Interesting facts about Monkey in Hindi – प्रत्तेक भारतवासी ने अपने पूरे जीवन काल में बंदर तो जरूर देखा होगा क्योंकि भारत में बंदर दिखाई देना एक आम बात है. यही नहीं हमारे धार्मिक संस्कृति में भी बंदर को विशेष स्थान प्राप्त है.
हम में से सभी ने बंदरों को देखकर मन बहलाया होगा, कभी ना कभी उनकी मर्कट लीलाओं पर हंसे भी होंगे, और शायद कभी-कभार उनके उत्पात की वजह से उनसे उतना ही परेशान भी हुए होंगे.
भारत में भी विभिन्न प्रजातियों के कई बंदर पाए जाते हैं. कई लोग महाबली हनुमानजी का रूप मानकर भारत के मंदिरों में बसेरा करने वाले बंदरों की पूजा भी करते हैं.
बंदर बहुत जिज्ञासु और शरारती प्रवृत्ति के जानवर होते हैं. बंदरों में एक प्राकृतिक जिज्ञासा होती है जो उन्हें नई चीजों को आजमाने के लिए प्रेरित करती है.
बंदरों में हमेशा ही सब कुछ जानने की जिज्ञासा होती है, जिससे वे कई बार मुसीबत में भी पड़ जाते हैं.
इस लेख में हम आपके सामने बंदरों के बारे में कुछ रोचक जानकारियां और तथ्य Information and facts about monkeys पेश कर रहे हैं.
बंदरों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Monkeys in Hindi (1 to 10)
#1. आज दुनिया में बंदरों की 260 से अधिक विभिन्न प्रजातियां हैं, जिनमें से अधिकांश ब्राजील में पाई जाती हैं.
#2. ज्यादातर बंदर पेड़ों पर रहते हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो सवाना या पहाड़ी इलाकों में रहती हैं.
#3. बंदर सर्वाहारी (Omnivores) होते हैं. इसका मतलब है कि वे मांस और पेड़-पौधों पर आधारित खाद्य पदार्थ खाते हैं. अधिकांश बंदर मेवा, फल, बीज और फूल खाते हैं. लेकिन कुछ बंदर पक्षी के अंडे, छोटी छिपकलियों, कीड़ों और मकड़ियों के रूप में मांस भी खाते हैं.
#4. बंदर जंगल में 40 साल तक जीवित रह सकते हैं, जिसमें बबून (Baboon) सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बंदर की प्रजाति हैं. हालांकि, प्रजातियों के आधार पर बंदरों का जीवनकाल 10 से 40 वर्ष तक होता है.
#5. चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) के मानव विकास के सिद्धांत (Theory of human evolution) के अनुसार हमारे पूर्वज बंदर थे और समय के साथ शारीरिक और मानसिक परिवर्तन हुए और बाद में हम इंसान बन गए.
#6. आमतौर पर लोगों का मानना है कि इंसानों का विकास बंदरों से हुआ है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, 25-30 करोड़ साल पहले इंसानों और बंदरों के पूर्वज एक जैसे ही थे. उस जानवर से ही इंसान और बंदर विकसित हुए हैं.
#7. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बंदरों और इंसानों का DNA 98 प्रतिशत आपस में मिलता है.
#8. बंदरों के अस्तित्व के बारे में कहा जाता है कि ये धरती पर करीब 50 लाख साल से मौजूद हैं.
#9. बंदरों को 2 भागों में बांटा गया है: जो अफ्रीका और एशिया के मूल निवासी हैं उन्हें पुरानी दुनिया के बंदर (Old World monkeys) कहा जाता है और जो मध्य और दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाए जाते हैं उन्हें नई दुनिया के बंदर (New World monkeys) कहा जाता है.
#10. बंदर अक्सर दिन में सबसे ज्यादा फुर्तीले होते हैं.
बंदरों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about Monkeys in Hindi (11 to 20)
#11. बंदर आमतौर पर दिनचर (Diurnal) होते हैं. बंदर की एकमात्र प्रजाति जो निशाचर (Nocturnal) है, वह है नाइट मंकी (Night Monkey), जिसे आउल मंकी या डोरौकोलिस (Owl Monkey or Douroucoulis) के नाम से भी जाना जाता है.
