्रेटर चंद्रमा की सतह से टकराने वाले क्षुद्रग्रहों (Asteroids) और धूमकेतुओं (Comets) के कारण बने हैं.

#31. चंद्रमा की सतह के गड्ढो (Craters) के नाम वैज्ञानिकों, आविष्कारकों, कलाकारों या खोजकर्ताओं के नाम पर रखे जाते हैं. इसकी शुरुआत 1645 में ब्रसेल्स के इंजीनियर माइकल वैन लैंगरेन (Michael van Langren) ने की थी.

#32. टेलीस्कोप से देखा गया चंद्रमा का पहला नक्शा ब्रिटिश खगोलशास्त्री थॉमस हैरियट (Thomas Harriot) ने बनाया था.

#33. जब नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) पहली बार चंद्रमा पर उतरे थे, तब उनके पास राइट ब्रदर्स (Wright Brothers) के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था.

#34. जब नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर अपना पहला कदम रखा, तो उनके द्वारा छोड़े गए पैरों के निशान चंद्रमा की भूमि पर उभरे जो अभी भी मौजूद हैं और अगले कुछ लाखों वर्षों तक रहेंगे क्योंकि चंद्रमा पर हवा नहीं है जो इसे नष्ट कर दे.

#35. चंद्रमा पर दूसरी बार कदम बज़ एड्रियन (Buzz Adrian) ने रखा था, जो 1969 में Apollo 11 मिशन में नील आर्मस्ट्रांग के साथी थे.

#36. बज़ एड्रियन (Buzz Adrian) चंद्रमा पर पेशाब करने वाले पहले व्यक्ति थे.

#37. आखिरी बार किसी व्यक्ति द्वारा चंद्रमा का दौरा दिसंबर 1972 में NASA के Apollo 17 मिशन के दौरान किया गया था.

#38. 1972 में Apollo 17 मिशन पर चंद्रमा पर कदम रखने वाले अंतिम व्यक्ति जीन सर्नन (Gene Cernan) थे.

#39. 1969 से 1972 तक, 6 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर भेजे गए. 1972 के बाद चांद पर सिर्फ मानवरहित अंतरिक्ष यान भेजे गए हैं.

#40. अब तक सिर्फ 12 लोग ही चांद पर कदम रख पाए हैं.

चंद्रमा के बारे में रोचक जानकारी और तथ्य – Chandrama Ke Bare Mein Rochak Jankari (41 to 50) 

#41. क्या आप जानते हैं कि 1950 के दशक के दौरान अमेरिका ने चंद्रमा पर परमाणु बम (Atomic bomb) विस्फोट करने की योजना बनाई थी?

#42. जब अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड (Alan Shepard) चांद पर थे, तब उन्होंने गोल्फ की गेंद को हिट किया था जो 800 मीटर दूर तक गई थी.

#43. अगर आप अपनी Internet स्पीड से खुश नहीं हैं तो आप चांद की ओर रुख कर सकते हैं. जी हां, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए NASA ने चांद पर Wi-Fi कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई है, जिसकी 19 Mbps की स्पीड बहुत ही कमाल की है.

#44. चांद पर झंडा फहराने वाला भारत दुनिया का चौथा देश है.

#45. चांद पर पानी का होना भारत की खोज है. भारत से पहले भी कई वैज्ञानिकों का मानना था कि चांद पर पानी होगा लेकिन इसकी खोज किसी ने नहीं की थी. 

#46. अपने बैग और एक अमेरिकी ध्वज के अलावा, Apollo 11 के अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्र की सतह पर कुछ यादगार चीजें भी छोड़ी हैं.

#47. चंद्रमा पर मनुष्य द्वारा छोड़े गए 96 बैग ऐसे हैं जो मल, मूत्र और उल्टी से भरे हुए हैं.

#48. लगभग 1 लाख 81 हजार 400 किलोग्राम मानव निर्मित मलबा चंद्रमा पर पड़ा है, जिसमें 70 से अधिक अंतरिक्ष यान और दुर्घटनाग्रस्त कृत्रिम उपग्रह शामिल हैं.

#49. जब सभी अपोलो अंतरिक्ष यान चंद्रमा से वापस आए, तो वे कुल 296 चट्टान के टुकड़े लाए जिनका द्रव्यमान 382 किलोग्राम था.

#50. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके मोबाइल फोन में Apollo 11 यान के मून लैंडिंग के समय इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर से ज्यादा कंप्यूटिंग पावर है.

#51. Apollo 11 के चांद पर उतरने के समय बने मूल टेप को मिटा दिया गया था, गलती से इसका दोबारा इस्तेमाल किया गया था.

#52. अमेरिकी सरकार ने चंद्रमा पर किसी आदमी को भेजने और ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को खोजने की कोशिश में उतना ही समय और पैसा खर्च किया: 10 साल और 100 अरब डॉलर.

#53. एक अनुमान के मुताबिक अगर आप 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चांद पर जाएंगे तो वहां तक पहुंचने में आपको 135 दिन लगेंगे.

इन लेखों को पढ़ें:

तारों के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about stars in Hindi

प्रत्येक ग्रह सूर्य से कितनी दूरी पर है? (How far away from the sun is each planet?)

“interesting facts about moon in hindi” “amazing facts about moon in hindi” “europa moon of jupiter facts in hindi” “important facts of moon in hindi” “some facts of moon in hindi” “moon amazing facts in hindi” “moon interesting facts in hindi” “moon facts nasa” “moon facts for adults” “moon facts worksheet” “moon facts ks2” “moon facts 2020” “moon facts in hindi” “moon facts video” “moon facts interesting” “moon facts for kid” “full moon facts” “titan moon facts” “new moon facts” “europa moon facts” “insane moon facts” “earth sun and moon facts” “blue moon facts” “blood moon facts” “phases of the moon facts” “interesting moon facts” “moon landing facts” “moong dal nutrition facts” “moon fun facts” “moon jellyfish facts” “moon phases facts” “moong dal nutrition facts 100g” “moon landing 1969 facts” “moon titan facts” “moon europa facts” “moons of mars facts”
अगर आपको Interesting facts about the Moon in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.