#12. नई दुनिया के बंदरों के 36 दांत होते हैं जबकि पुरानी दुनिया के बंदरों के 32 दांत होते हैं.
#13. उंगलियों के निशान वाले इंसान अकेले प्राणी नहीं हैं. बंदर के भी अपने अनूठे उंगलियों के निशान (Fingerprints) होते हैं.
#14. बंदरों की कुछ प्रजातियां अलग-अलग रंग देख सकती हैं, जबकि कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो केवल काले और सफेद रंग को ही देख सकती हैं.
#15. बंदर की सबसे बड़ी प्रजाति मैंड्रिल (Mandrill) है, जिसकी लंबाई 1 मीटर (3.3 फीट) और वजन 36 किलोग्राम (79 पाउंड) तक होता है.
#16. बंदर की सबसे छोटी प्रजाति के बंदर इतने छोटे होते हैं कि यह इंसान की हथेली पर भी आ सकते हैं. पिग्मी मार्मोसेट (Pygmy Marmoset) नाम के इस बंदर की लंबाई मात्र 4 इंच और वजन ताश के पत्तों की एक डेक यानी 100 ग्राम के बराबर होता है.
#17. हाउलर (Howler) प्रजाति के बंदर जोर से चीखने वाले जानवरों में से एक है. इसकी चीख 5 किमी दूर से खाली खेत में सुनी जा सकती है. इस बंदर के अंडकोष बहुत छोटे होते हैं और इनमें शुक्राणुओं की संख्या कम होती है.
#18. बोनोबो (Bonobo) बंदर इंसानों के सबसे करीबी जीवित रिश्तेदार है.
#19. कैपुचिन (Capuchin) प्रजाति के बंदर को सबसे बुद्धिमान बंदर माना जाता है और इसका उपयोग अक्सर प्रयोगशालाओं में किया जाता है.
#20. लंगूर (Langur) बंदर में इतनी क्षमता होती है कि अगर वह एक जगह से दूसरी जगह कूदने में असमर्थ हो जाए तो वह अपनी पूंछ के सहारे धरती पर पैर रखे बिना वापस उसी जगह आ सकता है.
बंदरों के बारे में चौंकाने वाले तथ्य हिंदी में – Surprising facts about Monkeys in Hindi (21 to 30)
#21. पातास बंदर (Patas Monkey) दुनिया की सबसे तेज बंदर प्रजाति है, जो जमीन पर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
#22. बंदर एक-दूसरे से संवाद करने के लिए तरह-तरह की आवाज़ों, चेहरे के हाव-भाव और शारीरिक गतिविधियों का इस्तेमाल करते हैं.
#23. बबून (Baboon) बंदरों की भाषा में करीब 30 तरह की आवाजें होती हैं और ये इशारों से एक-दूसरे से संवाद करते हैं.
#24. एक-दूसरे के शरीर से छोटे-छोटे जीव-जंतु और गंदगी निकालने से बंदरों के बीच प्यार और दोस्ती बढ़ती है. यह भी एक दूसरे के संपर्क में रहने का एक तरीका है.
#25. बंदर अपनी पूंछ की मदद से अपने शरीर का संतुलन बनाए रखते हैं. साथ ही, अपनी पूंछ की मदद से ये लंबे समय तक पेड़ों पर उल्टा लटकने में सक्षम होते हैं.
#26. बंदरों का आईक्यू लेवल 174 होता है, वे गिणती भी गिन सकते हैं.
#27. इंसानों के अलावा बंदर ही ऐसे जानवर हैं जो केले को छीलकर खाते हैं और शायद आपको पता न हो कि वे केले को उल्टा छीलते हैं.
#28. बंदर, मादा साथी को सेक्स के लिए लुभाने के लिए पहले अपने हाथों पर पेशाब करते हैं और फिर उसे पूरे शरीर पर मलते हैं.
#29. मनुष्यों की तरह, बंदरों को होने वाली बीमारियों में इबोला रेस्टन, बी वायरस, पीत ज्वर और क्षय शामिल हैं.
#30. कुछ बंदर इंसानों की तरह अपना खाना धोकर ही खाते हैं.
बंदरों के बारे में जानकारी हिंदी में – Bandar ke bare mein jankari hindi mein (31 to 40)
#31. एक-दूसरे को पहचानना आसान बनाने के लिए कई बंदर अपनी पूंछ पर खाने का पदार्थ रगड़ते हैं.
#32. बंदर भी जम्हाई ले सकते हैं. उनके जम्हाई लेने का मतलब है कि वे थके हुए हैं.
#33. कुछ बंदर अपने पूरे जीवन का लगभग 80% समय आराम करने में बिताते हैं.
#34. बंदर सामाजिक प्राणी हैं और हमेशा झुंड में रहना पसंद करते हैं, वे जहां भी जाते हैं, समूहों में रहते हैं, उनके झुंड में हजारों बंदर हो सकते हैं.
#35. बंदरों में भी इंसानों की तरह भावनाएं होती हैं. इंसानों की तरह बंदर भी अपने साथी की मौत का शोक मनाते हैं, किसी बात पर खुशी मनाते हैं और कभी-कभी अपना गुस्सा भी जाहिर करते हैं.
#36. मादा बंदर की गर्भधारण अवधि प्रजातियों के आधार पर 5 महीने से 8 महीने तक हो सकती है. अधिकांश मादाएं एक समय में केवल एक ही बच्चा पैदा करती.
#37. वैज्ञानिकों द्वारा कई बंदरों का उपयोग दवाओं के परीक्षण के लिए भी किया जाता है.
#38. हर साल 14 दिसंबर को विश्व बंदर दिवस (World Monkey Day) मनाया जाता है, इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में एक मजाक के रूप में हुई थी.
#39. हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म में बंदरों का अपना विशेष महत्व है और दोनों ही धर्मों में बंदरों को ईश्वरीय रूप के भाव से देखा जाता है.
#40. अंतरिक्ष में जाने वाला पहला बंदर “Albert II” था, जो 1949 में पृथ्वी से 83 मील (133 किमी) ऊपर था.
बंदरों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Random facts about Monkeys in Hindi (40+)
#41. चीन और मलेशिया में मरे हुए बंदरों के कच्चे और पके हुए दिमाग बड़े चाव से खाए जाते हैं.
#42. जापान के एक रेस्टोरेंट में बंदरों को वेटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
#43. मलेशिया और थाईलैंड में, बंदरों को नारियल के पेड़ों से नारियल तोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
#44. ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका में बंदर नहीं पाए जाते हैं.
#45. साल 2011 में पाकिस्तान में एक बंदर को भारत की सीमा पार करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था.
बंदर और वानर में क्या अंतर है? What is the difference between monkey and ape?
बंदर और वानर दोनों मनुष्य-सदृश जानवरों के समूह प्राइमेट (Primates) में विभाजित होते हैं, जिसका अर्थ है कि वे होमिनिडे (Hominidae) हैं.
बंदर और वानर दोनों प्राइमेट (Primates) हैं, लेकिन वे एक जैसे नहीं हैं.
वानर आमतौर पर बंदरों की तुलना में अधिक बुद्धिमान होते हैं, और वानरों की अधिकांश प्रजातियां अपने दैनिक जीवन में कुछ उपकरणों का भी उपयोग करती हैं.
बंदर और वानर के बीच अंतर बताने का सबसे आसान तरीका पूंछ की उपस्थिति या अनुपस्थिति है. लगभग सभी बंदरों की पूंछ होती है लेकिन वानरों की पूंछ नहीं होती है.
वानर आकार में बड़े होते हैं और उनकी छाती और कंधे चौड़े होते हैं. जबकि बंदर आकार में छोटे होते हैं, और उनकी छाती संकीर्ण होती है.
अन्य लेख पढ़ें:
बाघ के बारे में (40+) रोचक तथ्य | Interesting Facts About Tiger
हाथी के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting Facts About Elephant
खरगोशों के बारे में 70 रोचक तथ्य – Interesting facts about rabbits in Hindi
डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi